इन्दौर-दिनांक
27 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 जनवरी 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 31 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 45
आरोपियों, इस प्रकार कुल 76 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
07
आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 27 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 26 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 05 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गिरफ्तारी तथा 43 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 27 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जनवरी 2018 को
05 गिरफ्तारी तथा 43 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस
द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 जनवरी 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26
जनवरी 2018 कों 20.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
पाटनीपुरा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 365
नारायण सेट कंम्पाउंड इन्दौर निवासी वहीद अंसारी पिता अब्दुल बामिक को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26
जनवरी 2018 कों 15.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना केआधार पर मार्डन
तिराहा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शुभम
पिता महेश रावल, अभिषेक पिता राजकुमार विश्वकर्मा, सुरेश
पिता रघुनाथ तोमर, संदिप पिता रज्जन सोनवानी, विकास
पिता अजीतराव, अंकित पिता अशोक पाल, प्रदीप पिता
मोहनलाल वर्मा, सुरेश पिता बाबूलाल लोधवाल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 2310 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद किये
गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 03 आरोपी
गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 27 जनवरी 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 26
जनवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टीपी के पीछे खाली जगह भमौरी
और भूसा मंडी रोड खाली जगह इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, म.न.
222 स्लाईस सेक्टर डी स्कीम न. 78 इन्दौर निवासी
बंटी उर्फ अखिलेश पिता राकेश खाडेकर और 55 सुदंर नगर इन्दौर निवासी अभिषेख उर्फ
कालू पिता मंशाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 29700
रूपयें कीमत की 107 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थानापरदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक
26 जनवरी 2018 को 21.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर हुकुमचंद मिल के गेट के सामनें इन्दौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, 789 कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर निवासी
गणेण पिता स्व. शकंरलाल गौंड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100
रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर
कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 जनवरी 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26
जनवरी 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शापिंग काम्पलेक्स पुराना एबी
रोड और प्रेस काम्पलेक्स इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
128/2 सुदंर नगर इंदौर निवासी रोहित पिता भरत परदेशी और 162
कृष्णबाग कालोनी इन्दौर निवासी राजा उर्फ भालसें पिता पूनमचंद को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा
आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर
कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयीकार्यवाही -
03
आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 27 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 26 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 06 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08
गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 35 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 27 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जनवरी 2018 को
08 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 35
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 जनवरी 2018-पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 26
जनवरी 2018 कों 19.00 बजे, मुखबिर सेमिली सूचना के आधार पर इंसाईड
फार्म हाऊस के सामनें खुले मैदान मे खंडवा रोड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार
जीत का जुआं खेलतें हुए मिले, डालचंद पिता मोहनलाल कुशवाह, नवल
किशोर पिता मुन्नालाल राय, लखन पिता देवीलाल रोहोला, राहुल
पिता सुखलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4260 रूपयें नगदी व 52
ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 26 जनवरी 2018 कों 20.10 बजे, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर 1223 बी न्यु द्वारकापुरी इन्दौर से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिले, रामविलास पिता
गोकुल प्रसाद मोहरा, पुनमचंद पिता बाबूलाल यादव, अनिल
पिता जवारीलाल गौरी, ब्रजेश पिता नाथुतराम चारडें, नरेंद्र
पिता रामरतन गढवाल, नारायण पिता श्यामलाल माणिक को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 26
जनवरी 2018 कों 18.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
खेडापति हनुमान मंदिर के सामनें गांधीनगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत
का जुआं खेलतें हुए मिले, किशोर पिता केशव चौरसिया, पकंज पिता पप्पुलाल,
कैलाश
पिता रमेश त्रिवेदी, गौरव पिता रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 26
जनवरी 2018 कों 16.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
भवंरसिंह का मकान की आड में ग्राम रिंगनोदिया इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार
जीत का जुआं खेलतें हुए मिले, मुकेश पिता अम्बाराम राजोरिया, भवंरंिसह
पिता छीतरजी गहलोद, बाबूलाल पिता सिंगदार, भगवानसिंह पिता
छीतर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 27 जनवरी 2018- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
26 जनवरी 2018 को 22.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी नालें के किनारें इन्दौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, 7/2 रामगंज जिंसी इन्दौर निवासी राजेंद्र
पिता पुरूषोत्तम सैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1155
रूपयें कीमत की 21 क्वाटर
अवैध शराब जप्त कीगयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 26
जनवरी 2018 को 16.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
बालोदा टाकुन इमली के नीचे सांवेर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
बालोदा
टाकुन सांवेर इन्दौर निवासी कमल पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 19 क्वाटर
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 जनवरी 2018-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 26
जनवरी 2018 को 12.20 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
दस्तुर गार्डन के सामनें रिंग रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
ग्रीन
पार्क कालोनी इंदौर निवासी अनस पिता हनीफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।