इन्दौर-दिनांक 20 सितबंर 2020-
पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन
में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 19 सितबंर 2020 के सुबह से आज
दिनांक 20 सितबंर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी
व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी
कार्यवाही करते हुए कुल 71 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
23
आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19
सितबंर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले
संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है,
के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23
आदतन एवं 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110,
151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती,, 02
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 सितबंर 2020 को 07
गैर जामानती,, 02 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा
अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे/जुएं की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 19 सितबंर 2020 कांे 15.0
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिंधी कालोनी कवरराम बगीचा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा
हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें,
1/1 बीके सिध्ंाी कालोनी इंदौर निवासी अशोक और 24/1
बीके सिधी कालोनी निवासी अम्रतलाल तथा 1/1 पीपलिया राव इंदौर निवासी श्रीचंद्र
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 4050 नगदी व ताश
पत्तें जप्त कियें गये।
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 सितबंर 2020 कांे 15.0
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कैला दंेवी मंदिर कंे पास बियाबानी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,
शहाबुद्दीन
हुसेन मोहम्मद शकील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे रूप्यें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गये।
पुलिस
थाना चंनदनगर द्वारा कल दिनांक 19 सितबंर 2020 कांे मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ललीत , अमृतलाल ,
दीपक
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे
6000 रूप्यें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं
अवैध शराब सहित,
06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 19 सितबंर 2020 को 13.20
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फूडलेण्ड चैराहां इंदौर से अवैध रूप से
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 11 नया बसेरा छोटी खजराना निवासी सिद्दू
और 357 हुसैनी चोैक निवासी मोहम्मद सोहेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 350 क्वाटर , 63 लीटर व एक कार
एमपी 09 सी क्यू 2853
अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 19 सितबंर 2020 को, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ल खजराना से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, 317 चमार मोहल्ला निवासी लीलाबाई और सुनीता को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रुपयें कीमत की 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 19 सितबंर 2020 को 17.0
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुल के पास उपर चमार मोहल्ला लिम्बोदी
इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, लिम्बोदी निवासी
रामकलाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें कीमत की
05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना देपालपुरा द्वारा कल दिनांक 19 सितबंर 2020 को 0.45 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर गोकलपुरा कुटी चैराहा आमरोड देंपालपुर इंदौर से अवैध
रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम गोकलपुर निवासी सदरसिंह को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रुपयें कीमत की 20
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी हैं।
सार्वजनिक
स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 02
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 19 सितबंर 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर एमजी रोड के पास से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, प्रवीण , सागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध
हथियार सहित, 03
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 सितबंर 2020 को 19.15
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बारोली मगर खेडा रोड इंदौर से अवैध हथियार
लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, बारोली
मगरखेडा निवासी तेजराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध तलवार जप्त
कि गई।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 19 सितबंर 2020 को 13.30
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंोकलपुरा कुटी चैराहा से अवैध हथियार लेकर
घूमतें/फिरतें हुए मिलें, ग्राम गेकलपुरा निवासी सदरसिंह को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 19 सितबंर 2020 को 0.0
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चैधरी पार्क मुसाखेडी से अवैध हथियार लेकर
घूमतें/फिरतें हुए मिलें, चैधरी पार्क निवासी सुरेश को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध चाकु जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध
मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 19 सितबंर 2020 को 23.40
बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पार्क विजयनगर इदौर अवैध मादक पदार्थ
गांजें का संेवन करते हुए मिलें, सलमान उर्फ शहनवाज को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने वाली अन्य सामग्री
जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।