Tuesday, July 30, 2019

· इन्दौर शहर में मोटर साईकिल से मोबाईल स्नैचिंग करने वाले 03 आरोपी क्राईम ब्रांच, इन्दौर की गिरफ्त में।



·        आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साईकिल, 05 मोबाईल व 01 धारदार चाकू बरामद।
·        ऊबर ईट्‌स, जोमेटो, स्विगी व डोमिनोज पिज्जा कम्पनी से फूड सप्लाय करने वाली कम्पनियों के कर्मचारियों को बनाते थे निशाना ।
·        आरोपीगण नशे की लत को पूरा करने के लिये करते थे वारदातें।

इन्दौर - दिनांक 30 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र व्दारा शहर में मोबाईल चोरी व मोबाईल स्नेचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने तथा ऐसी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे आरोपियों की पतासाजी कर उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे।
           
मोबाईल स्नैचिंग करने वाले आरोपियों की पतासाजी के दौरान क्राईमब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कुछ लोग दो पहिया वाहन से नये नये मोबाईल लेकर बेचने के लिये घूम रहे है जो कि आये दिन नये मोबाईल फोन बेचने के लिये ग्राहक की तलाद्गा करते हैं। सूचना पर कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम ने 01. रूपेन्द्र पिता श्यामलाल ठाकुर उम्र-19 वर्ष निवासी 100/1 सुभाषनगर, परदेशीपुरा इन्दौर, 02. लक्की उर्फ लोकेश पिता महेश मिमरोड उम्र 18 वर्ष निवासी बिचोली मर्दाना हनुमान मंदिर के पास इन्दौर तथा 03. लक्की पिता नरेश श्रीवास उम्र-18 वर्ष निवासी 138 कारसदेव नगर परदेशीपुरा, इन्दौर को संदेह के आधार पर पतासाजी कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 02 मोटर सायकल सहित, 05 मोबाईल फोन व 01 धारदार चाकू बरामद हुआ।
आरोपियों से मोबाईल स्नैचिंग के संबंध में पूछताछ करने पर वह पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयत्न करने लगे किंतु आरोपियों से बरामद मोबाईल फोन के बिल भी उनके पास नहीं होना पाये गये बाद उन्होंनें अपना जुर्म कबूलते हुये पुलिस टीम को बताया कि उपरोक्त मोबाईल उन्होंनें राहगीरों से झपट्‌टा मारकर छीने है। आरोपियों नेबताया कि वे देर रात्रि में विभिन्न फूड डिलीवरी करने वाले कंपनी के डिलीवरी बॉय को निशाना बनाते थे जिनके पास निश्चित रूप से एण्ड्रायड फोन होता था तथा डिलीवरी के दौरान मिली नगदी राशि भी वे लूट लेते थे।
आरोपियों ने बताया कि उन्होंनें दिनांक 24.07.2019 की अर्धरात्रि में ऊबर कम्पनी में फूड सप्लाय करने वाले युवक से चाकू दिखाकर मोबाईल छीन लिया था जिसके संबंध में तस्दीक करने पर थाना-एम.जी. रोड में अपराध क्रमांक-321/2019 धारा-386 भा.द.वि. का पंजीबद्ध होना ज्ञात हुआ है। उपरोक्त प्रकरण में फरियादी का नाम आकाश पिता कैलाश जमरे निवासी श्रीराम नगर है।
आरोपियों ने थाना-पलासिया के अपराध क्रमांक-341/19 धारा- 379 भा.द.वि. के अपराध में दिनांक 24.07.2019 की अर्धरात्री में पिज्जा डिलेवरी बॉय का काम करने वाले फरियादी गबरू पिता लालसिंह अलावा निवासी श्रीनगर एक्सटेंशन, इन्दौर से मोबाईल छीनना भी स्वीकार किया है।
             आरोपियों ने पूछतांछ में बताया कि आरोपी रूपेन्द्र पिता श्यामलाल कक्षा-10वी तक, आरोपी लक्की उर्फ लोकेश पिता महेश कक्षा-10 वीं तक तथा आरोपी लक्की पिता नरेश कक्षा-09 वीं तक पढा है। उक्त तीनों आरोपियों ने यह भी बताया कि वह ब्राउन शुगर, तथा विदेशी शराब पीने के आदि हैं व नशे की लत को पूरा करने के लिये चोरी व मोबाईल लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।
            आरोपीगण होंडा शाईन, व टी.वी.एस. अपाचे, गाड़ी से रात में ऊबर ईट्‌स, जोमेटो, स्विगी व डोमिनोज पिज्जा कम्पनी से फूड्‌ सप्लाय करने वाली कम्पनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को निशाना बना कर मोबाईल छीनने की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपीगणों से घटनाओं में प्रयुक्त वाहन क्रमांक MP-09/VR-3808 व टी.वी.एस. अपाचे MP-09/ND-3324  को जप्त किया गया है ।
            आरोपियों से बरामद अन्य मोबाईल फोन कहां से लूटे गये है इस संबंध में पूछताछ कर तस्दीक की जा रही है जिसमें अन्य वारदातों के खुलासा होने की संभावना है।







· मोबाईल की आईएमईआई बदल कर देश की आंतरिक सुरक्षा को चुनौती देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना हीरा नगर की गिरफ्त में।



·        चार आरोपियों से 192 मोबाईल जप्त।
·        आरोपी महज 200-300 रूपये के लियें कर देते है आईएमईआई नंबर परिवर्तित।
·        दिल्ली, बम्बई सहित अन्य बडे शहरों से भी चोरी हुये, लूट हुये, गुम हुये मोबाईल आते है गैंग के पास।
·        गैंग का मास्टर माइंड है पुणे से पढा हुआ सॉफ्टवेयर इन्जीनियर।

इन्दौर- दिनांक 30 जुलाई 2019- शहर में अपराधों पर नियत्रंण के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देश पर चलाई जा रही मुहिम में पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-3 डॉ प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा पंकज दीक्षित के नेतृत्व में थाना प्रभारी हीरानगर श्री राजीव भदौरिया और उनकी टीम को अत्यधिक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। देश की सायबर सुरक्षा को चुनौती देने वाले एक ऐसे अपराधी गैंग का पर्दाफाश किया गया जो मोबाईल फोन का मुखय पहचान कोड आईएमईआई नंबर बदलकर बडे स्तर पर फ्रार्ड कर रहा था। येगैंग मात्र 200 रूपये में किसी भी मोबाईल का आईएमईआई नंबर बदलकर मोबाईल की पहचान ही परिवर्तित कर देता है। जिससे सायबर सुरक्षा को बडा खतरा उत्पन्न होता है।

गिरफ्तार आरोपी-
1.जितेन्द्र पिता मनीश्वर राजपूत उम्र 28 साल नि0 रीवा हाल मरीमाता।
2.राजू पिता कप्तान सिंह सेंगर नि0 भिंड हाल गौरीनगर।
3.संजय पिता अक्षय लाल पटेल नि0 रीवा हाल राजाराम नगर।
4.भरत वासवानी।
           
           
प्रकरण में शहर के विभिन्न दुकानदार व मोबाईल रिपेयर आदि करने वाले आरोपियों को भी नामजद लिया गया है। जो कि लगातार इस प्रकार की गतिविधियों को बढावा दे रहे है। इनके द्वारा विभिन्न माध्यमों से चोरी गये, लूटे गये एवं गुम हुये मोबाईल देश के विभिन्न शहरों आदि से लाकर आईएमईआई नंबर बदलवाने का बडा षडयंत्र किया जा रहा है।
1.अमित पिता कैलाश जोधानी।
2.मोहित उर्फ टिंकू पिता राजेंद्र जोधानी।
3.कमल राजदेव पिता हीरालाल राजदेव।
4.कपिल कालरा पिता गोपालदास कालरा।
5.कपिल किंगरानी पिता मनोहर।
6.कमल।
7.भरत आसवानी पिता मोहनलाल।
8.गिरीश आसवानी पिता मोहनलाल।
9.दिनेश बजरानी पिता विवेक।
10.भरत बजरानी पिता विवेक।
11.विक्की उर्फ विनोद झा पिता जगदीच्च।
12.विजय उर्फ गुड्‌डन पिता गोपाल।
13.विशाल उर्फ विष्णु पिता गोपाल।
14.राहुल वेसवानी पिता शोभराज।

            गैंग का मास्टर माइंड जितेंद्र पेशे से सॉफ्टवेयर इन्जीनियर है तथा मोबाईल सॉफ्टवेयर का जानकार है। उक्त के द्वारा मोबाईल रिपेरिंग के दौरान सॉफ्टवेयर खुलने पर मोबाईल का आईएमईआई नंबर परिवर्तित कर सकने की जानकारी मुखय रूप से तब प्राप्त हुई जब कोई चायनीज मोबाईल को चुराने के दौरान उसकी आईएमईआई करप्ट हो गयी तो उक्त ने फीड करके आईएमईआई जनरेट की तब से उसने यह कार्य शुरू किया तथा विभिन्न मोबाईल शॉप दुकानदारों की मदद से बडी संखया में आईएमईआई परिवर्तित होने आने लगे। उक्त कार्य लगभग 02 साल से करना बताया है साथ ही राजू और संजय विभिन्न शॉप से मोबाईल लाते और उनकी आईएमईआई बदलकर रूपये प्राप्त कर लेते। इस प्रकार उक्त गैंग के द्वारा लगभग 4 से 5 हजार मोबाईल की आईएमईआई बदलने का अनुमान ज्ञात हुआ है। एक अन्य आरोपी भरत वासवानी मोबाईल व्यापारी होकर मोबाईल उपलब्ध कराने का कार्य करता था।

जप्त सामग्री-
1.मोबाईल फोन विभिन्न कंपनियों के 192
2.विभिन्नसॉफ्टवेयर ऑपन करने का डोंगल।
3.कम्प्यूटर, सीपीयू।
           
            उक्त सराहनीय कार्य के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर महोदय द्वारा टीम को नगद 20 हजार रूपये ईनाम दिया गया है।





खेलते खेलते लापता हुए 5 मासूम बच्चे, पुलिस की सक्रियता से सकुशल परिजनों को मिले



इंदौर- 30 जुलाई 2019-  पुलिस थाना द्वारकापुरी पर कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को रात्रि करीब 10:00 बजे डायल हंड्रेड पर मिसिंग चाइल्ड का इवेंट प्राप्त हुआजिस पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारकापुरी द्वारा कॉलर के मोबाइल पर बात की गई, तो पता चला की ऋषि पैलेस से 5 बच्चे जो बाहर खेल रहे थे, कहीं चले गए हैं जिन्हें शाम 5:00 बजे से जोड़ा जा रहा है पांचों बच्चों की उम्र 10 वर्ष से 13 वर्ष के बीच है। 
5 बच्चों के एक साथ घूमने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया व जिले के समस्त थाना पर 5 बच्चे  घूमने के संबंध में कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रसारण कराया गया तत्पश्चात थाने पर उपलब्ध बल की अलग अलग टीम तैयार कर अलग-अलग दिशाओं में बच्चों की पता रस्सी हेतु रवाना किया गया स्वयं थाना प्रभारी व सीएसपी भी मौके पर पहुंचे तथा बच्चों को अंतिम बार खेलते हुए जिस स्थान पर देखा गया था, उसके आसपास पतारसी की जा रही थी। इसी दौरान उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार की टीम को उक्त पांचों बच्चे फूटी कोठी से रंजीत हनुमान मंदिर के बीच रास्ते में आते देखें तब उनि नरेंद्र कुमार द्वारा बच्चों को तत्काल सुरक्षा में लेकर अवगत कराया गया और उन्हें थाने लेकर आए तथा बच्चों को सही सलामत उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया साथ ही हिदायत दी गई कि, मासूम बच्चों को इस तरह  अकेला ना छोड़ें और उनका ध्यान भी रखें। 
        इस तरह द्वारकापुरी पुलिस की सक्रियता एवं तत्परता पूर्ण कार्रवाई से 5 मासूम बच्चे उनके परिजनों को सही सलामत प्राप्त हुए।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 213 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 30 जुलाई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 213 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

80 आदतन व 44 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 80 आदतन व 44 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 गैर जमानती, 49 गिरफ्तारी एवं 144 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को 12 गैर जमानती, 49 गिरफ्तारी एवं 144 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को 20.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर याकुब का मकान के सामनें वारसी कम्पाउंड खजराना से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, याकु पिता छोटे खां मंसुरी, मेहबुब पिता मो खान, खान कादरी पिता फकीर मों, शफी पिता काले खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 11600 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को 21.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आमवाला रोड गली चदंन नगर इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, रसीद पिता दीन मो, नौशाद पिता खुर्शीद, साजिद पिता सलीम, अमजद पिता शब्बीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6890रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 14 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, जम्मु कश्मीर ढाबा न्यु लोहां मंडी निवासी संकार सिंह पिता ओंकार सिंह और मुकेश पिता दयाराम चौहान और पंजाबी ढाबा देवास नाका निवासी राजु पिता किशोरराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को 13.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वाल्मिकी नगर गेट के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 510 भागीरथपुरा इंदौर निवासी रोहित पिता राजु नायक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जाटव मोहल्ला के पास खाली मैदानग्राम मोराद खंडवा रोड से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम मोराद खंडवा रोड इंदौंर निवासी लखन पिता सीताराम परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को 20.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चांदनी चौक रंगवासा राऊ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, चांदनी चौक रंगवासा राऊ इंदौर निवासी सोमरबाई पति भूरेलाल जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल बाग झाडियों के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 32 केशरबाग रोड इंदौर निवासी नितीन पिता राजाराम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1320 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ईश्वर पितारामप्यारें, नत्थुलाल पिता ओमकार, राजू पिता रोहित मंडलोई, विशाल उर्फ खुन्नर पिता रामचदंर कौशल, राधेश्याम पिता शकंरलाल अंजना, रूपसिंह पिता सिद्धनाथ सिंह, रघुवीर पिता दादुराम चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खवाजा मस्जिद के सामनें अशरफ नगर खजराना अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 19 सी इशरफ नगर खजराना निवासी मोहसीन पिता सईद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को 21.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदा नगर गोल स्कुल ग्राउंड परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 29/1 नंदा नगर पाटनीपुरा चौराहा के पास निवासी चंद्रशेखर पिता शिवपाल श्रीवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त कियागया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को 15.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुंड के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 49 भगतसिंह नगर निवासी अशोक पिता बच्चुलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजार नगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को 12.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के गली न 1 भील कालोनी मुसाखेडी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 501/1 भील कालोनी मुसाखेडी निवासी संगम पिता सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हवा बंगला देशी कलाली के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, आकाश नगर निवासी गोटु पिता जोतसिंह सिकलीगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिला, 01आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2019 को 21.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भुसामंडी रोड सुलभ काम्पलेक्स के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 273 कृष्णबाग कालोनी निवासी मो तौहिद उर्फ बल्ला पिता अनवर अली शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।