इन्दौर - दिनांक २४ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २३ जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Monday, January 24, 2011
०३ स्थाई, २२ गिरफ्तारी व ९४ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक २४ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २३ जनवरी २०११ को ०३ स्थाई, २२ गिरफ्तारी व ९४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुए मिले ३३ युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २४ जनवरी २०११- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २३ जनवरी २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तोपखाना छोटी गली इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संजय, राकेष, जीवन, अजय, जितेन्द्र, अजय तथा विषाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९३०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २३ जनवरी २०११ को १५.१५ बजे लोहा मण्डी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले तुलसीराम, बलराम, रोषन, भागचन्द्र तथा सुनील को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८९० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २३ जनवरी २०११ को १८.४० बजे बाणेष्वर कुंड बगीचा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजकुमार, दिनेष तथा मोहन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३४० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २३ जनवरी २०११ को १७.३५ बजे भावना नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रामलाल, राजू, ओमप्रकाष, मांगीलाल, सुरेष, मंषाराम तथा गंगाराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३२५ रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २३ जनवरी २०११ को १९.०५ बजे सदर बाजार बगीचा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रईस खॉ तथा नारायण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३४५ रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २३ जनवरी २०११ को १३.३० बजे अर्जुन नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले बाबू, राजाराम, अजय, महेष तथा अर्जुन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४३० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २३ जनवरी २०११ को १६.१५ बजे अजनोद रेल्वे स्टेषन के पास से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कालू, अजय, श्याम तथा प्रवीण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५८२ रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित ०६ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक २४ जनवरी २०११- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २३ जनवरी २०११ को २०.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोठारी मार्केट इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले परदेषीपुरा इंदौर निवासी आनंद पिता विष्वम्बर (२५) तथा धरमदास पिता रामविलास यादव (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २३ जनवरी २०११ को १६.०० बजे निरंजनपुर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले इन्दिरानगर इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता मन्नूलाल यादव (३१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २३ जनवरी २०११ को १३.०० बजे टॉवर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले आजाद नगर इंदौर निवासी शाबिर पिता सैयद कलीम (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २३ जनवरी २०११ को १३.३० बजे सीतलामाता नगर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले संतोष पिता चैनसिंह (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २३ जनवरी २०११ को ११.५५ बजे यादव मोहल्ला महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले भोला पिता कन्हैयालाल (४२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)