इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2018-पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य
में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक
(पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05
अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 57 आरोपियो तथा
पश्चिम क्षेत्र में 56 आरोपियों, इस प्रकार कुल 113
अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
03
आदतन व 31 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 06 अगस्त 2018-इन्दौर
पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 31 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 37 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर- दिनांक 06 अगस्त 2018-इन्दौर
पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05
अगस्त 2018 को 03 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 37
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2018-पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त को 20.30 बजें, आसुतोष
स्कूल के सामनें भवानी नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत जुआं खेलतें हुए मिलें,
बखतसिंह
पिता भगवानसिंह दांगी, विक्रम पिता लेखराम दांगी, संतोष
पिता ब्रजलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 5200 रूपयें नगदी व
ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टाएक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2018-
पुलिस
थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2018 को 18.22
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर निगम की टंकी के पास इन्दौर से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 51 बियाबानी प्रेम कुमारी अस्पताल के
पीछे इंदौर निवासी बबलू पिता चैनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2018 को मुखबिर से
मिली सुचना के आधार पर चिराड मोहल्ला मुसाखेडी और खाती मोहल्ला मुसाखेडी इन्दौर से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 140/2 चिराड मोहल्ला मुसाखेडी इंदौर निवासी
रोहित उर्फ डाक्टर पिता जगदीश जाटव और 36 खाती मोहल्ला मुसाखेडी इन्दौर निवासी
नीलू पिता विजय मेहरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 47
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पीते हुए मिलें, 01 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2018-पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2018 को 23.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोहित आय अस्पताल एवं चाइल्ड केयर
सेंटर के सामनें आर एस एस मार्ग इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें,
सोमनाथ
की चाल इंदौर निवासी सजंय पिता प्रहलाद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2018-पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2018 को 18.30
बजें, डमरू उस्ताद मार्ग चौराहा के पास मस्जिद के सामनें परदेशीपुरा इन्दौर
से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, एम 310 जनता क्वाटर
इंदौर निवासी सौरभ पिता राम गौत्रे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2018 को 0.50
बजें, मेघदुत नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
287/9 मेघदुत नगर इंदौर निवासी होकम पिता प्रेमनारायण चंद्रवंशीको पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2018 को मुखबिर से
मिली सुचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, 250/2 मालविय नगर इंदौर निवासी सन्नी पिता
रमेश चौहान और 556 भागीरथपुरा इन्दौर निवासी मयुर शकंर यादव और 19/1
नंदानगर इन्दौर निवासी राजा पिता देवप्रकाश श्रीवास्तव को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2018 को 21.15
बजें, अपना होटल के सामनें सरवटें बस स्टेंड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, मालवा मिल अनाज मंडी परदेशीपुरा म न 217
परदेशीपुरा इंदौर निवासी अंजनी उर्फ चिंटु कुमार शुक्ला को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2018 को 13.40
बजें, अग्रेजी शराब दुकान के पास राजवाडा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, 71 साउथ तोडा पेट्रोल पंप के पीछें इंदौर निवासी
शाकिर पिता शब्बीर अंसारी को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2018 को 20.55
बजें, तेजाजी नगर अंग्रेजी कलाली के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, 46 सी सुभाष नगर परदेशीपुरा इंदौर निवासी प्रथमेश
उर्फ भोलू पिता महेश शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
08
आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 06 अगस्त 2018-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 07 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 23 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर- दिनांक 06 अगस्त 2018-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्रद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05
अगस्त 2018 को 07 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 23
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2018-पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त को 16.30 बजें, जूना
रिसाला गणेश मंदिर का ओटला से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत जुआं खेलतें हुए मिलें,
धर्मेंद्र
पिता कन्हैय्यालाल, दिलीप पिता मथुरालाल राठौर, योगेश
पिता लालजी सुनहरे, भगवानदास पिता कैलाश मोहविया, दीपक
पिता सीताराम रील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 770
रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त को 14.40 बजें, आरोंपी
नफीस के घर के सामनें ग्राम हसनाबाद से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत जुआं खेलतें
हुए मिलें, धर्मेद्र पिता बृजलाल पाटीदार, दिलीप
पिता मथुरालाल राठौर, नसीफ पिता माशुक अली, जाकीर पिता हसन
अली, नाहरूउर्फ हारून अली पिता शाबीर अली, वसीम पिता हसीम
खां, दिनेश पिता सिद्धनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4290
रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।