इन्दौर -दिनांक 04 अक्टूबर 2012- थाना चंदन नगर क्षेत्र में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक (पगिश्म) श्री अनिलसिंह कुशवाह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पद्गिचम) श्री राजेश कुमार सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा राजेन्द्र सिंह घुरैया के निर्देशन में चोरियों की पतारसी हेतु एक टीम गठित की गयी। पुराने चोरों तथा संदिग्धो की धरपकड की गई जिसमें अनीस काला पिता चांद खां मुसलमान (25) निवासी ई सेक्टर चंदन नगर इन्दौर 2. सोनू उर्फ इरशाद पिता नसरुद्दीन (22) निवासी ई सेक्टर चंदन नगर इन्दौर, 3 समीर उर्फ सलमान पिता नसरूद्दीन (17) निवासी ई सेक्टर चंदन नगर इन्दौर, 4. इरफान पिता अब्दुल सत्तार (17) निवासी 57 कोयला बाखल हाल कागदीपुरा इन्दौर को पकडा गया, पूछताछ पर थाना चंदन नगर क्षेत्र के नूरानी नगर, अम्मार नगर, रानी पैलेस पर चोरियॉं करना कबूल किया जिनसे चार चोरियों का एवं सोने चॉदी के जेवरात एवं अपराध में इस्तेमाल की जाने वाली चोरी की मोटरसायकल बरामद किये जा चुके हैं। तथा इनकें पास कुल 6 मोबाईल एवं 7 हाथ घडिया तथा नकली सोने चांदी के जेबरात तथा एककेमरा भी मिला हैं। जिनसे पूछताछ कर कुछ अन्य चोरियों में भी माल बरामद किया जाना हैंघ् जो माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड लिया जाकर अन्य अपराधों में भी चोरी गया मश्रुका बरामद किया जायेगा।
आरोपीगण पकडे जाने से बचने के लिये चंदन नगर क्षेत्र छोड कर खजराना तथा बडवाह में रहने लगे व वहां से चोरी की मोटरसायकल से आकर वारदात करके वापस चले जाते।
आरोपीगणों की गिरफ्तारी एवं चोरी की पतारसी तथा चोरी गया मश्रूका बरामद करने में थाने कर्मचारी सउनि एम.एस. राठौर, सउनि आर.एस. बामनिया, प्र.आर. 2676 सखाराम, प्र.आर. 2490 भोलासिंह, प्र.आर. 298 पदमसिंह, आर. 1924 संजय पटेल, आर. 661 राजभानसिंह गौतम, आर. 2308 मनीष, सैनिक 272 प्रकाद्गा की अहम भूमिका रही हैं।
आरोपीगण पकडे जाने से बचने के लिये चंदन नगर क्षेत्र छोड कर खजराना तथा बडवाह में रहने लगे व वहां से चोरी की मोटरसायकल से आकर वारदात करके वापस चले जाते।
आरोपीगणों की गिरफ्तारी एवं चोरी की पतारसी तथा चोरी गया मश्रूका बरामद करने में थाने कर्मचारी सउनि एम.एस. राठौर, सउनि आर.एस. बामनिया, प्र.आर. 2676 सखाराम, प्र.आर. 2490 भोलासिंह, प्र.आर. 298 पदमसिंह, आर. 1924 संजय पटेल, आर. 661 राजभानसिंह गौतम, आर. 2308 मनीष, सैनिक 272 प्रकाद्गा की अहम भूमिका रही हैं।