Saturday, April 6, 2013

पासपोर्ट स्टेटस अब आपके मोबाईल पर




इन्दौर -दिनांक 06 अप्रेल 2013- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विपिन माहेश्वरी द्वारा बताया गया कि पूर्व में पासपोर्ट के लिये आवेदन देने पर आवेदक को उसका पासपोर्ट किस स्टेज पर यह पता नही चल पाता था तथा उसे यह जानने के लिये बार-बार एसपी ऑफिस या भोपाल जाना पड़ता था। इंदौर पुलिस द्वारा एक सॉफ्टवेयर जनरेट किया गया है, जिसमें आवेदक का पासपोर्ट किस स्टेज पर है, इस संबंध में उसे समय-समय पर उसके मोबाईल पर कुल 4 एसएमएस प्राप्त होगें। 
पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि आवेदक का पासपोर्ट संबंधी आवेदन प्राप्त होने पर तथा उसे नेट पर अपलोड करते ही आवेदक को पहला एसएमएस प्राप्त होगा, आवेदक की फाईल जब पुलिस वेरीफीकेशन के लिये भेजी जायेगी तो पुनः एसएमएस प्राप्त होगा, पुलिस वेरीफीकेशन के बाद जब फाईल एसपी ऑफिस को प्राप्त होगी तो पुनः एसएमएस प्राप्त होगा तथा अंत में जब फाईल भोपाल भेजी जायेगी तो पुनः एसएमएस प्राप्त होगा। इस प्रकार कुल 04 स्टेज पर उसे एसएमएस प्राप्त होगे, इससे यह सुविधा रहेगी की आवेदक को यह पता रहेगा कि उसकी फाईल किस स्टेज पर हैतथा एसपी ऑफिस में भी यह जानकारी रहेगी कि किस थाने पर कितनी पासपोर्ट फाईल पेंडिंग है। जिसकी मानिटरिंग की जाकर इस प्रकिया को पारदर्शी तथा त्वरित किया जा सकेगा। आवेदक द्वारा एसएमएस नही देख पाने पर इंदौर पुलिस की वेबसाईट www.indorepolice.org पर भी पासपोर्ट का स्टेटस पता किया जा सकता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस, पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय क्राईम ब्रांच श्री मनोज कुमार राय, श्री जितेन्द्र सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज की पासिंग आउट परेड


इन्दौर -दिनांक 06 अप्रेल 2013- पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती मनीषा पाठक सोनी ने बताया कि पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज की पासिंग आउट परेड कल दिनांक 07 अप्रेल 2013 को प्रातः 08.10 बजे पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज मूसाखेड़ी इंदौर के परेड ग्राउन्ड पर आयोजित की जा रही है। जिसमें माननीय गृह मंत्री श्री उमा शंकर गुप्ता मुखय अतिथी रहेंगें। पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज का यह 66वां दीक्षांत समारोह होगा जिसमें 276 महिला नवआरक्षक शामिल रहेगी। इस अवसर परइंदौर जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहेंगें।

07 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 06 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन तथा 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

15 स्थायी, 66 गिरफ्तारी व 190 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 06 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 अप्रेल 2013 को 15 स्थायी, 66 गिरफ्तारी व 190 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलतें मिलें 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 06 अप्रेल 2013- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2013 को 21.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कबीट खेड़ी इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिले सुनिल, वाहिद, कृष्णा तथा करण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1720 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।   
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध द्गाराब ले जाते/बेचते 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 06 अप्रेल 2013- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2013 को 22.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामकृष्णबाग बी सेक्टर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले शिवनगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी शाहरूख पिता चांद खान (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 24 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2013 को 19.00 बजे टिगरिया रोड़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले अवंतिका नगर निवासी सुनिल पिता ओम प्रकाश (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से 600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
              पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2013 को किशनगंज थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले भाटखेड़ी निवासी रामचंद्र पिता बाबूलाल (54) तथा टीही गॉव निवासी महेश पिता भैरूलाल (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की 07 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 06 अप्रेल 2013- पुलिस थाना एलआईजी द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2013 को 14.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एलआईजी तिराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 40/2 नेहरू नगर निवासी प्रदीप पिता सुलखन सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।  
               पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2013 को 19.00 बजे लाबरिया भैरू इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले धर्मेन्द्र पिता चुन्नीलाल बेरागी (22) को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2013 को 10.30 बजे ग्राम तिवड़ाय बस स्टैण्ड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम भोसून जिला देवास निवासी मुकेश पिता नंदलाल कोरकू (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया। 
      पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।