इन्दौर-दिनांक
21 जनवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सुरज वर्मा के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 जनवरी 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 66
अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
05
आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 21 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20
जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05
आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 52 जमानतीवारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 21 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जनवरी 2019 को 01
गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 52 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 21 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 जनवरी 2019- पुलिस
थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2019 को 20.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 45 पद्यमावति
कालोनी ओटलें के पास से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, रमेश
पिता जेएम सिद्धी, अमृत पिता एके बागवानी, रजंन पिता बीडी
चेतावनी, सुखविंदर पिता गुरविंदरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इने कब्जें से
11950 रू. नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 20
जनवरी 2019 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 174 भोलेनाथ
कालोनी के सामनें से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, राकेशपिता
रमेशचंद्र राठौर, राजेंद्र पिता मदनलाल पांचाल, जितेंद्र
पिता राजु चौहान, अशोक पिता रामनारायण राठौर को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इने कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 20
जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचमुर्ति नगर हनुमान मंदिर के
सामनें और नावदा पंथ ब्रिज के पास धार रोड से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ
खेलते हुए मिलें, पकंज पिता राजेंद्र सवनेंर, विनोद
पिता शकंरलाल प्रजापत, नितीन पिता कचरू दानें, संतोष पिता
लक्ष्मीनारायण चौरसिया, खेम पिता गंगाप्रसाद लिखार, दिलीप
पिता भागचंद्र भावलें और शाहरूख पिता मुखतयार शेख, मोहसीन पिता
शाकिर, सलमान पिता सईद शेख, इरफान पिता सलीम शेख, सरफराज
पिता शमशेर शेख, शाहरूख पिता शेख रजक, फरिद पिता
अब्दुल अजीज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इने कब्जें से 5220 रू. नगदी व ताश
पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 05
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 जनवरी 2019- पुलिस थाना राऊ द्वाराकल दिनांक 20
जनवरी 2019 कों 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव
चौक रंगवासा राऊ इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शिव
चौक रंगवासा राऊ इन्दौर निवासी विक्रम पिता बाबू यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 15 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल
दिनांक 20 जनवरी 2019 को 19.40 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर गोल बगीचा पलसीकर कालोनी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, मनीष मेडीकल के उपर तिलक नगर निवासी ब्रजकांत
पिता रामरसिलें चौरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2
पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल
दिनांक 20 जनवरी 2019 को 22.00 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर चंद्रभागा पुलिया के पास महल कचहरी रोड इन्दौर से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 490 ए सेक्टर राज नगर थाना चदंन नगर
निवासी राहुल पिता गोपाल योगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6
बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 20
जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रामदेवराखेडी चौराहा और
हिगोंट मैदान 16 न मकान के पास गौतमपुरा इन्दौर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, देवराखेडी निवासी सजंय पिता गंगाराम और
ग्राम बछोडा गौतमपुरा निवासी इदंरसिंह पिता मदन गोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 37 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 जनवरी 2019- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 20 जनवरी 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर डमरू उस्ताद चौराहा परदेशीपुरा से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, 5/11 लाल गली परदेशीपुरा निवासी गोलू पिता अशोक
आदिवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।