Monday, August 6, 2018

ऑटो रिक्शा में महिला के दो लाख रूपयें कीमत के सोने के आभूषणों के छूटे हुए पर्स को, पुलिस थाना एमजी रोड़ की त्वरित कार्यवाही से, चंद घंटों में वापस करवाया




इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2018- पुलिस थाना एमजी रोड़ पर आज दिनांक 06.08.18 को प्रातः 9 बजे फरियादिया कविता निवासी स्नहेलतागंज इन्दौर ने सूचना दी कि, वह आज सुबह बस से मूसाखेड़ी चौराहे पर उतरकर, एक ऑटो रिक्शा लेकर अपने घर स्नेहलतागंज आई थी, जल्दी में मैने अपना पूरा सामान ऑटो से उतार कर घर में चली गयी थी। मैने घर पर आकर देखा तो मेरा पर्स नहीं था, बाद में याद आया कि पर्स तो ऑटो रिक्शा में ही छूट गया है। इस पर मैने घर से नीचे आकर देखा तो वह ऑटो रिक्श जा चुका था। फरियादिया ने बतया कि उसके पर्स में सोने की रकमें- एक सोने की चेन, दो सोने की चूड़िया, तीन जोड़ कान की बालियां, एक जोड़ लटकन, एक हाय व एक पेंडल सहित सभी सोने के जेवरात करीब 2 लाख रूपयें के है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी एमजी रोड़ श्री राजेन्द्र कुमार चतुर्वेदी द्वारा टीम गठित कर उक्त ऑटों का पता लगाने के निर्देश दिये गये।
                उक्त निर्देश पर टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगें कैमरो के फुटेज आदि प्राप्त किये गये, जिसमें ऑटो रिक्शा का फुटैज मिला, जिसके अंदर ऑटो पर मात्र पीछे एक ऐड का पोस्ट लगा दिखा तथा नीचे अंग्रेजी में देवा लिखा था। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत करके करीब डेढ़ सौ ऑटो वालों से पूछताछ की गयी तो, एक ऑटो वाले से जानकारी मिलीं कि इस तरह का ऑटो सोनू निवासी शांति नगर इन्दौर वाला चलाता है। इस पर टीम द्वारा शांति नगर पहुंचकर सोनू को तलाशा तो पता चला कि वह सवारी लेकर सांवेर गया है। सोनू का मोबाइल नम्बर पता कर उससे पूछताछ की गयी तो उसने इस संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की। फिर उसे थाने बुलाकर ऑटो की तलाशी ली गयी तो उसमें सीट के पीछे एक कत्थई कलर का पर्स मिला, जिसको खोलकर देखने पर उसमें उक्त सोने की रकम रखी मिलीं। फरिदयादिया कविता को बुलाकर उक्त सोने की रकमें वाला पर्स उसे दिया गया तो वह बहुत खुश हुई और इन्दौर पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रंशसा करते हुए, उसने बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया। पुलिस थाना एमजी रोड़ की टीम द्वारा 8 घंटे की कड़ी मेहनत व त्वरित कार्यवाही कर, महिला के उक्त सोने के जेवरातोंको बरामद करने में सफलता प्राप्त की। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आर. 480 जवाहर सिंह, आर. 2454 सुरेश तथा आर. 3026 प्रताप की अहम भूमिका रही।




सहकर्मी महिला कर्मचारी को ब्लैकमेल कर परेशान करने वाला, प्रायवेट कंपनी का मॉलिक, व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) की गिरफ्त में


·        
·        ऑफिस से काम छोड़ा तो दे रहा था, जान से मारने की धमकी।

इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरितनिराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
                पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा कार्यालय में आकर एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि, मै थाना तुकोगंज क्षेत्र में एक फायनेंनद्गिायल सर्विस ऑफिस में काम करती हूॅ। मेरे साथ ही ऑफिस मे काम करने वाले राहुल अग्रवाल जो मेरे ऑफिस के मालिक है, शाम के समय अक्सर मुझे ब्लैकमेल कर ऑफिस मे रोककर मुझे शारिरिक व मानसिक रूप से परेशान करता था। मैने ऑफिस से काम छोड दिया तो मेरे नंबर पर कॉल कर रहा है व ऑफिस आने के लिए दबाव बना रहा है। ऑफिस नही जाने पर मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर टीम व्ही केयर फॉर यू क्राईम ब्रॉच जिला इंदौर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक राहुल गोयल पिता कैलाद्गाचंद्र गोयल उम्र 35 साल निवासी 73 शुभम पैलेस कालोनी इंदौर को पकड कर अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस थाना तुकोगंज के सुपूर्द किया गया है।
अनावेदक राहुल गोयल ने पूछताछ मे बताया कि मै स्मार्ट वीजन फायनेंशियल कंपनी का ऑनर हॅू। मै यह कार्य 13 साल से कर रहा हूॅ। मुझे ऑफिस मे लोग राहुल अग्रवाल के नाम से जानते है। आवेदिका 04 माह से मेरे ऑफिस मे मैनेजमेंट का काम कर रही है। मेरे ऑफिस मे आवेदिका के अलावा 06 अन्य महिला भी काम करती है। आवेदिका दिनांक 07.07.18 को मैने आवेदिका को ऑफिस मे देर तक रूकने हेतु कहा था। इसी बात को लेकर मेरे द्वारा आवेदिका के साथ मारपीट की गई थी । उसके बाद से आवेदिका कार्यालय नही आ रही थी तो मै उसके घर पर लेने हेतु गया था।



शादीशुदा महिला को कॉल व मैसेज कर परेशान करने वाला, मनचला पड़ौसी, व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) की गिरफ्त में


·      
·        महिला का नम्बर प्राप्त कर, अन्य नम्बर से अज्ञात व्यक्ति बनकर कर रहा था परेशान।

इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा कार्यालय में आकर एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि मेरे मोबाईल पर अज्ञात व्यक्ति लगभग 10 दिनो से अनावश्यक कॉल व मैसेज कर परेशान कर रहा है। उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर मिलने के लिए दबाव बना रहा है साथ ही काल कर धमकी दे रहाहै कि अगर मिलने नही आई तो वह मेरे घर आ जाएगा और मुझे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर टीम व्ही केयर फॉर यू क्राईम ब्रॉच जिला इंदौर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक दिलीप वर्मा पिता शिवपाल वर्मा उम्र 31 साल निवासी 67 नई जीवन की फेल इंदौर को पकड कर अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस थाना परदेशीपुरा के सुपूर्द किया गया है।
अनावेदक दिलीप ने पूछताछ मे बताया कि मै चोइथराम मंडी मे हम्माली का काम करता हू। आवेदिका मेरे घर के पास ही रहती है। मुझे आवेदिका का नंबर मिला था जिसके बाद मेरे द्वारा कॉल व मैसेज किये गये थे। मेरे द्वारा मेरे मित्र का मोबाईल मांगकर आवेदिका को कॉल कर मिलने के लिए बोला था। मै अक्सर आवेदिका को मोहल्ले मे आते जाते देखता था।




पिताजी का परिचित ही अनावश्यक कॉल आदि से कर रहा था, पुत्री को परेशान, व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) की कार्यवाही में धराया · कोचिंग के समय पीछा कर, मिलने के लिए बना रहा था दबाव


·      इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
        पुलिस थाना खुडै़ल क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा कार्यालय में आकर एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि मै सी.एस की तैयारी कर रही हूॅ। मेरा पूर्व परिचित विशाल सोनी जिसे मै 02 साल से जानती है। विद्गााल मेरे पिताजी की दुकान पर आता रहता था, वही पर मेरी मुलाकात विद्गााल से हुई थी। जून 2018 से विशाल मेरे मोबाईल पर काल कर परेशान कर रहा है। मुझसे बात करने के लिए दबाव बना रहा है। मैने विद्गााल का फोन उठाना बंद कर दिया तो विशाल मेरा कोचिंग के समय पीछा करने लगा। मुझे अपने साथ चलने के लिए दबाव बना रहा है। विशाल द्वारा बार बार काल कर मुझ पर बात करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर टीम व्ही केयर फॉर यू क्राईम ब्रॉच जिला इंदौर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक विशाल सोनी पिता रामपूजन सोनी उम्र 32 साल निवासी ग्राम पोस्ट दतोदा तह. महू जिला इंदौर को पकड कर अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस थाना खुडै़ल के सुपूर्द किया गया है।
अनावेदक विशाल ने पूछताछ मे बताया कि मै रेलीगेयर हेल्थ इंशयोरेंस कंपनी मे जॉब करता हू। मेरे पिताजी कपडा व्यापारी है। पूर्व मे मै कृषि दर्शन ऑफिस मे जॉब करता था वही पर मेरी पहचान आवेदिका के पिता से हुई थी। मै उसी दौरान उनके घर पर भी गया था, तब मैने आवेदिका का नंबर ले लिया था। आवेदिका इंदौर मे कोचिंग जाती है। मैने आवेदिका को कई बार काल किया वह मेरा फोन नही उठा रही थी तो मै उसके कोचिंग के बाहर मिलने गया था।












आपराधिक गतिविधिया संचालित करने वाले कुख्यात बदमाश करण पिता भग्गू भगवान पर की गयी रासुका की कार्यवाही ।



इन्दौर- दिनांक 06 अगस्त 2018- शहर मे अपराध नियत्रंण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र मे अपराधिक गतिविधियों मे संचालित करनें वाले गुंडे बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण रखने हेतु सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना  एरोड्रम द्वारा बदमाश करण पिता भग्गू उर्फ भगवान वाकोडे निवासी पंचशील नगर इंदौर के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गयी है।
आरोपी करण पिता भगवान क्षेत्र का कुखयात बदमाश है, जो लम्बे समय से लगातार अपारधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। बदमाश करण के विरूद्ध मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, डराना, धमकाना लूट करना, अवैध शराब बैचना, अवैध हथियार रखना, अड़ीबाजी कर वसूली करना तथा हत्या जैसे विभिन्न प्रकार के कुल एक दर्जन से अधिक अपराध पुलिस थाना एरोड्रम पर पंजीबद्ध है। पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा बदमाश करण के विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने के उपरांत भी इसके आपराधीक कृत्यों में कोई कमी नही आई है। इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्‌देश्य से नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेष नारायम तिवारी के नेतृत्व में प्रभारी थाना प्रभारी एरोड्रम व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी करण को रासुका के तहत केन्द्रीय जेल परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में आरोपी करण पिता भग्गू उर्फ भगवान वाकोडे को पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल जा रहा है।
       उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार, उनि. विजेन्द्र शर्मा, आर. कृष्ण कुमार पटेल, आर. दीनदयाल शर्मा, आर. पवन पाण्डेय, आर. अरविन्द सिंह तोमर एवं थाना राजेन्द्र नगर के आर. अनामत अली, विलियम सिंह कीसराहनीय भूमिका रही।




दो सूदखोर पुलिस थाना गाँधी नगर द्वारा गिरफ्तार, सूदखोरों से स्टाम्प व चेक भी किये जप्त



इन्दौर- दिनांक 06 अगस्त 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा शहर मे अवैध रूप से सूदखोरी करने वाले व इनमे संलिप्त लोगो के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गाँधी नगर श्री अखिलेश रैनवाल द्वारा थाना प्रभारी गाँधी नगर सुश्री नीता देअरवाल व उनकी टीम को क्षेत्र अवैधानिक गतिविधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दियें गयें।
            इसी कड़ी में पुलिस थाना गांधीनगर पर दिनांक 05.08.18 को फरियादिया शारद पति प्रकाश निवासी, पंचायत क्षेत्र गांधीनगर इन्दौर ने थाना उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पत्र देकर बताया कि फरियादिया शारदा ने  4 साल पहले सावन परमार से 1 लाख रुपये ब्याज पर लिये थे है, उसनें पैसा लेने के लिये सावन परमार को एक कोरे चेक व एक स्टाम्प दिये थे। जिसका ब्याज सुदखोरी के 1,50,000 रुपये दे चुके है। दिनांक 03.08.18 को सावन परमार व राहुल परमार दोनों आकर गाली गुप्ता करनें लगें और धमकी देने लगें कि तुम्हारें पति को मार डालेगें और लडकियों को उठवा देगें फिर आज सुबह करीब 10 बजे सावन परमार व राहुल परमार दोनों मेरे घर पर आये और घर में घुसकर मां बहन की अश्लील गाली गलोज देने लगे है। मैंने बोली कि मेरे पति घर पर नही है तो दोनों बोले की मेरे पैसे ब्याज सहित 2,10,000 हो गये है। पैसे दे देना नही तो तेरे आदमी को रोड पर मार डालेगें नही तो तेरा घर खाली करवा देगें और  मेरी लडकी आरती को सावन ने हाथापाई कर दो थप्पड मार दिया हमारी इलाज में सारा पैसा लग चुका है और मेरी हालत इतनी खराब है कि मैं इनका पैसा चुका नही सकती हूँ हमारी हालत पैसे देने की नही है और सावन परमार  और उसका भाई राहुल परमार दोनों 3 प्रतिशत ब्याज के अलावा 5 प्रतिशत का ब्याज मांग रहे है, हम लोग इन दोनों से काफी परेशान हो चुके है। उक्त शिकायती आवेदन पत्र पर से पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा अपराध धारा 452,294,323,504,34 भादवि एवं मध्यप्रदेश  ऋणियो का संरक्षण अधिनियम का पाया जाने से अपराध पंजीबध्द किया जाकर  विवेचना मे लिये गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान तत्परता पूर्वक कार्यवाही करतें हुए आरोपी 1. सावन परमार पिता बबुलाल परमार, 2. राहुल परमार पिता बाबुलाल परमार नि. पंचायत क्षेत्र गांधीनगर को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधीनगर सुश्री नीता देअरवाल, प्रआर सुभाष, आर इंदर, आर सुनिल पाल की अहम भूमिका रही।




▪सिमरोल क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना विजय नगर की गिरफ्त में।


मृतक की पत्नी से अपने भाई की शादी करवानें के लिए किया था, दोस्त का कत्ल
आरोपी के कब्जें से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल जप्त।

इन्दौर- दिनांक 06 अगस्त 2018- पुलिस थाना विजयनगर पर दिनांक 24.06.18 को फरियादिया किरण पति राहुल कुमार ने अपने पति की गुमशुदगी यह कहते हुये दर्ज कराई थी कि उसका पति राहुल पिता अनिल कुमार उम्र 21 साल निवासी ग्राम इसोटा थाना करछाना जिला इलाहाबाद उ प्र हाल मुकाम राज नगर बडी भमौरी इन्दौर जो दिनांक 13.06.18 को गया था वापस नही आया इस रिपोर्ट पर पुलिस थाना विजयनगर पर गुमशुदगी क्र. 57/18 कायम कर राहुल की तलाश की जा रही थी। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा गुमशुदगी के प्रकरणों में, गुमशुदा व्यक्ति की तलाश कर शीघ्र ही प्रकरणो का निराकरण करनें के निर्दशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री शैलेन्द्र चौहान के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक विजनगर श्री जयंत राठौर  के नेतृत्व  मे थाना प्रभारी विजय नगर की एक पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया। 
            उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना विजय नगर के बीट भमौरी क्षैत्र में तैनात आर 3409 अनिल जयसवाल व आर 2386 प्रदीप तोमर को मुखबिर के माध्यम सें सूचना प्राप्त हुई कि शराब के नशे में दीपक पिता अनिल ठाकुर उम्र 23 साल निवासी 537/9 रामनगर विजयनगर इंदौर अपने किसी दोस्त को यह बता रहा था कि उसने और उसके भाई दिनेश ने मिलकर इंदौर बड़वाह रोड पर किसी को मारा था, जिसकी जानकारी अभी किसी को नही है। उक्त सुचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना की पुष्टि की गई और दीपक को थाने पर बुलाया गया, पुछताछ करनें पर वह पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा। किन्तु जब उससे मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ की गई तो वह टूट गया। विस्तृत पूछताछ में दीपक ने घटना के संबंध में विस्तृत रुप से बताया कि वह एक कोरियर कंपनी में काम करता है।  उसके ऊपर करीब 75 हजार रुपये का कर्ज था और वह इस कर्ज को चुका नही पा रहा था इसी दौरान इसके मामा का लडका दिनेश पिता बहादुर सिंह राजपूत उम्र 32 साल निवासी ग्राम इटाया मण्डी भमौरा जिला सागर मण्डी भमौरा बीना से इंदौर आया था जिसकी शादी नही हुई थी। दीपक और दिनेश ने मिलकर शादी कराने वाली कई एजेन्सियो से मुलाकात की जिसमें एजेन्सी वालो ने पचास साठ हजार रुपये का खर्चा बताया था। इसी दौरान इलाहाबाद से नई नई शादी करके राहूल पिता अनिल कुमार अपनी पत्नी किरण के साथ इलाहाबाद से हाल ही में दीपक के मकान के पास रहने आया था उसे काम की तलाश थी। दीपक से उसकी दोस्ती हो गई थी। राहुल अपने मकान का किराया नही दे पा रहा था तो दीपक ने अपने दोस्त का घर राहुल और उसकी पत्नी को दिलवा दिया और इस अहसान के बदले मै एक योजना बनाने लगा। उसने अपने ममेरे भाई दिनेश से कहा की तुम मुझे पचास हजार रुपये दो तो में तुम्हारी शादी किरण से करवा दूँगा।
आरोपी दीपक ठाकुर ने बताया कि योजना के तहत राहुल को उसकी नौकरी का झाँसा देकर ओंकारेश्वर मंदिर दर्शन करवाने अपने बजाज मोटर साईकिल जिसका नम्बर एमपी 09/एलएम 6040 से दिनांक 13.06.18 को दिनेश को साथ लेकर गया।ओंकारेश्वर मंदिर मे दर्शन कर शाम को आते समय रास्ते में शराब की दुकान से बियर खरीदी नमकीन वगैरह लिया। वापसी में बीच जंगल में गाडी रोककर सडक से करीब 200 मीटर की दूरी पर जंगल में बैठकर दीपक, दिनेश और मृतक राहुल ने शराब पी और जब राहुल नशे में हो गया तो योजनाबद्ध तरीके से प्लास्टिक की थैली जिसमें नमकीन बगैरह लाये थे। उसी प्लास्टिक की पन्नी को दिनेश ने हाथ में पहना और पीछे से राहुल को पटक कर उसका गला दबाने लगा जब राहुल थोडा बेहोश जैसा हुआ तो बीयर की खाली बोतल से दीपक और दिनेश ने उसके सिर पर कई वार किये और फिर पहचान छिपाने के लिये दोनो ने उसके सिर पर पत्थर मारकर राहुल की हत्या कर दी और मोटर साईकिल से घर आ गये।
दोनों ने घर आकर किरण को बता दिया कि राहुल की नौकरी लग गई है। वो कुछ दिन बाद वापस आयेगा। फिर दिनेश ने किरण से शादी करने का प्रयास किया लेकिन वह नही मानी तब कुछ दिन बाद दिनेश और दीपक बीना चले गये। बीना में नौकरी का प्रयास किया किन्तु नौकरी नही लगी, तब दीपक वापस इंदौर आ गया और दिनेश वही गाँव मे खेती करने लगा। पुलिस टीम द्वारा आरोपी दीपक ठाकुर के द्वारा बताये गये अन्य आरोपी दिनेश राजपूत की तलाश मे वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार एक टीम भेजकर मण्डी बमौरा सागर गई। आरोपी दिनेश राजपूत अपने गृह निवास ग्राम इटाईया मण्डी भमौरा थाना बीना सागर में अपने घर पर छुपा हुआ मिला जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़कर पूछताछ की गई जिसमें घटना का विवरण इस प्रकार सामने आया। 
       उक्त आरोपियों से पूछताछ पर अंधे कत्ल का पर्दाफाश हुआं जिसमें पुलिस थाना सिमरोल क्षेत्रांतर्गत दिनांक 19.06.18 को इंदौर खण्डवा मार्ग पर स्थित जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी जिसकी शिनाखती नही हो पाई थी। मृतक के सिर पर चोटो के निशान थे। घटना स्थल पर शव के पास एक चश्मा और खून आलूदा कुछ पत्थर भी पुलिस को मिले थे। इस संबंध में पुलिस थाना सिमरोल में अप क्र. 251/18 धारा 302 भादवि का अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही थी। मृतक की शिनाखतगी के काफी प्रयास किये गये थे किन्तु उसकी पहचान सुनिश्चित नही हो पायी थी और पुलिस अंधेकत्ल की विवेचना कर रही थी। इस प्रकरण का खुलासा करने में पुलिस थाना विजय नगर की टीम को सफलता प्राप्त हुई और दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार किया जाकर इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल जब्त की गई है।
      उक्त अंधे कत्ल व गुमशुदगी का पर्दाफाश करनें मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर श्री सुधीर अरजरिया, सउनि अशोक पटेल, आर 3409 अनिल, आर 2386 प्रदीप, आर 795 सुरेश मिश्राआर 1688 सत्येन्द्र सिंह व आर 292 मनोज नायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उक्त  सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर द्वारा 20 हजार रुपये के इनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 113 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 57 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 56 आरोपियों, इस प्रकार कुल 113 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

03 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 06 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 37 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 06 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 अगस्त 2018 को 03 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 37 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त को 20.30 बजें, आसुतोष स्कूल के सामनें भवानी नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत जुआं खेलतें हुए मिलें, बखतसिंह पिता भगवानसिंह दांगी, विक्रम पिता लेखराम दांगी, संतोष पिता ब्रजलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 5200 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टाएक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2018- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2018 को 18.22 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर निगम की टंकी के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 51 बियाबानी प्रेम कुमारी अस्पताल के पीछे इंदौर निवासी बबलू पिता चैनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2018 को मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर चिराड मोहल्ला मुसाखेडी और खाती मोहल्ला मुसाखेडी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 140/2 चिराड मोहल्ला मुसाखेडी इंदौर निवासी रोहित उर्फ डाक्टर पिता जगदीश जाटव और 36 खाती मोहल्ला मुसाखेडी इन्दौर निवासी नीलू पिता विजय मेहरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 47 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, 01 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2018 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोहित आय अस्पताल एवं चाइल्ड केयर सेंटर के सामनें आर एस एस मार्ग इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, सोमनाथ की चाल इंदौर निवासी सजंय पिता प्रहलाद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2018-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2018 को 18.30 बजें, डमरू उस्ताद मार्ग चौराहा के पास मस्जिद के सामनें परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, एम 310 जनता क्वाटर इंदौर निवासी सौरभ पिता राम गौत्रे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2018 को 0.50 बजें, मेघदुत नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 287/9 मेघदुत नगर इंदौर निवासी होकम पिता प्रेमनारायण चंद्रवंशीको पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2018 को मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 250/2 मालविय नगर इंदौर निवासी सन्नी पिता रमेश चौहान और 556 भागीरथपुरा इन्दौर निवासी मयुर शकंर यादव और 19/1 नंदानगर इन्दौर निवासी राजा पिता देवप्रकाश श्रीवास्तव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2018 को 21.15 बजें, अपना होटल के सामनें सरवटें बस स्टेंड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मालवा मिल अनाज मंडी परदेशीपुरा म न 217 परदेशीपुरा इंदौर निवासी अंजनी उर्फ चिंटु कुमार शुक्ला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2018 को 13.40 बजें, अग्रेजी शराब दुकान के पास राजवाडा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 71 साउथ तोडा पेट्रोल पंप के पीछें इंदौर निवासी शाकिर पिता शब्बीर अंसारी को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2018 को 20.55 बजें, तेजाजी नगर अंग्रेजी कलाली के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 46 सी सुभाष नगर परदेशीपुरा इंदौर निवासी प्रथमेश उर्फ भोलू पिता महेश शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

08 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 06 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 23 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 06 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्रद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 अगस्त 2018 को 07 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 23 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2018-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त को 16.30 बजें, जूना रिसाला गणेश मंदिर का ओटला से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत जुआं खेलतें हुए मिलें, धर्मेंद्र पिता कन्हैय्यालाल, दिलीप पिता मथुरालाल राठौर, योगेश पिता लालजी सुनहरे, भगवानदास पिता कैलाश मोहविया, दीपक पिता सीताराम रील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 770 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त को 14.40 बजें, आरोंपी नफीस के घर के सामनें ग्राम हसनाबाद से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत जुआं खेलतें हुए मिलें, धर्मेद्र पिता बृजलाल पाटीदार, दिलीप पिता मथुरालाल राठौर, नसीफ पिता माशुक अली, जाकीर पिता हसन अली, नाहरूउर्फ हारून अली पिता शाबीर अली, वसीम पिता हसीम खां, दिनेश पिता सिद्धनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4290 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।