इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2020-पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन
में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2020 के सुबह से आज
दिनांक 30 जुलाई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी
व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी
कार्यवाही करते हुए कुल 106 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
49
आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29
जुलाई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 49
आदतन एंव 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110,
151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती व 01 गिरफ्तार वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जुलाई 2020 को 05
गैर जमानती, व 01 गिरफ्तार वारण्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे ,न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भील बडोली चाय की दुकान के पास और स्कूल के पास
किराना दुकान के पास भील बडोली गौतमपुरा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत
का जुआं खेलतें हुए मिलें,, विष्णु कलौता, शंकर कलौता,
नारायण
कलौता, दशरथ कलौता सालगराम कलौता रामकिशन कलौता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 4800 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित,
15 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2020 को 0.0
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मानवता नगर गेट के पास बंसत चाय की दुकान
के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम
नरवाली थाना टांडा जिला धार निवासी नगर सिंह
को पकडा गया। पुलिस द्वारा सनके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की
60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2020 कांे 19.15
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बायपास रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, बडौदिया
खान निवासी युवराज पिता अजय सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2020 को 3.0
बजंे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोरल चैकी के पास खण्डवा सें अवैध रूप से
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रितेश पिता भवर, शैलेन्द्र पिता
कैलाश मसानिया, कैलाश पिता गुलाब सिंह जाधव , आमीन
पिता अमीर सिध्दकी मुसलमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 135
लीटर और एक कार 09 एचडी 6177 अवैध शराब जप्त
की गई।
पुलिस
थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर वाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी पायल पति संजु और तारा
बाई पति राहुल चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200
रुपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2020 को 22.25
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भैरो बाबा मंदिर के पास छोटी कुम्हारखाडी
इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1192 संजय टाकिज के
पास निवासी मुकेश धाकड़ और 13/1 छत्रीपुरा इंदौर निवासी विनोद चैहान
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 50,000 रूपयें कीमत की90
लीटर व 10 पेटी और एक कार मारुति स्विफट डिजायर एमपी 09 सी एन 2006 अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर बावडी हठिले हनुमान मंदिर के पास और साउथ गाडराखंेडी के
पास सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 28/4 कुसुम बाई का
किरायंे का मकान जूनारिसाला इंदौर निवासी राजेश और 85/3 साउथ गाडराखेडी
इंदौर निवासी अरुणसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2840
रुपयें कीमत की 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2020 को 20.0
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अभियुक्त जयवन्तसिंग के मकान के पास ग्राम
काकरिया र्बोिर्डयां इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जयवन्तसिंग
चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रुप्यें कीमत
की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना सांवेेर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2020 को14.40
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गा्रम नागपुर आम रोड सांवेर इन्दौर से अवैध
रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, घटिया उज्जैन निवासी महेन्द्र पिता
अन्तरसिंह सोंलकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2020 को 0.0
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गा्रम लिंबोदीगारी इन्दौर से अवैध रूप से
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, लिम्बौंदी गारी निवासी धमेन्द्र को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार
सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गंत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध
हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, विजय पाण्डे ,ऋषि रोकडे,
राजू
सरकार , सतीश मीणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे स अवैध हथियार जप्त
किये गयो।
पुलिस
थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास बायपास संर्विस रोड और चाय के दुकान
के पास जीआरपी चैराहा बिचैली हप्सी रोड
इंदौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 505 बालदा कालोनी
महू नाका इंदौर निवासी आयुष पिपले और 6/1 वाल्दा कालोनी निखिल त्रिवेदी को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी हैं।