Wednesday, February 1, 2012

पिपल्याहाना चौराहे पर यातायात संकेतक के अनुसार यातायात का प्लान


इंदौर विकास प्राधिकरण व्दारा बायपास से हाईकोर्ट चर्च तक बनायी गयी सड़क पर प्रमुख चौराहा पिपल्याहाना स्थित है । इस चौराहे पर यातायात के अत्यधिक दबाव के कारण इंदौर पुलिस व्दारा जारी कार्यादेद्गा  अनुसार इंदौर की फर्म इलेक्ट्रो-अेड्‌स इंदौर व्दारा बीे.ओ.टी.योजना के अन्तर्गत एल.ई.डी. तथा माईक्रोप्रोसेसरयुक्त अत्याधुनिक संकेतक लगाया गया है प्रत्येक लेन अनुसार यातायात को इंगित करने हेतु पृथक संकेत प्रदाय किया गया है । इस चौराहे पर यातायात का प्रवाह एवं प्रवाह का समय निम्नानुसार रहेगा ।
1. बंगाली चौराहे एवं तीन ईमली चौराहे से आकर दाहिने जाने वाले वाहन को पहला क्रम दिया गया है ।
2. बंगाली चौराहा एवं तीन ईमली चौराहा से आकर सीधे जाने वाले वाहनों को दूसरा क्रम दिया गया है इसके साथ बायपास एवं व्हाईट चर्च वाली सड़को के पेडेस्ट्रियन संकेतों को भी समय दिया गया है ।
3. बायपास एवं व्हाईचर्च से आकर दाहिने जाने वाले वाहनों को तीसरा क्रम दिया गया है ।
4. बायपास एवं व्हाईट चर्च से आकर सीधे जाने वाले वाहनों को चौथा क्रम दिया गया है इसकेसाथ बंगाली चौराहा एवं तीन ईमली चौराहा वाली सड़कों के लिये पेडेस्ट्रियन संकेतों को भी समय दिया गया है ,  एवं उपरोक्त क्रमांक अनुसार तथा यातायात के दबाव अनुसार

वाहनों के निकलने का समय निम्नानुसार रहेगा :-
(अ) सुबह 8 बजे से शाम 4.30 बजे तक      -  (1)15सेकेड(2)25सेकेंड(3)15सेकेंड
                              (4)20सेकेंड
(ब) सांय 4.30बजे से रात्रि 19.30तक    - (1)25से.(2)30से.(3)20से.(4)30सेकें
(स) रात्रि19.30बजे से रा.त्रि22.30तक    - (1)15से.(2)25सें.(3)15सें.(4)20सेके
(द) रात्रि22.30बजे से प्रातः8.00बजेतक        - (ब्लिंकिंगमोड)
        भविष्य में यातायात के दबाव अनुसार यातायात का प्रवाह एवं समय बदला जा सकता है ।

दो बदमाद्गा चोर गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 फरवरी 2012- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2012 को 20.20 बजे राऊ गोल चौराहें के पास से संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के दौरान चोरी की हुई बाइक पर घूमते हुए अहीरखेड़ी कांकड़ इंदौर निवासी अजय उर्फ गुड्‌डू पिता देवीलाल (30) को पुलिस उपनिरीक्षक असरफ अली द्वारा रोककर पूछतांछ करने पर बाइक चोरी करना कबूला गया।   
        पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा आरोपी अजय उर्फ गुड्‌डू पितादेवीलाल निवासी अहीरखेड़ी कांकड़ इंदौर को गिरफ्तार कर तथा दो बाइक हीरो होण्डा पेद्गान प्लस एमपी 09 जे यू 9790 तथा बजाज डिस्कवर एमपी 09 एम एच 2391 को जप्त कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
        इसी प्रकार पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2012 को   19.15 बजे ऋषि ढाबे के सामने से ट्रक कं्र. एम एच 29 एम 0335 अज्ञात बरमाद्गा द्वारा चोरी किये जाने की सूचना मिलने पर फरियादी अमरजीत सिंह पिता हरवंद्गा सिंह छाबड़ा निवासी पिपल्याराव इंदौर की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम से घेराबंदी करने हेतु सूचना दी गई थी कि ट्रक कं्र. एम एच 29 एम 0335 देवास रोड पर ढाबे पर ड्रायवर लेकर खड़ा है इस पर तलाद्गा हेतु थाने से सउनि केद्गाव सिंह कुद्गावाह, आरक्षक रविन्द्र रायबोले, आर. 207 नीरज, आर. 2958 प्रदीप सिंह को भेजा गया था सर्चिंग करते उक्त ट्रक आरोपी ड्रायवर दिलबाग सिंह पिता मेजर सिंहजातिं पंजाबी निवासी रूढीवाडा थाना हरीके जिला तरनतारन पंजाब का लिये हुये मिला जिससे पूछतांछ करते हुए ट्रक कं्र. को चोरी करना कबूल किया।
पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा आरोपी दिलबागसिंह पिता मेजर सिंहजातिं पंजाबी निवासी रूढीवाडा थाना हरीके जिला तरनातारन पंजाब को गिरफ्तार कर ट्रक चोरी की अन्य वारदातों के बारे में भी पूछतांछ की जा रही है।

07 आदतन, 13 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन तथा 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

19 स्थाई, 72 गिरफ्तारी व 224़ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 01 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 जनवरी 2012 को 19 स्थाई, 72 गिरफ्तारी व 224 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीलीकरते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टा की गतिविधियों में लिप्त मिले 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक फरवरी 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2012 को 23.00 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर यादव शोरूम के पास धीरजनगर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मानु पिता रामकिद्गाोर, महेद्गा पिता बाबूलाल, राजू पिता रामप्रसाद तथा रमेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 हजार 620 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2012 को 20.00 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर निकुंज नेहरू नगर रोड नं. 09 से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले चरण पिता कालूराम तथा कुंदन पिता गणपत राव को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 550 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।

      पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2012 को 18.00 बजे 17 संत कॉलोनी से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले देवकृष्ण पिता मदनलाल (38) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 310 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरणबरामद किये गये।

    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 फरवरी 2012- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2012 को 11.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महू सिमरोल हरसोला फांटा से अवैध शराब बेचते हुये मिले पीठ रोड महू निवासी द्गिाकारी पिता छोटेलाल (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3 हजार रूपये कीमत के 60 लीटर कच्ची शराब बरामद किये गये।
पुलिस थाना बड़गौदा द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2012 को 11.45 बजे ठण्डी सड़क कोदरिया से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले राजेद्गा पिता रमेद्गा (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 180 रूपये कीमत की 6 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 फरवरी 2011- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2012 को 13.15बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एम.वाय.एच. के सामने से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जयसिंहपुरा थाना महाकाल उज्जैन निवासी गजेन्द्र पिता मांगीलाल (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 50 रू कीमत का 01 चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।