पुलिस को अपना
रक्षक मानकर, नन्हें बच्चों ने स्वयं द्वारा बनाई
राखियां, की पुलिस को भेंट
इंदौर - दिनांक 21
अगस्त 2021- समाज में अपने कर्तव्यों के साथ
सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग के लिये सुरक्षा एवं
उनके हितों की रक्षा करने वाले समाज के रक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रदर्शित करने
के उद्देश्य से आउटकम्स डिलीवर्ड संस्था ने दिनांक 16
अगस्त 2021 को देश के विभिन्न शहरों के बच्चों के
लिये एक ऑनलाईन राखी बनाने का सेशन आयोजित किया गया। उक्त ऑनलाईन कार्यक्रम में
बच्चों ने बढ़े उत्साह के साथ भाग लेकर, ये
राखियाँ पुलिस को अपनी तरफ़ से धन्यवाद देने के उद्देश्य से बनाई गयी।
आउटकम्स
डिलीवर्ड संस्था की संस्थापक श्रीमती मूमल
सिसोदिया ने कहा कि पुलिस जानमाल की रक्षा तथा अपराध को समाप्त कर शांति स्थापना
में अहम भूमिका अदा करती हैं। अतः सच्चें अर्थो में पुलिस समाज की रक्षक ही है।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन द्वारा हम समाज के उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहते
हैं, जो निस्वार्थता के साथ अपने कर्तव्यों का
निर्वहन करते हुए हर प्रकार से हमारी रक्षा करते हैं। इस आयोजन में भाग लेकर
बच्चों ने अपने नन्हें हाथों से एक से एक सुंदर राखियां बनाई तथा रखी बनाते समय
बच्चों का उत्साह देखने योग्य था क्यूँकि वो पुलिस को अपना रक्षक मानकर उनको अपनी
ओर से ये राखियाँ भेंट करना चाहते थे।
बच्चों
द्वारा बनाई गई उक्त राखियों को आउटकम्स डिलीवर्ड संस्था व
साधना सिंह जी की स्मृति में श्रीमान घनश्यम सिंह जी और समस्त रोटरी समूह
की ओर से भी आज दिनांक 21.08.2021 को डीआईजी ऑफिस में अति. पुलिस
मुख्यालय इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी को इंदौर पुलिस के लिये उक्त राखियां
भेंट की गयी। उक्त सुंदर व आकर्षक राखियों को प्राप्त कर अति. पुलिस मुख्यालय
द्वारा उक्त संस्था व कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को धन्यवाद दिया गया।
बच्चों की भावना से अविभूत होकर इन्दौर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा उक्त राखियों को अपनी कलाईयों पर आपस में बंधवाकर, बच्चों को तहेदिल से धन्यवाद दिया गया।