.इन्दौर- दिनांक ०८ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Saturday, May 8, 2010
०१ स्थाई, ३३ गिरफ्तारी व १२८ जमानतीय वारन्ट तामील
.इन्दौर- दिनांक ०८ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ३३ गिरफ्तारी व १२८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ३३ गिरफ्तारी व १२८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०८ मई २०१०- पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हिम्मतनगर पालदा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए यही हिम्मतनगर पालदा इन्दौर निवासी रूपचन्द्र पिता शिवप्रसाद लूनिया (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ हजार ६२५ रूपये कीमत की ६५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०१० को बक्षीबाग सदरबाजार इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ६० बक्षीबाग इन्दौर निवासी विनोद पिता पे्रम (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०८ मई २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भागीरथपुरा ट्रान्सफार्मर वाली गली इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ५२/२ परदेशीपुरा इन्दौर निवासी सौराज पिता रमेश जाट (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चाकू बरामद किया गया। पुलिस बाणगंगा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
जुऑ खेलते हुऐ ०६ जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०८ मई २०१०- पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बूढी बरलाई क्षिप्रा से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले दीपकचन्द्र पिता बाबूलाल अग्रवाल तथा देवकरण पिता मांगीलाल (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३७५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किया किया। पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०१० को ग्राम सुमठा तालाब की पाल से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सुमठा देपालपुर निवासी मोहनलाल, कल्याणसिह, राधेश्याम तथा मोहनसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किया किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
Subscribe to:
Posts (Atom)