Wednesday, May 1, 2019

· अवैध रूप से शराब ले जातें हुए आरोपी पुलिस थाना मानपुर द्वारा गिरफ्तार · आरोपी के कब्जें से 180 बल्क लीटर देशी शराब कीमती 60,000 रूपयें जप्त।




इन्दौर-दिनांक 01 मई 2019- आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस थाना मानपुर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यवाही करतें हुए, अवैध रूप से शराब ले जाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर 180 लीटर बल्क शराब जप्त करनें मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना मानपुर पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कमदपुर रोड़ की तरफ से एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने के लिए एक मरूती वैन क्र. एमपी09/बीसी6594 से ग्राम हासलपुर की तरफ आ रहा है। सूचना पर विश्वास कर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुँची और आड़ से देखने पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये की एक मारुती वैन क्र. एमपी09/बीसी6594 आती दिखी, जिसे पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर पकड़ा। उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विष्णु प्रसाद पिता धनीराम जायसवाल जाति कलाल उम्र 40 साल निवासी ग्राम सिलोटिया थाना मानपुर होना बताया। उक्त व्यक्ति के कब्जे से 20 पेटी देशी शराब प्लेन मात्रा 180 बल्क लीटर किमती 60,000/- रुपये की जप्त की। उक्त व्यक्ति मिली देशी शराब के लानेव ले जाने के लाइसेंस के बारे में पूछते नहीं होना बताया। बाद आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर मय अवैध शराब के थाना लाकर बंद हवालात किया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सविता चौधरी, सउनि. चैनसिंह चौहान, प्र.आर. 2442 प्रवीण मण्डलोई , आर. 148 खेमराज सगर सराहनीय भूमिका रही ।



यातायात पुलिस के द्वारा बच्चों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी।




इन्दौर-दिनांक 01 मई 2019- आज दिनांक 01.05.2019 को समाज सेवा प्रकोष्ठ संस्था के माध्यम से तंग बस्ती के बच्चों को निशुल्क व्यक्तिव विकास सिविर का आयोजन स्पूतनिक प्रेस सभागृह प्रेस कॉम्प्लेक्स, ए.बी. रोड़ इन्दौर में किया गया, आयोजन में यातायात पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र जैन, उप पुलिस अधीक्षक सन्तोष उपाध्याय एवं सूबेदार प्रेम सिहं ठाकुर एवं समाज सेवा प्रकोष्ठ संस्था के अध्यक्ष श्री आलोक खरे, सचिव श्री सुबोध भोरास्कर भी उपस्थित थे यातायात पुलिस व्दारा तंग बस्तियों के लगभग 250 बच्चों को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु, यातायात जागरूकता एवं यातायात नियमों के पालन करने के संबंध में अवगत कराया गया। यातायात एवेरनेस संबंधी प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म दिखाकर समझाया गया।



ब्लैकमेल कर ठगी करने वाले 02 आरोपी वा केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) इंदौर की गिरफ्त में। · प्रेमी युगल के मिलने के स्थान पर पहुंचकर आरोपियों ने बदनाम करने का दबाव बनाकर धमकाया। · वीडियों बना वायरल करने की दी थी धमकी, डिलीट करने के एवज में मांग रहे थे 01 लाख रूपये। · 40 हजार रू मौके पर ही आरोपियों ने फरियादी से अपने खाते में करा लिये थे ट्रांसफर। · फोनपे एप्प से ट्रांसफर कराये थे रूपये, जिस वैलेट में रूपये कराये थे ट्रांसफर उसी के जरिये पहचाने गये अज्ञात आरोपी।


·
 इंदौर दिनांक 01 मई 2019- छलपकटपूर्वक तथा जालसाजी से घटित होने वाली धोखाधड़ी/ठगी से संबंधित वारदातों में उपयुक्त कार्यवाही करते हुये शिकायतों के निराकरण कर आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
                                 इसी अनुक्रम में फरियादी वी केयर फार यू क्राईम ब्रांच कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत की गई थी कि अज्ञात व्यक्तियों ने उसको ब्लैकमेल कर डराते धमकाते हुये 01 लाख रू की मांग की जिसमें भय पैदा कर फरियादी से 40 हजार रू अज्ञात अनावेदकगणों ने फोन पे एप्प के माध्यम से ट्रांसफर कर ठग लिये बाद पुनः दबाव बनाते हुये अनावदेकगण 60 हजार रूपयों की मांग कर रहे हैं।
                                 उपर्युक्त शिकायत आवेदन पत्र को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुये इसकी जांच वी केयर फार यू क्राईम ब्रांच द्वारा की गई जिसमें जांच के दौरान आवेदक को तलब कर कथन लेख करने पर ज्ञात हुआ कि आवेदक को फेसबुक आई डी पर एक युवति के फेसबुक एकाउण्ट से फ्रेण्ड रिक्वेस्ट आई थी जिसमें फेसबुक के माध्यम से बातचीत होने के उपरांत परस्पर उन दोनों की मित्रता हो गई थी, मित्रता होने के दोनों के मध्य प्रेम संबंध हो गये थे जिसके तारतम्य में आवेदक की प्रेमिका उसे मिलने के लिये बुला रही थी। आवेदक जब प्रेमिका से मिलने के लिये देवास पहुंचा तो आवेदक ने प्रेमिका से पूछा कि किस स्थान पर मिलना है ? प्रेमिका ने आवेदक को कहा कि वह आवेदक के पास किसी युवक को भेज रही है जिसके साथ आवेदक उस स्थान पर पहुंच जायेगा जहां वह मिलना चाहते थे। प्रेमिका द्वारा भेजे गये युवक के साथ आवेदक देवास में किसी मकान पर पहुंचा जहां उसकी प्रेमिका मौजूद थी बाद युवक उसको छोड़कर रवाना हो गया तथा आवेदक व प्रेमिका आपस में बातचीत करने लगे। किंतु कुछ देर बाद वह युवक जो आवेदक को छोड़कर गया था वह अपने  अन्य साथी के साथ उसी मकान पर पहुंचा जहां आवेदक व प्रेमिका थे तथा वहां उन्होंनें आवेदक को बदनाम करने का भय पैदा कर आवेदक को डरा धमका कर 01 लाख रू की मांग की। आवेदक के पास नगद राशी तत्समय उपलब्ध ना होने की स्थिति में अनावेदकगणों ने आवेदक से फोन पे एप्प के माध्यम से उनके खाते में पैसे ट्रांसफर करने का दबाव बनाया। आवेदक ने भय के कारण अपने खाते में जमा 40 हजार रू अनावेदकगणों द्वारा प्रदाय किये गये फोन पे के वैलेट में ट्रांसफर कर दिये शेष 60 हजार रू इंदौर पहुंचकर व्यवस्था कर, बाद में चुकाने का आशवासन दिया इस प्रकार अनावेदकगणों ने 40 हजार की ठगी आवेदक के साथ कर ली थी।
                                जांच के दौरान जिस फोन पे वैलेट में आवेदक द्वारा पैसे ट्रांसफर किये गये थे तकनीकी आधार पर उसकी जानकारी ज्ञात करने पर अनावेदकगणों की पहचान सुनिशिचित हुई बाद पतारसीकर क्राईम ब्रांच की टीम ने 02 आरोपियों 1. वीरेन्द्र पिता करण सिंह राठौर उम्र 25 साल निवासी ग्राम राजपूत मोहल्ला मकड़ावन, थाना हिंगोरिया जिला उज्जैन 2. विजय पिता भारत सिंह पवार उम्र 24 साल निवासी ग्राम कलाली मोहल्ला पलसोढ़ा थाना हिंगोरिया जिला उज्जैन को पकड़कर अग्रिम थाना पलासिया पुलिस के सुपुर्द किया गया जहां अपराध क्रमांक 203/19 धारा 385 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
                                आरोपी विजय पवार स्नातक पास है जोकि बड़नगर में फोटो कैमरे की दुकान चलाता है। तथा आरोपी वीरेन्द्र भी स्नातक तक पढ़ा लिखा है जोकि खेतीबाड़ी का काम करता है। दोनों आरोपीगण शराब पीने के आदी हैं जिनके उपर उधारी के पैसों का कर्ज था कर्जा चुकाने के लिये पैसों की आवश्यकता के चलते आरोपियों ने इस प्रकार के कृत्य को अंजाम दिया था।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 200 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 01 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 अप्रैल 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 200 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

46 आदतन व 32 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 01 मई 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 46 आदतन व 32 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहीकी गई।

25 गैर जमानती(स्थायी), 56 गिरफ्तारी एवं 219 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 01 मई 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 मई 2019 को 25 गैर जमानती(स्थायी), 56 गिरफ्तारी एवं 219 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 मई 2019- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2019 को 23.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंदन नगर चौराहे के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दिनेश पिता बाबूलाल वर्मा, राजेन्द्र पिता रामनाथ बिल्लौरे तथा किशोर पिता सखाराम देपाले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3250 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2019 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कलाली के पीछे चौपाटी एवं यादव ढाबाके पीछे से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विजय पिता इन्दरचंद्र जैन, जितेन्द्र पिता भंवरसिंह, विनोद पिता मदनलाल लोधी तथा राकेश पिता गलसिंह मुवेल भीलाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1500 रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2019 को 11.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी कॉलेज ग्राउण्ड पैनजोन बिल्डिंग के पीछे से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, कुमार पिता इन्द्रबहादुर थापा, मनोज पिता राकेश चौधरी तथा अशीष पिता गनगर बिका को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बक्षीबाग एवं अमन चौक जूना रिसाला से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 113 बक्षीबाग इंदौर निवासी कमल पिता औसान गौड़ तथा 45/1 जूना रिसाला इंदौर निवासी वसीम पिता एहसान अब्बासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तारकर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 मई 2019-पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कीरखेड़ा रोड़ मुक्तिधाम के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम कीरखेड़ा इन्दौर निवासी राधेश्याम पिता राधेश्याम पिता अनारसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2019 को 19.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नट बोल्ट चौराहा मांगलिया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, इन्द्रानगर मांगलिया इंदौर निवासी सचिन यशवंत परिहार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2019 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नूरी मस्जिद के पास सिरपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 376 पावर हाउस नगीन नगर इंदौर निवासी मुकेश पिता किशोर टोडरमल कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुनपुरा मल्टी एवं महूं नाका चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 39 जोशी मोहल्ला इंदौर निवासी उमेश पिता बनेले तथा 93 बाराभाई इंदौर निवासी दिग्विजय यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2019 को 18.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाड़ी मोहल्ला राऊ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी कमल पिता केसर सिंह जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2019 कों 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मूसाखेड़ी चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, एमआर-10 निपानिया चौराहा इंदौर निवासी संजीव पिता भागवतसिंह जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल2019 कों 23.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंद्रगुप्त मोर्य चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 80 आदर्श मौलिक नगर इंदौर निवासी विजय पिता सीताराम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जल्ला कालोनी एवं पटेल नगर खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 150 ममता कालोनी इंदौर निवासी पप्पू उर्फ अकील पिता शफी खान तथा तंजीम नगर इंदौर निवासी इरफान पिता अब्बास अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2019 कों 13.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोहामण्डी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, तलावली चांदा इंदौर निवासी राजू पिता रामचन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1470 रू. कीमत की 21 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2019 कों 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा धर्मशाला के पास से अवैधशराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 323 गीता चौक पाटनीपुरा इंदौर निवासी नाडिया उर्फ शाहिद पिता अब्दुल गनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 मई 2019-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2019 को 20.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा देशी कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम पिपल्या थाना दिग्ठान जिला धार निवासी रामेश्वर पिता भगवानसिंग चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम नं.78 एवं महालक्ष्मी नगर आर सेक्टर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 133 राहुल गांधी नगर इंदौर निवासी दिलीप पिता भोलाराम अस्तारे तथा 70 राहुल गांधी नगर इंदौर निवासी कैलाश पिता गुलाबचंद्र मोंगिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एकअवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2019 को 11.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम नं. 140 से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 129 कोहिनूर कालोनी इंदौर निवासी संजय उर्फ भूरा पिता स्व. मोहनलाल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2019 को 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मानवतानगर गेट के पास कनाड़िया से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, भूरी टेकरी इंदौर निवासी संजय पिता जगन्नाथ बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल सब्जी मण्डी एवं शिवाजी नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 409 शिवाजी नगर इंदौर निवासी संतोष पिता नंदकिशोर हेलकर एवं सब्जी मण्डी मालवामिल इंदौर निवासी राहुल पिता कैलाश लाखरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कलदिनांक 30 अप्रैल 2019 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल मार्केट गौरी नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, पंचवटी कालोनी इंदौर निवासी विजय पिता समरजीत यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2019 को 15.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला के पीछे सांवेर रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, शिवकंठ नगर इंदौर निवासी सोनू पिता मोहनलाल हिरवे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2019 को 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खडे़ गणपति के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 252 कुम्हारखाड़ी इंदौर निवासी लोकेश पिता राकेश कुमायुं को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2019 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सदर बाजार ईदगाह के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, भिश्ती मोहल्ला सदरबाजार इंदौर निवासी रफीक पिता शब्बीर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध संतूर जप्त किया गया।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामानंद नगर एवं नंदन नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 56 ई सेक्टर राज नगर इंदौर निवासी दीपक पिता जितेन्द्र कुशवाह तथा 307 नंदन नगर इंदौर निवासी संतोष पिता रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 मई 2019- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, स्कीम नं. 78 इंदौर निवासी अर्जुन पिता राजेश, सिरपुर संयोग नगर इंदौर निवासी आकाश पिता पप्पू मचार, 146 शंकर कुम्हार का बगीचा इंदौर निवासी तुलसीराम पिता बाबूलाल बाकड़े तथा संयोग नगरसिरपुर इंदौर निवासी मो.आबिद पिता भूरू शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार सब्जी मण्डी कॉम्पलेक्स के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 112 शिवाजी नगर इंदौर निवासी कृष्णा पिता सिद्धेश्वर पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।