Thursday, July 30, 2020

· नकली नोट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त में।

·        आरोपी से एक लाख 91 हजार रूपये मूल्य के 2000 रू. एवं 500 रू. के 139 नकली नोट  बरामद।

 

·        आरोपी को बाजार में नकली नोट चलाते हुए, अवैध देशी पिस्टल के साथ किया पुलिस ने गिरफ्तार

 

इंदौर- दिनांक 30 जुलाई 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध नियंत्रण हेतु अवैधानिक गतिविधियों एवं धोखाधड़ी तथा नकली नोट चलाने वाले गैंग के प्रति सजग रहते हुए कार्यवाही करने के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।

 

                इसी अनुक्रम में पुलिस थाना आजाद नगर थाना प्रभारी श्री मनीष डावर को क्षेत्र में नकली नोट चलाने वाले गिरोह के सम्बंध में सूचना प्राप्त हो रही थी। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री शशिकान्त कनकने एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री आलोक शर्मा द्वारा गिरोह की पतारसी व गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी आजाद नगर एवं टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। 

 

                पुलिस थाना आजाद नगर की टीम द्वारा नकली नोट चलाने वाले गिरोह पर नजर रखने हेतु इनके संचालन के स्थल व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, पेट्रोल पंप आदि के साथ क्षेत्र के बड़े भुगतान आदि पर भी नजर रखी गयी। टीम को दिनाक 29.07.20 करीबन 20.00 बजे मुखबिर ने सूचना दिया कि नेमावर रोड इन्डियन आईल पेट्रोल पम्प के सामने एक व्यक्ति नकली नोट ठेले वालो को देकर चलाने का प्रयास कर रहा है। जैसे ही सूचना प्राप्त हुई टीम ने वहां पहुचकर तत्काल आरोपी को पकड़ा, जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 2000 रुपये व 500 के 139 नकली नोट बरामद किये जिनकी कीमत एक लाख 91 हजार रूपये है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम लाखन पिता स्व.बगदीराम चैहान उम्र 23 साल नि . ग्राम डेहटा तेहसील बडनगर जिला उज्जैन हाल मुकाम रामनगर पालदा रिलायन्स पेट्रोल पम्प के पास इन्दौर बताया। पुलिस को आरोपी लाखन के पास से एक देशी पिस्टल भी मिली, जिसे जप्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अब तक 1,91,000 रूपये मूल्य के 2000500 के 139 नोट व प्रिंटर सहित एक देशी लोहे की पिस्टल बरामद कर अप.क्र 377/20 धारा 489 (क) (ग) (घ) भादवि 25 आर्मस् एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

                आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह नकली नोट छाप कर लोगों को कमीशन पर देता था, वह नकली नोट देता था और उनसे बदले में असली रुपए ले लेता था। आरोपी ने किन-किन लोगों को नकली नोट दिए हैं इस संबंध में तथा उसके अन्य साथियों  व प्रकरण के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

                उक्त कार्यवायी मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर निरी . मनीष डावर उप.निरी . व्ही.एस. धुर्वे , आरक्षक 3051 लखन गुप्ता , आरक्षक 3560 भेरुसिह आरक्षक 02 पुनीत चैबे , आरक्षक 3486 अमित तिवारी व टीम के अन्य सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।



इंदौर पुलिस की प्रभावी व सख्त कार्यवाही से फर्जी एंडवाइजरी कंम्पनियों में मचा हड़कंप


इंदौर - दिनांक 30 जुलाई 2020- चिटफंड, मल्टी लेवल मार्केटिंग, तथा अनाधिकृत रूप से चलने वाली इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी कम्पनियों, साथ विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर लोगों से पूँजी जमा कराकर धोखाधड़ी करने वाली एडवाइजरी कम्पनियों के विरूद्ध पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में क्राईम ब्रांच एवं इंदौर पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, जिसके कारण जहां फर्जी एंडवाइजरी कंम्पनियों में हड़कंप मच गया है वहीं इन कंपनियों में पैसा लगाने वाले लोगों में इंदौर पुलिस की कार्यवाही के प्रति एक विश्वास भी जगा है।

 

·         मध्य प्रदेश राज्य ही नही भारत के कई राज्यो से जैसे कलकता, मुम्बई, झारखंण्ड एंव अन्य राज्यो के लोगो के साथ धोखाधडी करनी वाली एडवाइजरी कंम्पनियो के खिलाफ हमे निरंतर e-mail, whatsapp, फोन काॅल पर शिकायते प्राप्त हो रही है।

 

·         एक और ये भी सूचना प्राप्त हो रही है, कि जो एडवाइजरी कंम्पनिया लोगो के सााथ धोखाधडी करती थी वो आज निवेशको को खुद काॅल कर उनका पूरा पैसा वापिस कर रही है।

 

·         जिससे लोगो के मन मे पुलिस के प्रति विश्वास जागा है और ठगी एंव धोखाधडी करने वाली कंम्पनियो के संचालको के मन मे भय का महौल बना हुआ है।

 

·         जिससे काफी हद तक निवेश के नाम पर दुगने से चार गुने तक लाभ का लालच देकर की जा रही ठगी एंव धोखाधडी पर अंकुश लगा है।

 

·         सैेबी रजिस्ट्र गैर सैबी रजिस्ट्र कंम्पनियो के खिलाफ लगातार शिकायते प्राप्त हो रही है।

 

·         आम जन मानस के साथ धोखाधडी करने वाली एडवाजरी कंम्पनियो एंव संस्था के संचालको को विल्कुल भी वख्शा नही जाएगा ओर उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यावाही जारी रहेगी ।

 

·         मीडिया के माध्याम से हमे ऐसे कई दलाल लोगो के बारे मे सूचना मिल रही है, जो एडवाइजरी कंम्पनियो से सांठगाॅठ कर पैसे ऐठ रहे है। एैसे लोगोे पर भी हमारी पैनी नजर बनी हुई हैं।

 

·         उनके के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यावाही की जावेगी।

 

·         जो कंम्पनी सैबी के निर्धारित नियम के अनुसार चल रही है, ऐसी कंम्पनी के संचालक भी किसी भी प्रकार के दलाल के झांसे मे ना आये। ऐसी कंम्पनी निर्धारित नियमो के अनुसार चलती रहेगी ।

 

·         अभी तक हमे करीब 100 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर जाॅच की जा रही है। 

 

·         किसी भी प्रकार की एडवाईजरी से संबंधित ठगी एवं धोखाधड़ी की गोपनीय सूचना नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राच इंदौर श्री राजेश दण्डोतिया को हेल्पलाईन नम्बर 7049124445 एवं कार्यालय में उपस्थित होकर भी दर्ज करा सकते हैं।


जीवन में कार्य के संतुलन एवं तनाव प्रबंधन को लेकर किया गया वेबिनार के माध्यम से एक प्रशिक्षण का आयोजन


इंदौर - दिनांक 30 जुलाई 2020- वर्तमान की भागम-भाग की जिंदगी में हम सभी को घर और कार्यक्षेत्र पर अलग-अलग जिम्मेदारियों, जरूरतों और दबावों के बीच संघर्ष करना पड़ता है। कभी-कभी ये जरूरतें, दबाव और जिम्मेदारियाँ बहुत अधिक लगती हैं और बहुत अधिक जटिल होती हैं जो हमें चिंता और तनाव देती हैं। यही कारण है कि हम तनाव महसूस करते हैं। लंबे समय तक तनाव हमारे शरीर के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है।

                पुलिस विभाग की चुनौतीपूर्ण ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं अपने व परिवार के लिये समय नहीं निकाल पाने तथा सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन के दबाव के कारण, कई बार पुलिसकर्मी भी तनावग्रस्त हो जाते है। इसी के निदान हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में, गुरु दक्षिणा समूह के सहयोग से, इंदौर पुलिस के लिये तनाव के कारणों को समझने और उसे प्रबंधित करने के मनोवैज्ञानिक तरीकों के प्रशिक्षण के लिये एक बेविनार का आयोजन आज दिनांक 30.07.20 को गूगल मीट पर किया गया।

 

    इस बेविनार मे गुरु दक्षिणा समूह (देअविवि के मनौविज्ञान विभाग के पूर्व प्रशिक्षक) मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता श्रीमती बतुल सैफी जी व उनकी टीम द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया। इस वेबिनार में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा सहित अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी एवं इन्दौर पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारीगण सम्मिलित हुए। इस दौरान प्रशिक्षको ने अपने कार्यस्थल एवं अपने पारिवारिक व सामाजिक जीवन में समय प्रबंधन के महत्व को ध्यान में रखते हुए कार्य करने के लिये विभिन्न टिप्स दिये गये साथ ही कभी किसी बात पर तनाव हो भी जाये तो उससे कैसे अपने आप को बाहर निकाले इसके मनोवैज्ञानिक तरीके भी समझाए गये।

                उक्त वेबिनार के माध्यम से पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा उक्त महत्वपूर्ण एवं उपयोगी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये गुरू दक्षिणा समूह का धन्यवाद दिया गया साथ ही उनके द्वारा तनाव प्रबंधन हेतु दिये गये टिप्स व जानकारी को अपने जीवन में अमल में लाने का प्रयास करेगंे ये सभी साथियों से कहा। इस अवसर पर अति.पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा सभी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, गुरु दक्षिणा समूह मनोवैज्ञानिकों का समूह है और इंदौर पुलिस का सौभाग्य है कि हमे इनसे जुड़ने का मौका मिला है। उन्होने सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों से कहा कि आप सभी को यदि किसी प्रकार का तनाव हो या कोई ऐसी समस्या हो कि जिसके बारें में आप समझ नहीं पा रहे, कोई निर्णय नहीं ले पा रहे तो उसमें आप गुरू दक्षिणा समूह से कभी भी मदद ले सकते है।

                बेविनार का संचालन गुरु दक्षिणा समूह से श्रीमती वाणी झांसीवाले एवं समन्वय श्री गोविंद नारायण शर्मा जी द्वारा किया गया।






◆ जॉब सर्च करने के दौरान, पीड़ितों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले 29 आरोपियों के विरुद्ध क्राइम ब्रांच इंदौर ने किया अपराध पंजीबद्ध।

·        Shine.com, Naukri.com जैसे वेबसाइट पर जॉब तलाशने के दौरान विभिन्न प्रलोभन देकर ठगे 43 लाख रुपये।

·        स्वयं को अधिकारी कर्मचारी अथवा कंसल्टेंसी कम्पनी का कर्मी बताते हुए पहले प्राप्त करते resume और दस्तावेज, बाद विभिन्न शुल्कों के नाम पर पैसे जमा कराकर लगाते लोगों को चूना।

·         दिल्ली, 0प्र0, बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, उड़ीसा, व म0प्र0 आदि जगहों के रहने वाले हैं आरोपीगणों।

·        भादवि तथा आई0टी0 एक्ट की धाराओं के तहत किया अपराध पंजीबद्व।

 

इंदौर- दिनांक 30 जुलाई 2020- पुलिस उपमहानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र  द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर प्रलोभन देकर लोगों के साथ अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों की पहचान कर उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देषों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री राजेश दण्डोतिया द्वारा ऑनलाईन ठगी की शिकायतों की जांच हेतु विशेष टामों का गठन किया गया है जिसमें रोजाना विभिन्न माध्यमों से शिकायतें प्राप्त होती हैं। इस प्रकार प्राप्त शिकायतों का प्रभावी पर्यवेक्षण कर अपुअ अपराध द्वारा क्राईम ब्रांच थाने में ठगी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण कायम कराया गया है जिसका विवरण निम्नानुसार है।

            प्रायः यह देखने मे आ रहा है कि ठगी करने वाले लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रयोजन कर, लुभावने प्रलोभन देकर षड्यंत्रपूर्वक लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की जा रही है जिसमें रोजाना अनेकों शिकायतें क्राइम ब्रान्च इंदौर में फ्रॉड से सम्बंधित प्राप्त होती है। इसी अनुक्रम में ऑनलाइन जॉब सर्च करते समय  Naukri.com , shine.com जैसी विभिन्न वेबसाइट के माध्यम से अथवा फोन कॉल, मैसेज और विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को जॉब उपलब्ध कराने के नाम पर कुछ अंतर्राज्यीय सक्रिय गिरोहों द्वारा ठगी का शिकार बनाया जाता है।

           आवेदकगणों 01. तपन कुमार, 02. रंजू राठौर  03- धर्मेन्द्र लोखंडे, 04- मोनिका खिलरानी, 05- आरती राव, 06- सुमित रायपुरीया 07- दीपक पवार, 08- रजनीश कुमार,  09-ललन शर्मा के साथ जॉब के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर उनके द्वारा शिकायतें दर्ज कराई गईं थीं, जिसमें प्राप्त शिकायतों की जाँच क्राइम ब्रांच में पदस्थ अधिकारियों द्वारा की गईं, जाँच के दौरान पाया गया कि विभिन्न मोबाईल सिम धारक, खाता धारक, ऑनलाइन ट्रांसेक्शन के मोबाइल वैलेट धारक/उपयोगकर्ताओं द्वारा जॉब दिलवाने का झांसा देते हुये स्वयं को नौकरी डॉट कॉम, शाईन डॉट कॉम आदि नौकरी प्रदाता कंपनी का कर्मचारी/प्रतिनिधि बताते हुए  आवेदको को विभिन्न नियमो का हवाला देकर पहले रिज्यूम ऑनलाईन माध्यम से प्राप्त किये गये बाद आवेदकगणों से सम्पर्क कर जॉब दिलाने का विश्वास दिलाकर आवेदक से विभिन्न प्रकार के शुल्क जैसे रजिस्ट्रेशन, ऑनलाईन इंटरव्यू, फाइल चार्ज, accommodation charges आदि के नाम पर विभिन्न बैक खातो एवं ईं-वॉलेटो में राशि जमा करवाकर आवेदकों के साथ 43 लाख रूपये से अधिक राशि की ठगी कारित की गई है।

           धोखाधड़ीपूर्वक विभिन्न खातो में जिन व्यक्तियों द्वारा अवैध लाभ अर्जित करते हुए आवेदकों के साथ सदोष आर्थिक ठगी की है ऐसे 29 आरोपियों, के विरुद्ध क्राइम ब्रान्च इंदौर थाने में अपराध क्रमांक 08/20 धारा 419, 420, 120-बी भादवी 43, 66 आई टी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

            आरोपीगण, मानसकुंज नई दिल्ली, आगापुर उ0प्र0, बुलंदषहर उ0प्र0, अमेठी उ0प्र0, नोएडा उ0प्र0, बहलोलपुर उ0प्र0, ठाकराबांका मेंदनीपुर बंगाल, मलकागंल दिल्ली, धावोली सूरत गुजरात, थाणें महाराष्ट्र, बेगुसराय बिहार, महता पाला उड़ीसा, मुरादाबाद उ0प्र0, नयागांव बानमोर मुरैना,मैनपुरी उ0प्र0 आदि जगहों के रहने वाले हैं जिनके विरूद्ध तकनीकी साक्ष्यों एवं जांच में आये तथ्यों के आधार पर प्रकरण दर्ज किये गये हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

 

आरोपियों द्वारा ठगी कारित करने का तरीका वारदात : -

 

समाचार पत्रोंइंटरनेट, बेबसाईटस पर नौकरी हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित करते हैं।

 

नौकरी के लिये संपर्क अथवा बेबसाईटस विजिट करने वाले आवेदकों से सामान्य जानकारी का प्रोफार्मा भरवाते हैं।

 

मोबाईल नम्बर प्राप्त कर उन्हें लुभावने प्रलोभन देकर नौकरी प्रदाय करने का झांसा देते हैं।

 

आरोपीगण स्वयं को नौकरी प्रदाता कंपनी का प्रतिनिधि, कर्मचारी आदि बताकर लोगों को भरोसे में लेते हैं।

 

ऑनलाईन रिज्यूम तथा दस्तावेज प्राप्त करते  हैं।

 

नौकरी में चयनित होने का झूठा वादा कर उनसे तमाम शुल्कों के नाम पर पैसों की मांग करते हैं।

 

ऑनलाईन पैसे ट्रांसफर करवाकर, लोगों से धोखाधड़ी करते है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 106 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 

 

इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2020 के सुबह से आज दिनांक 30 जुलाई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 106 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

 

49 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 49 आदतन एंव 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती व 01 गिरफ्तार वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जुलाई 2020 को 05 गैर जमानती, 01 गिरफ्तार वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे ,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुएं/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भील बडोली चाय की दुकान के पास और स्कूल के पास किराना दुकान के पास भील बडोली गौतमपुरा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,, विष्णु कलौता, शंकर कलौता, नारायण कलौता, दशरथ कलौता सालगराम कलौता रामकिशन कलौता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4800 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

अवैध शराब सहित, 15 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मानवता नगर गेट के पास बंसत चाय की दुकान के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम नरवाली थाना टांडा जिला धार निवासी नगर सिंह  को पकडा गया। पुलिस द्वारा सनके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2020 कांे 19.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बायपास रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,  बडौदिया खान निवासी युवराज पिता अजय सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2020 को 3.0 बजंे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोरल चैकी के पास खण्डवा सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रितेश पिता भवर, शैलेन्द्र पिता कैलाश मसानिया, कैलाश पिता गुलाब सिंह जाधव , आमीन पिता अमीर सिध्दकी मुसलमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 135 लीटर और एक कार 09 एचडी 6177 अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी पायल पति संजु और तारा बाई पति राहुल चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रुपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2020 को 22.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भैरो बाबा मंदिर के पास छोटी कुम्हारखाडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1192 संजय टाकिज के पास निवासी मुकेश धाकड़ और 13/1 छत्रीपुरा इंदौर निवासी विनोद चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 50,000 रूपयें कीमत की90 लीटर व 10 पेटी और एक कार मारुति स्विफट डिजायर एमपी 09 सी एन 2006  अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बावडी हठिले हनुमान मंदिर के पास और साउथ गाडराखंेडी के पास सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 28/4 कुसुम बाई का किरायंे का मकान जूनारिसाला इंदौर निवासी राजेश और 85/3 साउथ गाडराखेडी इंदौर निवासी अरुणसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2840 रुपयें कीमत की 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2020 को 20.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अभियुक्त जयवन्तसिंग के मकान के पास ग्राम काकरिया र्बोिर्डयां इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जयवन्तसिंग चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रुप्यें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना सांवेेर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2020 को14.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गा्रम नागपुर आम रोड सांवेर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, घटिया उज्जैन निवासी महेन्द्र पिता अन्तरसिंह सोंलकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गा्रम लिंबोदीगारी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, लिम्बौंदी गारी निवासी धमेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

               पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गंत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, विजय पाण्डे ,ऋषि रोकडे, राजू सरकार , सतीश मीणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे स अवैध हथियार जप्त किये गयो।

                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास बायपास संर्विस रोड और चाय के दुकान के पास  जीआरपी चैराहा बिचैली हप्सी रोड इंदौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 505 बालदा कालोनी महू नाका इंदौर निवासी आयुष पिपले और 6/1 वाल्दा कालोनी निखिल त्रिवेदी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया।

 

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।