इन्दौर - दिनांक ०९ दिसम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व कुमार सौरभ ने बताया कि आज दिनांक ०९ दिसम्बर २०१० को प्रातः ०६.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस थाना एमजी रोड के सहायक उपनिरीक्षक रमेष कुमार बौरासी, प्रआर. विनोद तथा पुलिस के कोबरा-२ स्कवॉड के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रामचंद्र परिहार, प्रआर. लोकेन्द्र, आरक्षक सुभाष, जितेन्द्र सिंह, लखनलाल, कृष्णकुमार तथा भगवानसिंह द्वारा एमजी रोड के पास तिलकपथ इंदौर से स्कार्पियो वाहन क्रं. एमपी-०९/एमक्यू/०००८ में अवैध रूप से शराब ले जाते हुए विक्की उर्फ विनय पिता महेन्द्रसिंह (मद्दा) रघुवंषी (२०) निवासी स्कीम नं. ५१ के पास सुभम पैलेस कॉलोनी इंदौर को पकडा। पुलिस द्वारा वाहन की तलाषी ली गई तो उक्त स्कार्पियो वाहन में देषी मदिरा शराब भरी हुई थी । पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन के चालक विक्की उर्फ विनय से स्कार्पियो वाहन क्रं. एमपी-०९/एमक्यू/०००८ में भरी २ हजार ३९० क्वाटर कीमती ८९ हजार ६०० रूपये की बरामद की गई ।
पुलिस एमजी रोड द्वारा आरोपी विक्की उर्फ विनय रघुवंषी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४(२) आबकारी अधिनियम के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर उक्त स्कार्पियो वाहन जप्त कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।