Friday, April 20, 2018

तीन शातिर नकबजन पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से चोरी किया हुआ मश्रुका कुल किमती 50,000/- रूपये का माल बरामद।

इंदौर -दिनांक 20 अप्रेल 2018- शहर में अपराध नियंत्रण हेतु , शहर में चोरी नकबजनी की वारदातो पर अंकुश लगाने व आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा  दिये गये है! उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के एस तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करते हुए  पुलिस थाना चंदन नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर खेडापति हनुमान मंदिर के सामनें ईट भट्टा मैदान से एक व्यक्ति छोटू उर्फ सिकदंर पिता रमजान शाह निवासी सहयोग नगर इंदौर को चाकू सहित पकड़ा! जिससे पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक 16.04.2018 को अपने साथी फरदीन खान एवं इमरान खान के साथ मिलकर ग्रीन पार्क कालोनी में स्थित एक सुने मकान में नकबजनी कर दो सोने की अगुठी व दो जोड पाईजेब कुल किमती 50,000 रूपये का मश्रुका चोरी करना बताया। जिस संबंध में थाने पर चोरी की कायमी का अवलोकन करते कोई प्रकरण पंजीबध्द होना नही पाया गया। इस पर आरोपी छोटू उर्फ सिकंदर को साथ ले जाकर मकान की तस्दीक की तब जाकर फरियादी मोहम्मद साहीर पिता मिनहाजुद्दीन निवासी ग्रीन पार्क कालोनी इंदौर को घर में चोरी होने का पता चला इसके बाद फरियादी द्वारा थाने पर नकबजनी की रिपोर्ट की गयी जिसमें पुलिस द्वारा आरोपियों 1. छोटू उर्फ सिकदंर पिता रमजान शाह निवासी सहयोग नगर इंदौर 2. फरदीन खान पिता फिरोज खान निवासी गीता नगर ईट भट्टा इंदौर 3. इमरान खान पिता नूरमोहम्मद निवासी सहयोह नगर इंदौर को गिरफ्तार कर आरोपियों से चोरी किया हुआ जेबर कुल किमती 50,000रूपये का बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
    उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, सउनि. विनोद कुमार गोड़,  प्रआर. राकेश सिंह, आर. विनोद शर्मा, संजीव शर्मा, जोगेश , अभिषेक  की सराहनीय भूमिका रही।

नशीली दवाईयों के तस्कर गिरोह का एक और आरोपी पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में,



इन्दौर- दिनांक 20 अप्रेल 2019- शहर में अवैध मादक प्रदार्थो एवं नशीले प्रदार्थो की तस्करी करने वालें आरोपियों पर नकेल कसने व आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के एस तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा पूर्व में नशीली दवाईयों सहित तस्करों को बडी संखया में पकडा था जिनसे पूछताछ में अन्य तस्करों की जानकारी मिली थी। पुलिस थाना चदंन नगर पुलिस टीम द्वारा अभी तक कुल 6 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के पंजीबध्द कर कुल 12 आरोपियो को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अल्प्राझोलम टेबलेट्‌स बरामद की गयी है। इसी दिशा में कार्यवाही के दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचनाप्राप्त हुई कि सहयोग नगर ईटभट्टे के पास सिरपुर में बबलू रघुवंशी नाम का व्यक्ति अपने पास नशीली दवाईया लेकर किसी को डिलेवरी देने के लिये आने वाला है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी दौलत सिंह उर्फ बबलू रघुवंशी पिता इमरत रघुवंशी निवासी व्यक्टेश विहार कालोनी एरोड्रम इंदौर को मुखबिर के बताये स्थान से पकड़ा गया। एवं आरोपी के कब्जे से 825 नशीली गोलिया बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि.हरिसिंह सनोडिया सउनि. घनश्याम मिश्रा, प्रआर राकेश सिंह, विनोद शर्मा, संजीव शर्मा, की सराहनीय भूमिका रही।



ज्वैलरी शॉप का ताला तोड़ नकबजनी करने वाली गैंग के चार सदस्य क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में। दिन में दुकानो की रैकी कर रात मे देते थें वारदातो को अंजाम, जिन दुकानों पर सेंटर लाक नही होता था उन्हे बनाते थे निशाना गिरोह मे एक महिला भी है शामिल, रात में पुलिस ना रोके इसलिये रखते थे महिला को गिरोह में।



इन्दौर- दिनांक 20 अप्रेल 2019- शहर मे नकबजनी एवं चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाने व ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राँच इंदौर के समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि कुछ लोग चांदी के जेवरात बेचने के लिये एरोड्रम थाना क्षेत्र मे घूम रहेहैं। सूचना की तस्दीक कर क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना एरोड्रम के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये, मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को घेराबन्दी कर पकड़ा। पकड़े गये लोगों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम 1. राहूल उर्फ गणेश उर्फ डाऊ पिता प्रकाश सोमनकर उम्र 20 साल नि. भूरी टेकरी मनावत नगर म.नं. 318 ई-ब्लाक आईडिया मल्टी इंदौर 2. सागर पिता सूरज चांदणे उम्र 21 साल नि. बांबे अस्पताल चिकित्सक नगर इन्दौर 3. लखन पिता शंकर शिंदे उम्र 20 साल नि. 303 आइडिया मल्टी गाँधीनगर रोड इन्दौर का होना बताये। आरोपीगणों की गतिविधियां सदिग्ध नजर आने पर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास चाँदी के जेवरात मिले। उपयुक्त आभूषणों के संबंध मे पूछताछ करने पर आरोपीगणों द्वारा संतोषजनक जवाब नही दिया गया इसलिये एरोड्रम थाने पर सभी आरोपीगणों से पृथक पृथक पूछताछ की गयी। आरोपी राहुल उर्फ गणेश ने पूछताछ पर बताया कि उसनें अपने साथी सागर, लखन, ज्योति एवं अभि के साथ मिलकर वैष्णो देवी ज्वैलर्स नाम की दुकान नगीन नगर में ताला तोड़कर चांदी एवं सोने के जेवरात चोरी किये थे, जिसमें से कुछ जेवरात उन्होंनें सराफा में अरुणश नाम के किसी सुनार को बेच दिये थे। तथा कुछ जेवरात उनके पास हैं जिन्हें वो लोग बेचने की फिराक में घूम रहे थे। आरोपी राहुल ने बताया कि उसकी गिरोह के लोग दिन मे दुकानों की रैकी करते थे एवं जिन दुकानों पर सेंटर लॉक नहीं होता था उन्हें चिन्हि्‌त कर रात में नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी राहुल ने बताया कि रात में अभि नाम का लड़का भाडे़ का सवारी ऑटो लेकर उसमें ज्योति बंजारा नामक महिला को भी साथ में लाता था ताकि पुलिस रात मे महिला को साथ देख कर आरोपितों पर संदेह ना करे। पूर्व में 6 माह पहले भी इसी गिरोह द्वारा सराफा स्थित दुकान का ताला तोड़कर लाखों का चांदी एवं सोने का माल चोरी किया गया था, जिसमें उपरोक्त आरोपीगण पुलिस द्वारा पकडे़ जाने के बाद दो महीने तक जेल मे रहे थे। जेल से छूटते ही इनके व्दारा पुनः ज्वैलरी की शॉप का ताला तोड़कर चोरी की गयी। आरोपी राहुल शातिर चोर होकर उक्त गिरोह का सरगना भी है जिस पर करीब एक दर्जन चोरी के अपराध थाना पंढरीनाथ एवं सराफा क्षेत्र में पंजीबध्द है। आरोपी सागर ने बताया कि वह शादी समारोहों मे ढोल ताशे बजाने का काम करता हैतथा गांजे का नशा करने का आदी है। आरोपी ने जनवरी माह में उसने अपने साथियो लखन, राहुल, अभि एवं ज्योति के साथ मिलकर नगीन नगर मे एक ज्वैलरी की दुकान का ताला तोडकर चांदी एवं सोने के जेवरात तथा नकदी चोरी किये जाने की घटना को अंजाम दिया जाना कबूल किया। आरोपी लखन ठेले पर अटाला बेचने का काम करता है। उसके उपर भी करीब आधा दर्जन चोरी के अपराध दर्ज हैं। आरोपी ने उक्त घटना को अंजाम देना कबूल किया। साथ ही बताया कि उसका मित्र अभि भाड़े का सवारी ऑटो लेकर महिला ज्योति बंजारा को पुलिस से बचने के लिये साथ मे लेकर आता था जहां कहीं भी पुलिस रोकती थी तो आरोपीगण बहाना करके निकल जाते थे की ज्योति को इमरजेंसी में ईलाज के लिये अस्पताल लेकर जा रहे हैं।
      आरोपी अभि पिता श्रवण अम्बोरे उम्र 19 साल नि. आइडिया मल्टी गाँधीनगर इन्दौर को गिरफ्त मे लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह सवारी ऑटो चलाता है। आरोपी ने बताया कि ज्योति एवं राहुल तथा उनके साथियों ने उसे बोला था कि हमें रात मे एक काम पर ले चलना उसे बदले में 500 रुपये दिया करेंगे तो वह उनको लेकर साथ जाने लगा आरोपी ने बतायाकि गिरोह के सदस्य उसे दूर खडा कर देते थे तथा खुद दुकान पर जाकर दुकान का ताला तोडकर चोरी किया करते थे। सभी आरोपीगणों को थाना एरोड्रम के अपराध क्रमांक 23/18 धारा 457, 380 भादवि में पंजीबद्ध प्रकरण के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपिया ज्योती बंजारा पति जीतू बंजारा उम्र 32 साल नि. फूलमंडी पंढरीनाथ वर्तमान में फरार है जिसकी तलाद्गा की जा रही है। आरोपीगण के कब्जे से 5800 रुपये नकदी, चांदी एवं सोने के कुछ जेवरात तथा घटना मे प्रयुक्त ऑटो वाहन जप्त किया गया है। आरोपियों से नकबजनी की अन्य घटनाओ के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है पूछताछ मे अन्य मामलों के खुलासा होने के संभावना है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 69 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 20 अप्रेल 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 अप्रेल 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 35 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 34 आरोपियों, इस प्रकार कुल 69 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

05 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 20 अप्रेल 2019-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 अप्रेल  2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी एवं 48 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 20 अप्रेल 2019-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 अप्रेल 2019 को 03 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी एवं 48 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 अप्रेल 2019-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 19 अप्रेल 2019 को 12.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भाटीया पेट्रोल पंप मधुमिलन चौराहे के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 1292/5 नंदा नगर परदेशीपुरा इन्दौर निवासी राजेश उर्फ राजू पिता ओमप्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी कोगिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 20 अप्रेल 2018- पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 19 अप्रेल 2018 को 01.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय सेतू सुलभ काम्पलेक्स के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 17 नार्थ तोडा जवाहर मार्ग इन्दौर निवासी अमन अंसारी पिता मो. नवाब अंसारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किये गये।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 अप्रेल 2018 को 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लिंक रोड नाले के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 164 श्रीनगर काकंड इन्दौर निवासी इरफान उर्फ शामू पिता गम्मू बेग को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।             
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।



पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

02 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 20 अप्रेल 2019-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक12 अप्रेल  2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 47 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 20 अप्रेल 2019-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 अप्रेल 2019 को 03 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 47 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 अप्रेल 2019-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 अप्रेल 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डाक घर के सामनें बियावानी धार रोड इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,बियावानी धार रोड निवासी मुकेश उर्फ रिंकू पिता किशोर राठौर और रवि पिता रामचंद्र राजौरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 9400 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 19 अप्रेल 2019 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोवर्धन नाथ मंदिर लाल अस्पताल के पीछे इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 319 गुमास्ता नगर अन्नपुर्णा इन्दौर निवासी शैलेष पिता जमनादास पोरवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 19 अप्रेल 2019 को 16.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिला अस्पताल गेट चाय की दुकान के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, अलोक उर्फ नवीन पिता लक्ष्मीनारायण चौहान और गोपाल पिता मिश्रलाल परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 17050 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 20अप्रेल 2019- पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 19 अप्रेल 2019 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीत नगर हनूमान मंदिर के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 50 जीत नगर बिलावली इन्दौर निवासी रोशन पिता राधेश्याम कोकसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी। 
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।