इंदौर -दिनांक 20 अप्रेल 2018- शहर में अपराध नियंत्रण हेतु , शहर में चोरी नकबजनी की वारदातो पर अंकुश लगाने व आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये है! उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के एस तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चंदन नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर खेडापति हनुमान मंदिर के सामनें ईट भट्टा मैदान से एक व्यक्ति छोटू उर्फ सिकदंर पिता रमजान शाह निवासी सहयोग नगर इंदौर को चाकू सहित पकड़ा! जिससे पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक 16.04.2018 को अपने साथी फरदीन खान एवं इमरान खान के साथ मिलकर ग्रीन पार्क कालोनी में स्थित एक सुने मकान में नकबजनी कर दो सोने की अगुठी व दो जोड पाईजेब कुल किमती 50,000 रूपये का मश्रुका चोरी करना बताया। जिस संबंध में थाने पर चोरी की कायमी का अवलोकन करते कोई प्रकरण पंजीबध्द होना नही पाया गया। इस पर आरोपी छोटू उर्फ सिकंदर को साथ ले जाकर मकान की तस्दीक की तब जाकर फरियादी मोहम्मद साहीर पिता मिनहाजुद्दीन निवासी ग्रीन पार्क कालोनी इंदौर को घर में चोरी होने का पता चला इसके बाद फरियादी द्वारा थाने पर नकबजनी की रिपोर्ट की गयी जिसमें पुलिस द्वारा आरोपियों 1. छोटू उर्फ सिकदंर पिता रमजान शाह निवासी सहयोग नगर इंदौर 2. फरदीन खान पिता फिरोज खान निवासी गीता नगर ईट भट्टा इंदौर 3. इमरान खान पिता नूरमोहम्मद निवासी सहयोह नगर इंदौर को गिरफ्तार कर आरोपियों से चोरी किया हुआ जेबर कुल किमती 50,000रूपये का बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, सउनि. विनोद कुमार गोड़, प्रआर. राकेश सिंह, आर. विनोद शर्मा, संजीव शर्मा, जोगेश , अभिषेक की सराहनीय भूमिका रही।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चंदन नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर खेडापति हनुमान मंदिर के सामनें ईट भट्टा मैदान से एक व्यक्ति छोटू उर्फ सिकदंर पिता रमजान शाह निवासी सहयोग नगर इंदौर को चाकू सहित पकड़ा! जिससे पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक 16.04.2018 को अपने साथी फरदीन खान एवं इमरान खान के साथ मिलकर ग्रीन पार्क कालोनी में स्थित एक सुने मकान में नकबजनी कर दो सोने की अगुठी व दो जोड पाईजेब कुल किमती 50,000 रूपये का मश्रुका चोरी करना बताया। जिस संबंध में थाने पर चोरी की कायमी का अवलोकन करते कोई प्रकरण पंजीबध्द होना नही पाया गया। इस पर आरोपी छोटू उर्फ सिकंदर को साथ ले जाकर मकान की तस्दीक की तब जाकर फरियादी मोहम्मद साहीर पिता मिनहाजुद्दीन निवासी ग्रीन पार्क कालोनी इंदौर को घर में चोरी होने का पता चला इसके बाद फरियादी द्वारा थाने पर नकबजनी की रिपोर्ट की गयी जिसमें पुलिस द्वारा आरोपियों 1. छोटू उर्फ सिकदंर पिता रमजान शाह निवासी सहयोग नगर इंदौर 2. फरदीन खान पिता फिरोज खान निवासी गीता नगर ईट भट्टा इंदौर 3. इमरान खान पिता नूरमोहम्मद निवासी सहयोह नगर इंदौर को गिरफ्तार कर आरोपियों से चोरी किया हुआ जेबर कुल किमती 50,000रूपये का बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, सउनि. विनोद कुमार गोड़, प्रआर. राकेश सिंह, आर. विनोद शर्मा, संजीव शर्मा, जोगेश , अभिषेक की सराहनीय भूमिका रही।