Monday, November 7, 2011

पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय इन्दौर में मानव अधिकार पर ४ दिवसीय कार्यशाला



इन्दौर -दिनांक ०७ नवम्बर २०११- पुलिस प्रशिक्षण निर्देशालय एवं N.H.R.C. (राष्टीय मानव अधिकार आयोग),दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में ,पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय इन्दौर में प्रशिक्षणरत ६३० नव आरक्षक को मानव अधिकार पर ४ दिवसीय कार्यशालाओ में अलग अलग प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण दिल्ली व मुम्बई से आए विशेषज्ञो द्वारा दिया गया राज्य प्रशिक्षण समन्वय स.पु.म. निरीक्षक श्री विनीत कपूर ने बताया कि अति. म. निर्दे. श्री राजेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार मानव अधिकार पर यह कार्यक्रम चलाया गया। इसके पश्चात राज्य के विभिन्न पुलिस प्रषिक्षण संस्थानों के प्रषिक्षक अधिकारियों का भी तीन दिवसीय T.O.T. प्रशिक्षण कार्यक्रम दिल्ली, मुम्बई के विशेषज्ञो द्वारा चलाया गया । कार्यक्रम मे डायरेक्टर निरीक्षक श्री रमेश गुलाटी थे इस कार्यक्रम मे कार्यरत विभिन्न N.G.O.  सदस्यो द्वारा भी प्रशिक्षण प्राप्त किया गया,कार्यक्रम निर्देशेक श्री गुलाठी ने बताया कि दि. ३ से ५ नवम्बर तक नव आरक्षको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया व ५ से ७ नवम्बर तक T.O.T. कार्यक्रम संचालित किया गया। मानव अधिकार व उससे जुडे सभी पक्षो पर अति महा.निर्दे.श्री राजेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार प्रशिक्षण दिया गया।  

०१ आदतन, ०८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०७ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०६ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व १२९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०७ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०६ नवम्बर २०११ को ०४ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व १२९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०७ नवम्बर २०११- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक ०६ नवम्बर २०११ को १९.१० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर सिंधी कॉलोनी इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले इंदर, पंकज, जगदीष, पंकज तथा अन्य ४ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०६ नवम्बर २०११ को १६.४५ बजे जिंसी हाट मैदान इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले संजयनगर इंदौर निवासी कमल पिता भागीरथ नाईक (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७९० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०७ नवम्बर २०११- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक ०६ नवम्बर २०११ को ११.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम काचरोड़+ इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले गुड्डू पिता रमेष (२७) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपये कीमत की ०६ लीटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०७ नवम्बर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०६ नवम्बर २०११ को २१.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुम्हारखाड़ी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले महाराणाप्रताप नगर इंदौर निवासी संतोष पिता बालीराम (२२) तथा लक्ष्मीपुरी कॉलोनी इंदौर निवासी राजेष पिता कैलाष (३१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ चाकू बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०६ नवम्बर २०११ को १९.०५ बजे स्मृति टॉकिज के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले फिरोज गांधी नगर इंदौर निवासी महेन्द्र पिता कमल प्रजापत (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०६ नवम्बर २०११ को ०९.३० बजे देपालपुर रोड़ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम रावत निवासी कैलाष पिता नाहरसिंह (४५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ फालिया बरामद किया गया।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक ०६ नवम्बर २०११ को १२.३० बजे ग्राम सात मील से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हातोद निवासी दिलीप उर्फ गब्बर पिता रामचंदर (२६) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।