Sunday, September 20, 2020

· 12 वर्षिय नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ करने वाला 35 वर्षिय आरोपी, पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में।

 ·        आरोपी पूर्व मे भी कर चुका नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का प्रयास

·        आरोपी के विरुद्ध 354() भादवी 7/8पोस्को act के तहत कार्यवाही।

 

 इंदौर-दिनांक 20 सितम्बर 2020- शहर में महिला संबंधी अपराधों पर विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री राजेश रघुवंशी नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस.के. एस तोमर के निर्देशन मे थाना खजराना द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ करने वाले 35 वर्षिय आरोपी को गिरफ्त मे लिया गया हैं।

 

दिनांक 20 सितंबर 2020 को फरियादिया बालिका रोशनी उम्र 12 साल निवासी खजराना इंदौर (परिवर्तित नाम) द्वारा अपनी माता भाई के साथ थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि  वह कक्षा सातवीं में पढ़ाई करती है तथा मोहल्ले में मकसूद रहता है। दिनांक 17 सितंबर 2020 की रात्रि करीब 8:00 बजे वह उसके घर से दुकान पर जा रही थी, तो उसे मकसूद मिला और घूर घूर कर देखने लगा वह घबरा गई और अपने घर जाने लगी तो मकसूद भी पीछे-पीछे उसके घर के बाहर तक गया। आज फिर  करीब 6:00 बजे वह घर से दुकान जा रही थी, तभी मकसूद उसके पीछे-पीछे आया और उसे कागज की चिट्ठी देने लगा, तो उसने मकसूद को चिल्ला दिया तथा भागकर घर गई पूरी घटना अपने परिजनो को बताई। जिसके बाद मकसूद को मोहल्ले में पकड़ लिया उसे थाने के लेकर आये। उक्त पर से आरोपी मकसूद पिता मेहमुद खान उम्र 35 साल निवासी इशाक कालोनी खजराना के विरूध अपराध धारा 354() भादवि 7/8 पोस्को act का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण की गई।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक रामकुमार रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही।




चंदन के पेड़ों को काटकर चोरी करने वाले, तीन शातिर चंदन चोर पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा गिरफतार।

 


आरोपियों से 3.50 लाख रु. कीमती 65 किलो चंदन की लकड़ी बरामद।

 

इंदौर-दिनांक 20 सितम्बर 2020- शहर में चोरी नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए थाना हीरानगर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19/9 /2020 की रात में  मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविदास नगर में स्थित भैरवनाथ मंदिर परिसर में लगे चंदन के पेड़ को काटकर उसका तना चोरी करने वाले व उसे खरीदने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

 

       दि.17/09/2020 की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा उक्त वारदात घटित की थी जिसकी रिपोर्ट पर थाना हीरा नगर में चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया कर आरोपियों की सघनता से तलाश की जा रही थी इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर हीरानगर पुलिस द्वारा आरोपी बब्बू पिता बर्दीचन्द्र बागरी उम्र 25 साल निवासी ग्राम बड़ीरोल थाना नागदा जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया तथा उससे गहन पूछताछ के आधार पर चोरी का चंदन खरीदने वाले मोहम्मद अमजद मंसूरी पिता हाजी यूसुफ मंसूरी उम्र 37 साल निवासी चंदननगर तथा इमरान मंसूरी पता हाजी यूसुफ मंसूरी उम्र 33 साल निवासी चंदन नगर को भी गिरफ्तार किया है ।पकड़े गए आरोपियों से चोरी की 65 किलो चंदन की लकड़ी बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है  जिसका बाजार मूल्य लगभग  3.50 लाख रु  है।

      आरोपी अमजद मंसूरी थाना चंदननगर का सूचीबद्ध गुंडा है तथा पूर्व में भी चंदन चोरी के प्रकरण सहित अन्य प्रकरणों में गिरफ्तार हो चुका है। पकड़े गए अन्य आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी संबंधित थानों से ली जा रही है।आरोपियों सेअन्य मामलों के संबंध में भी सघन पूछताछ की जा रही है।

      उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना हीरानगर के उनि जगदीश मालवीय, प्रआर. राजाराम जाट, आर. ओमप्रकाश जायसवाल, आर.जितेंद्र मंडलोई,आर. विनोद पटेल, आर.महेन्द्र सिंह, आर. इमरत यादव तथा आर. सुनील बाजपेई की सराहनीय भूमिका रही है।







▪️ थाना लसुड़िया एवं थाना परदेशीपुरा इंदौर में ए.टी.एम. से लाखो की चोरी करने वाले तकनीकी जानकार दो चोरो को पुलिस थाना लसुड़िया ने किया गिरफ्तार।

 

▪️ लसुड़िया थाना क्षेत्र से बैक ऑफ इंडिया के ए.टी.एम. से चोरी गये संपुर्ण मश्रुका 12,47,500 / -बरामद ।

 ▪️ ए.टी.एम. मशीन तोड़ने में उपयोग आलाजर इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन, कटर, हथौड़, पेचकस, सुंबा भी बदमाशो से किए जप्त ।

▪️ परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के ए.टी.एम से फरवरी 2020 में चुराये गये 13.80,000 / रू की वारदात भी बदमाशों ने कबूली ।

▪️ थाना परदेशीपुरा के इलेक्ट्रानिक्स काम्पलेक्स स्थित ए.टी.एम. से चुराये गये लगभग 12,50,000 / -रूपये की बरामदगी की गयी ।

 ▪️ श्रीमान पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय महोदय , भोपाल द्वारा इस वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को बधाई देते हुए,  50, 000 / - रूपये नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी हैं।


इंदौर- दिनांक 20 सितंबर 2020-  शहर में चोरी/नकबजनी की नकद जाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्त आरोपियों की पतारसी हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्री विवेक शर्मा, पुलिस उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ( शहर ) श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय इंदौर (पूर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अति . पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-2 श्री राजेश रघुवंशी के नेतृत्व में सीएसपी विजय नगर श्री राकेश गुप्ता व थाना प्रभारी इंदमणि पटेल की टीम गठित की गयी। 

टीम द्वारा दिनांक 12/9/20 के सुबह लगभग 4 30 बजे घटित वारदात बैंक आफ इंडिया के ए टी एम से चुराये गये 1247500 / - रूपये की वारदात को खुलासा किया गया है । 


घटना की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 879/20 धारा 380 भादवि का अपराध दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया । सर्वप्रथम घटना के आस पास रहने वाले लोगो तथा मार्निग वाक पर निकलने वाले लोगो से पुछताछ करने पर घटना स्थल के पास बंद हेडलाईट वाली मोटर सायकल का आना जाना पता चला तथा काले मास्क लगाये दो लोगो का गुजरना पता चला था । चुकि घटना तकनीकी जानकार चोरो द्वारा घटित होना प्रतीत हो रही थी अतः ए टी एम में पैसा डालने वाली कंपनी सिस्को के 25-30 की संख्या में लगे हुए कस्टोडियन्स एंव अन्य कर्मचारीयों से लगातार कई दिनो तक पुछताछ की गयी तथा प्रत्येक कस्टोडियन के दिनचर्या जानने के लिये उनके घरो के आस पास सिविल में0पुलिस लगायी गयी। इस दौरान विस्तृत जानकारी लेने के बाद सिस्को कंपनी में कार्य करने वाले दो पुर्व कस्टोडियन के बारे मे पुलिस को शक होने पर उनके बारे में जानकारी लेने पर पता चला की वह सुबह घर घूमने निकलते है तब उन दोनो के घर के आस पास सिविल में पुलिस की कड़ी निगरानी रखी गयी तथा आस पास रहने वालो से पुछताछ करने पर पता चला कि इस मोहल्ले के दो व्यक्ति अक्सर अपने साथीयों के साथ अक्सर पार्निग वाक पर निकलते है । जो कि पूर्व में ए.टी.एम. में पैसा डालने का काम करते थे इस सूचना पर बेहद गोपनीय तरीके से सिविल में पुलिस टीम लगायी गयी जिसने अपनी उपस्थिति लगातार बनाये रखकर आस पास के लोगो को विश्वास में रखकर यह जानकारी लगायी कि इतवार को सुबह उक्त दोनो कस्टोडियन रात में ही अपनी मोटर सायकल से निकले थे एवं सुबह लगभग 6 बजे के आस पास घर वापस आये थे एवं जाते एवं आते वक्त इनके पास एक बैंग था । इनकी मोटर सायकल हेड लाईट भी काफी दिनों से बंद है इस कारण से इनके उपर शक और बढा तब इनसे क़डाई से पुछताछ प्रारंभ की गयी । तब बदमाश 1- राहुल जैन पिता प्रमोद जैन 34 साल धंधा मसाला के व्यापार नि 218 क्लर्क कालोनी इंदौर 2- दिलीप सिहं पिता सुभाष सिंह भदोरिया 31 साल घंघा प्राईवेट नौकरी टाटा लाईफ इंसोरेन्स निवासी ग्राम देहरा जिला भिंड हाल 195 पिंक सिटी हीरानगर इंदौर ने वारदात कबूली। उन्होंने पूछताछ में बताया कि वो दोनो मोटर सायकल से निकले थे तथा अपने औजार इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन , कटर , हथौड़ , पेचकस , सुंबा से ए टी एम का ताला तोड कर 12,47,500 / - रू निकाले थे । पुलिस द्वारा बदमाशों के कब्जे से चोरी गये 12,47,500 / - रू जप्त किए हैं तथा घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल बजाज डिस्कवर आलाजरद इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन , कटर , हथौड़ , पेचकस , सुंबा काले रंग के मास्क जप्त हुए है । 


उक्त वारदात के खुलासे में अति . पुलिस अधीक्षक श्री राजेश रघुवंशी के विशेष मार्गदर्शन में  सी एस पी विजय नगर श्री राकेश गुप्ता, थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल, उनि अशरफ अली, आर धीरेन्द्र, आर नरेश चौहान, आर सुरेन्द्र यादव, आर नीरज तोमर, आर अंकुश, आर विक्रम, आर अमित खत्री, आर दुश्यंत राठौर, आर हेमंत चौहान की सराहनीय भूमिका रही 







इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 71 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 20 सितबंर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 19 सितबंर 2020 के सुबह से आज दिनांक 20 सितबंर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 71 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-        

23 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 सितबंर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन एवं 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

 

07 गैर जमानती,, 02 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 सितबंर 2020 को 07 गैर जामानती,, 02 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

 

सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 19 सितबंर 2020 कांे 15.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिंधी कालोनी  कवरराम बगीचा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें,  1/1 बीके सिध्ंाी कालोनी इंदौर निवासी अशोक और 24/1 बीके सिधी कालोनी निवासी अम्रतलाल तथा 1/1 पीपलिया राव इंदौर निवासी श्रीचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 4050 नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गये।

                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 सितबंर 2020 कांे 15.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कैला दंेवी मंदिर कंे पास बियाबानी  इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, शहाबुद्दीन हुसेन मोहम्मद शकील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे  रूप्यें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गये।

                पुलिस थाना चंनदनगर द्वारा कल दिनांक 19 सितबंर 2020 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ललीत , अमृतलाल , दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे  6000 रूप्यें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गये।


                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं

 

 

अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 19 सितबंर 2020 को 13.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फूडलेण्ड चैराहां इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 11 नया बसेरा छोटी खजराना निवासी सिद्दू और 357 हुसैनी चोैक निवासी मोहम्मद सोहेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 350 क्वाटर , 63 लीटर व एक कार एमपी 09 सी क्यू 2853  अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 19 सितबंर 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ल खजराना से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 317 चमार मोहल्ला निवासी लीलाबाई और सुनीता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रुपयें कीमत की  04 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 19 सितबंर 2020 को 17.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुल के पास उपर चमार मोहल्ला लिम्बोदी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, लिम्बोदी निवासी रामकलाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना देपालपुरा द्वारा कल दिनांक 19 सितबंर 2020 को 0.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोकलपुरा कुटी चैराहा आमरोड देंपालपुर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम गोकलपुर निवासी सदरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                 

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 19 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमजी रोड के पास से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, प्रवीण , सागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

               

               

अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 सितबंर 2020 को 19.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बारोली मगर खेडा रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें,  बारोली मगरखेडा निवासी तेजराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध तलवार जप्त कि गई।

                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 19 सितबंर 2020 को 13.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंोकलपुरा कुटी चैराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, ग्राम गेकलपुरा निवासी सदरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

                पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 19 सितबंर 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चैधरी पार्क मुसाखेडी से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, चैधरी पार्क निवासी सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

 

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 19 सितबंर 2020 को 23.40 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पार्क विजयनगर इदौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, सलमान उर्फ शहनवाज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने वाली अन्य सामग्री जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।