Saturday, January 27, 2018

शादी के लिये दबाव बनाने हेतु, युवती को परेशान करने वाला पूर्व किरायेदार, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में


इन्दौर-दिनांक 27 जनवरी 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई कि, हमारा पूर्व किरायेदार मनीष शर्मा था, जिसके कारण हमारी नार्मल बातचीत होती थी, जिससे हमारे बीच दोस्ती थी। इसके पश्चात लगभग 04 वर्ष पूर्व मनीष शर्मा हमारा किराये का घर छोड़कर चला गया है। अब मनीष शर्मा, मुझ पर जबरदस्ती बात करने का दबाव बना रहा है साथ ही शादी करने के लिये भी दबाव डाल रहाहै, उसके पास मेरे कुछ फोटो भी है, जिन्हे वह वायरल करने की धमकी दे रहा है। मैं जब भी घर से कहीं जाती हूं, तो मनीष अक्सर मेरा पीछा करता है और बात करने के लिये बोलता है तथा मुझे व मेरे माता-पिता को अश्लील मैसेज भेज कर परेशान कर रहा है।

                उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक मनीष शर्मा पिता नाथूराम शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी 413 सांईकृपा कालोनी, नियर आईपीएस स्कूल कैम्पस विजय नगर इन्दौर को पकडकर अग्रिम  वैधानिक कार्यवाही हेंतु पुलिस थाना राजेन्द्र नगर के सुपूर्द किया गया है। अनावेदक मनीष  द्वारा बताया कि, मैं शिवपुरी का रहने वाला हूं तथा पिछले 08 वर्षो से इन्दौर में निवास कर रहा हूं और वर्तमान में साउथ प्रिसिपल इंस्टूमेंट प्रायवेट लिमिटेड पिथमपुरा इन्दौर में कार्य करता हूं। मैं आवेदिका को वर्ष 2011 से जानता हूं, आवेदिका के माता-पिता ने शादी के लिये मना कर दिया था, इस कारण से आवेदिका के दोस्तों से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर, उनसे आवेदिका के बारें मे जानकारी लेता था।


कार से चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपी, क्राईम ब्राँच की गिरफ्त मे


इन्दौर-दिनांक 27 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा शहर चोरी, नकबजनी व लूट आदि की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, इन अपराधों में संलिप्त बदमाशों की धरपकड़ एवं चोरी गये माल का मश्रुका बरामद करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मोम्मद युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राँच इंदौर की टीमों को, संपत्ति संबंधी अपराधों की पतासाजी करने व इसमें लिप्त गिरोहों की तलाश कर उन पर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना लसुडिया क्षेत्र में मोबाईल व अन्य सामान चोरी होने की घटनाएं हो रही है, इनको अंजाम देने वालों के बारें में क्राईम ब्राँच की टीम पतासाजी शुरू की। इसी दौरान टीम को सूचना मिली की दो व्यक्ति थाना लसुडिया क्षेत्र मे सफेद स्वीफ्ट डिजायर से एल.सी.डी बेचने की फिराकमे घूम रहे है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्राँच की टीम द्वारा पुलिस थाना लसुडिया की टीम के साथ सयुक्त कार्यवाही करते संदेही 1. विवेक उर्फ वैभव पिता सुनिल माहेश्वरी उम्र 21 साल नि. 372 सीएस 1 स्कीम नं. 78 विजय नगर इंदौर तथा 2.रुपेश जोशी उर्फ छोटू पिता रामू जोशी उम्र 25 साल निवासी राजीव आवास विहार स्कीम नं. 114 मं नं. 910 को पकड़ा गया। जिस पर एल सी डी के संबंध मे पूछताछ करने पर वे बातचीत के दौरान पुलिस को गुमराह करने लगे, बाद में उन्होने बताया कि यह एल सी डी उन्होने बापू गाँधी नगर देवास नाका लसुडिया के बजरंगी के घर से, दोस्त अमन चौहान के साथ चुराकर लाये है, और अमन चौहान ने इसे बेचने का बोला था।
                आरोपी रुपेश जोशी ने बताया वह रेल्वे स्टेशन इंदौर मे गार्ड ट्रेन लाकिंग का काम करता है, जिसे उसके बडे भाई दीपेश जोशी ने रेल्वे पर काम पर लगवाया था। वह पिछले 8 साल से रेल्वे मे ट्रेन लाकिंग का काम कर रहा है। वह अपने दोस्त अमन चौहान, विवेक माहेश्वरी के साथ बजरंगी निवासी देवास नाका के यहां गांजा खरीदने गये थे जहां पहुंचकर अमन ने गोलू दारूवाला बनकर बजरंगी की पत्नी से मोबाईल पर बातचीत की थी और इसके बाद वेलोग बजरंगी के घर गये, जहां बजरंगी के लङके को गांजा देने का बोला और अमन ने चाकू निकालकर बजरंगी के लङके को अडा दिया और अमन व विवेक ने बजरंगी के घर की एल सी डी, निकालकर व मोबाईल, रुपये छीनकर  विवेक की स्विफ्ट डिजायर गाङी मे सामान लेकर भाग गये थे। 
     आरोपी विवेक उर्फ वैभव माहेश्वरी ने बताया कि वह हर्बल लाईफ न्यूट्रीशियन (हेल्थ केयर से संबंधित) मे काम करता है। वह अपनी गाडी एमपी-09/सीटी-0982 से शाम को छोटू उर्फ रूपेश एवं अमन चौहान के साथ तीनो देवास नाका मेट्रो होल सेल के सामने बजरंगी के घर गये थे ओर घटना घटित करी थी। अमन चौहान, विवेक का वचपन का दोस्त है और गाँजा और पाउडर पीने के आदी है । आरोपी विवेक पूर्व मे नशे की हालात मे अपने भाई पर हमला करने के आरोप मे धारा 307 भादवि के तहत थाना लसुडिया मे बंद हो चुका है
आरोपी अमन प्रकरण मे अभी फरार है। आरोपी अमन चौहान पूर्व मे विजय नगर एवं लसुडिया थाना क्षेत्र मे किराये का मकान लेकर रह रहा था। आरोपी वर्तमान मे थाना एरोड्रम क्षेत्र के अशोक नगर मे किराये का मकान लेकर रह रहा है। आरोपी अमन के विवेक एवं छोटू इसके बचपन केदोस्त है और सभी गाँजा व पावडर पीने के आदी है ब्राँउनशुगर खरीदने हेतु रुपयो की आवश्यकताओ की पूर्ति हेतू अमन और रुपेश ने विवेक की कार से विजय नगर व थाना लसुडिया एवं एमआईजी क्षेत्र के सुनसान ईलाको मे अकेले व्यक्ति से मोबाईल की लूट करने लगे। उक्त लूट के आरोप में क्राईम ब्राँच के द्वारा दोनो आरोपीयो को माह दिसम्बर 2017 मे पकडकर थाना विजय नगर के सुपुर्द किया गया था आरोपी अमन जेल से छूटने के बाद पुनः मोबाईल लूट की घटना करने लगा था। जिसे क्राईम ब्राँच कि टीम द्वारा दिनांक 06-01-18 को थाना लसुडिया क्षैत्र मे पुनः चोरी का मोबाईल बेचते हुये पकड़ा था, जिसे थाना लसुडिया के अप. क्रं. 20/18 धारा 379 भादवि मे अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया था।

        आरोपीगण नशे करने के आदी है, जिसके चलते वे रास्ते मे चलने वालो से मोबाईल छीन कर भाग जाते हैं और उन्हे बेचकर अपनी नशे की लत पूरी करते हैं। उक्त चोरी के आरोप में क्राईम ब्राँच के द्वारा दोनो आरोपियो को थाना लसुडिया क्षैत्र मे चोरी की एल.सी.डी. बेचते हुये पकड़ा गया है, जिसे थाना लसुडिया के अप. क्रं. 85/18 धारा 454,380 भादवि मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना लसूड़िया के सुपुर्द किया गया है। प्रकरण के फरार आरोपी अमन की तलाश की जा रही है। पकड़ गये दोनों आरोपियों से शहर की अन्य लूट एवं चोरी की वारदातों के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 76 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 27 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 जनवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 31 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 45 आरोपियों, इस प्रकार कुल 76 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

07 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 27 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गिरफ्तारी तथा 43 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 27 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जनवरी 2018 को 05 गिरफ्तारी तथा 43 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जनवरी 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2018 कों 20.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पाटनीपुरा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 365 नारायण सेट कंम्पाउंड इन्दौर निवासी वहीद अंसारी पिता अब्दुल बामिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2018 कों 15.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना केआधार पर मार्डन तिराहा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शुभम पिता महेश रावल, अभिषेक पिता राजकुमार विश्वकर्मा, सुरेश पिता रघुनाथ तोमर, संदिप पिता रज्जन सोनवानी, विकास पिता अजीतराव, अंकित पिता अशोक पाल, प्रदीप पिता मोहनलाल वर्मा, सुरेश पिता बाबूलाल लोधवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2310 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 27 जनवरी 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टीपी के पीछे खाली जगह भमौरी और भूसा मंडी रोड खाली जगह इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, म.न. 222 स्लाईस सेक्टर डी स्कीम न. 78 इन्दौर निवासी बंटी उर्फ अखिलेश पिता राकेश खाडेकर और 55 सुदंर नगर इन्दौर निवासी अभिषेख उर्फ कालू पिता मंशाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 29700 रूपयें कीमत की 107 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थानापरदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2018 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हुकुमचंद मिल के गेट के सामनें इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 789 कुलकर्णी का भट्‌टा इन्दौर निवासी गणेण पिता स्व. शकंरलाल गौंड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जनवरी 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शापिंग काम्पलेक्स पुराना एबी रोड और प्रेस काम्पलेक्स इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 128/2 सुदंर नगर इंदौर निवासी रोहित पिता भरत परदेशी और 162 कृष्णबाग कालोनी इन्दौर निवासी राजा उर्फ भालसें पिता पूनमचंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
                                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयीकार्यवाही -

03 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 27 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 35 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 27 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जनवरी 2018 को 08 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 35 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जनवरी 2018-पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2018 कों 19.00 बजे, मुखबिर सेमिली सूचना के आधार पर इंसाईड फार्म हाऊस के सामनें खुले मैदान मे खंडवा रोड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिले, डालचंद पिता मोहनलाल कुशवाह, नवल किशोर पिता मुन्नालाल राय, लखन पिता देवीलाल रोहोला, राहुल पिता सुखलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4260 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2018 कों 20.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 1223 बी न्यु द्वारकापुरी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिले, रामविलास पिता गोकुल प्रसाद मोहरा, पुनमचंद पिता बाबूलाल यादव, अनिल पिता जवारीलाल गौरी, ब्रजेश पिता नाथुतराम चारडें, नरेंद्र पिता रामरतन गढवाल, नारायण पिता श्यामलाल माणिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2018 कों 18.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खेडापति हनुमान मंदिर के सामनें गांधीनगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिले, किशोर पिता केशव चौरसिया, पकंज पिता पप्पुलाल, कैलाश पिता रमेश त्रिवेदी, गौरव पिता रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2018 कों 16.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भवंरसिंह का मकान की आड में ग्राम रिंगनोदिया इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिले, मुकेश पिता अम्बाराम राजोरिया, भवंरंिसह पिता छीतरजी गहलोद, बाबूलाल पिता सिंगदार, भगवानसिंह पिता छीतर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 27 जनवरी 2018- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2018 को 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी नालें के किनारें इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 7/2 रामगंज जिंसी इन्दौर निवासी राजेंद्र पिता पुरूषोत्तम सैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1155 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर  अवैध शराब जप्त कीगयी।
                पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2018 को 16.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालोदा टाकुन इमली के नीचे सांवेर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बालोदा टाकुन सांवेर इन्दौर निवासी कमल पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19 क्वाटर  अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जनवरी 2018-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2018 को 12.20 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दस्तुर गार्डन के सामनें रिंग रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्रीन पार्क कालोनी इंदौर निवासी अनस पिता हनीफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।