इन्दौर -दिनांक 14 सितंबर 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर रेंज शहर श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि मोबाईन फोन एप ॅींजश्े ।च्च् द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा शहर की फिजा खराब करने के उद्देश्य से चंदननगर क्षेत्र की घायल गायों का फोटो मेसेज किया गया है। जिस पर से थाना चंदननगर में अज्ञात व्यक्ति के विद्ध अपराध कं्र. 861/13 धारा 153 ए, 505 (2) भादवि तथा 66 ए आईटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है तथा जिसके लिये थाना चंदननगर व क्राईम संयुक्त रूप से विवेचना की जा रही है।
Saturday, September 14, 2013
फरार आरोपिया गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 14 सितंबर 2013- पुुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि दिनांक 18 जनवरी 2013 को आरोपिया अनीता पति मनीष पिपले द्वारा अपनी भतीजी कनक पिता संदीप पिपले उम्र 10 माह को श्रषि पैलेस मकान न. 158 बी के अंदर बने कुए मे फेक दिया था जिससे उसकी मृत्यु हो गयी थी जिस पर से थाना चंदननगर में अपराध क्रं. 60/13 धारा 363, 302 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। आरोपिया पूर्व से ही फरार थी। जिसे आज दिनांक 14 सितंबर 2013 थाना चंदननगर की टीम उनि हीरालाल बघेल प्रआर 2676 सखाराम आर. 2908 रामनरेद्गा आर. चालक 2308 मनीष व महिला सेनिक 580 सीता द्वारा खण्डवा से गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया।
कुखयात बदमाश रासुका के तहत् निरूद्व
इन्दौर -दिनांक 14 सितंबर 2013- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि आज दिनांक 14 सितंबर 2013 को पुलिस थाना चंदननगर क्षेत्रांतर्गत रहने वाले असरफ पिता मोह कादिर (51), चंदननगर निवासी इमरान उर्फ इम्मू (23), पिपली गली चंदू वाला रोड चंदननगर इंदौर निवासी नयीम उर्फ नम्मू पिता हबीव (42) तथा सदर निवासी मोह. सफी पिता मोह रफीक (35) की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त बदमाशों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत् कर्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय है कि बदमाशों द्वारा चंदननगर क्षेत्र में गाय मांस का व्यापार करने से इनके विरूद्व पूर्व में थाना चंदननगर प्रकरण पंजीबद्व है। उपरोक्त बदमाशों की अपराधिक गतिविधीयों पर अंकुद्गा लगाने तथा लोकपरिद्गाांति बनाये रखने के उद्देद्गय से इसे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत् निरूद्व किया गया।
81 आदतन व 23 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 14 सितंबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 81 आतदन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
271 स्थायी, 127 गिरफ्तारी व 558 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 14 सितंबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 सितंबर 2013 को 271 स्थायी, 127 गिरफ्तारी व 558 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 24 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 14 सितंबर 2013- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर 2013 को 21.55 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जल्ला कॉलोनी खजराना इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत काजुऑ खेलते हुये मिले अनवर, मोहम्मद शकील, मुर्तजा अली, हैदर, निजाम, इकबाल तथा इमाम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9120 रूपयें नगदी, तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर 2013 को तेजाजी नगर थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिले अशोक, राजकुमार, गिरधारी, जवाहरीलाल, महेन्द्र, राजू, इस्लाम, पप्पू, इंसाफ तथा विजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2310 रूपयें नगदी, तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर 2013 को 15.20 बजे, डायमंड कॉलोनी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिले अनिस, मनोज, अकरम तथा सलमान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1240 रूपयें नगदी, तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर 2013 को 17.30 बजे, स्कीम नं. 51 इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें नंदबाग कॉलोनी निवासी मनीष पिता गुलाबचंद यादव (25) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1110 रूपयें नगदी, तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमजीरोड़ द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर 2013 को 13.30 बजे, जेल रोड़ इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें वीर गली निवासी गणेश पिता सत्यनारायण तिवारी (30) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपयें नगदी, तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर 2013 को 21.10 बजे, नार्थ तोड़ा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें मालगंज छत्रीपुरा निवासी रमा पिता विरेन्द्र यादव को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपयें नगदी, तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
14 हजार 820 रूपयें की 376 क्वाटर अवैध शराब जप्त
इन्दौर -दिनांक 14 सितंबर 2013- इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गत अवैध शराब के विरूद्व कार्यवाही करते हुये कुल 376 क्वाटर अवैध शराब कीमती 14 हजार 820 रूपयें की बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियारसहित 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 14 सितंबर 2013- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमजी रोड़ थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले गंगाखेड़ी पेटलावद निवासी संतोष पिता रामचंद्र पाटीदार (37), बलाई मोहल्ला खरगोन निवासी सुरेश पिता हरचंद्र, जबरन कॉलोनी निवासी सोनू उर्फ अप्पू पिता सुरेश सोनकर (23) तथा चिकित्सक नगर निवासी मानक पिता जनक पाटेकर (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू, 01 गुप्ती तथा 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर 2013 को रावजी बाजार थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले लुनियापुरा निवासी महेश पिता रामचंद्र लुनिया (24) तथा जबरन कॉलोनी निवासी भारत पिता सुरेश वानखेड़े को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 कटार तथा 01 छुरी जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर 2013 को 16.15 बजे, जमजम चौराहा खजराना से हथियार लेकर घूमते हुये मिले खानाबदोश इलियास पिता रशीद खान (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर 2013 को 12.30 बजे, ट्रांसपोर्ट नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले प्रोफेसर कॉलोनी निवासी जितेन्द्र उर्फ लंगड़ा पिता देवचंद (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर 2013 को 10.40 बजे, कमला नेहरू कॉलोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले टिगरिया रोड़ निवासी ज्ञानदीप पिता रतन सिंह (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर 2013 को 16.30 बजे, सांधवी फांटा ग्राम मेथवाड़ा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम सांधवी निवासी दिनेश पिता गेंदालाल (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर 2013 को 13.00 बजे, रेल्वे स्टेशन के सामने महूॅ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कोट के पीछे झोपड़पट्टी महूॅ निवासी अजय उर्फ दिलीप पिता नरसिंग भील (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिसद्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)