Sunday, July 21, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 91 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 21 जुलाई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 91 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

34 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 34 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 80 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 20 जुलाई 2019 को 01 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 80 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2019 को 14.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शराब के वेयर हाउस के सामने रेणुका टेकरी से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, बलराम पिता भूरा, नासिर पिता साहब खान तथा संजय पिता रूपसिंह बोढ़ाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गयें।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2019 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जूना पीठा माताजी मंदिर के पास से सटटे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 212 तिलक नगर इंदौर निवासी नंदलाल पिता भंवरलाल सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्वजुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2019 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुलिस पेट्रोल पंप के पीछे मूसाखेड़ी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 192 भील कालोनी मूसाखेड़ी इंदौर निवासी कालू पिता रमेश वाखला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रू. कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2019 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजपूत बगीची के पास छत्रीबाग से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 58 कागदीपुरा इंदौर निवासी सागर सुने रिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2019 को 18.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पल्हर नगर पानी की टंकी के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 15 शांति नगर छोटा बांगड़दा रोड़ इंदौर निवासी अंकित पिता रामकिशन बिसोपिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब केजप्त की गई।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2019 को 16.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंदन नगर मिश्रीवाला रोड़ डीपी के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 65 श्रीराम नगर द्वारकापुरी इंदौर निवासी विशाल पिता शिरीष नागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2019 को 23.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रद्धा सबूरी कालोनी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 256 श्रद्धा सबूरी कालोनी इंदौर निवासी चेतन पिता विजय पिंगले तथा 280 श्रद्धा सबूरी कालोनी इंदौर निवासी टोनी उर्फ जयंत पिता अर्जुन मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रू. कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2019 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिरनलवासा पुलिया के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम पिरनलवासा निवासी अर्जुन पिता विक्रम सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त कीगई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2019 को 13.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मण्डी प्रांगण बेटमा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, ग्रामन सनावदा बेटमा इंदोर निवासी सजनसिंह पिता तेजराम नायक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2019 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड राऊ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 89 बाड़ी मोहल्ला राऊ इंदौर निवासी राहुल पिता अशोक मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2019 को 10.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रसोमा पुल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 11 नया बसेरा छोटी खजरानी इंदौर निवासी सलमान उर्फ लाला पिता मो. निजाम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2019 को 13.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेण्ड के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, भोलाराम मार्ग भंवरकुआं इंदौर निवासी राजकुमार पिता रेवाराम निहाले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2019 को 19.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब दरगाह के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 608 रामानंद नगर इंदौर निवासी विजय उर्फ काला पिता उदयराम पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।