Friday, December 25, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 37 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 25 दिसंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक  24 दिसंबर 2020 के सुबह से आज दिनांक 25 दिसंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 37 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


10 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 दिसंबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 14  संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


03 गेैर जमानती 03 गिरफ्तार एवं 08 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 दिसंबर 2020 को 03 गिरफ्तार 03 जमानती एवं 08 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।



अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार  

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 24 दिसंबर 2020 को 21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंगल सिटी के पीछे जैन मंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, एम आई जी कालोनी इन्दौर निवासी अभिषेक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1500 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 24 दिसंबर 2020 को 18.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंहु रोड पुलिया के पास चैपाटी इन्दौर सें अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सादिक और राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक स्कुटी क्र एमपी 09 यूक्यू 8838 एवं 2000 रुपयें कीमत की 20लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 24 दिसंबर 2020 को 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम कर्की एकतासा पुलिया के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, एकतासा काकड निवासी शोभाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1100 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार  

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 दिसंबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार अंडर ब्रीज के पास और सुगनीदेवी कालेज ग्रांउड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 132/2 फिरोज गांधी नगर इन्दौर निवासी दिपक पिता कमलेश और 56/1 फिरोज गांधी नगर इन्दौर निवासी राहुल पिता सुनिल राजगुरू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 24 दिसंबर 2020 को 15.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगा बगीची के पास चदंन नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 97 हरिओम नगर इन्दौर निवासी करण पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।