Tuesday, October 10, 2017

दो शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में,



इंदौर 10 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री  हरिनारायणचारी  मिश्र द्वारा  शहर में बढ़ती वाहन चोरी की  वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक पूर्व 
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री मनोज राय व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग खजराना श्री गोपाल सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में पुलिस थाना खजराना द्वारा दो शातिर वाहन चोरों को चोरी की तीन गाड़ियों सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना खजराना की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 9.10.17 को थाना खजराना क्षेत्र के झलारिया रोड मदरसा के समीप चेकिंग के दौरान संदिग्ध(1) इरशाद पिता सिराज खान निवासी तंजीम नगर खजराना व(2) साहिल पिता इकबाल खान निवासी तंजीम नगर खजराना को रोककर वाहन के कागजात मांगने पर कागज़ नही पाये गए।जिनसे शंका के आधार पर  सख्ती से पूछताछ करते थाना खजराना के अपराध क्रमांक 615/17 धारा 379 भादवि,अपराध क्रमांक 642/17 धारा 379 भादवि व अपराध क्र.658/17 धारा 379 भादवि में क्रमशः चोरी गए वाहन Hero Honda Splendor ,Bajaj Pulsar व मारुति 800 कार चोरी करना स्वीकार किया।जिनसे चोरी गए वाहन विधिवत जप्त कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध कराया गया ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कमलेश शर्मा व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा|



शादीशुदा महिला को परेशान करने वाला वकिल व्ही केयर फॉर यु की गिरफ्त्‌ में।



इन्दौर-दिनांक 10 अक्टूबर 2017-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी द्गिाकायतों व प्रकरणों पर त्वरीत निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) अमरेन्द्र सिंह के द्वारा  व्ही केयर फॉर यू अपराध शाखा इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरीत कार्यवाही करने हुए समुचित दिशा निर्देश दिये।       
               पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा कार्यालय आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया जिसमें बताया की मैं एक शादीशुदा महिला हुॅ, और वर्तमान में प्राईवेट जॉब रिसेप्सनिस्ट का कार्य करती हु| मेरे मोबाईल नंबर पर अज्ञात मोबाईल धारक नंबर 9329908567, 9644859041, 7869504057 सें कॉल व व्हाट्‌सअप कर कॉफी अश्लील मैसेज मेरे संबंध में कर रहा है, साथ ही मेरे पति के मोबाईल पर भी भेज रहा है। जिससें हमारे बीच मे झगडा हो रहा है।
               उक्त शिकायत पर पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए अनावेदक आनंद चौधरी पिता मोहनलाल चौधरी उम्र 32 साल नि 47 पटेल नगर एयरपोर्ट रोड इंदौर को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया गया है।

 पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर आरोपी आनंद चौधरी ने बताया कि वर्तमान में हाईकोर्ट में वकील हुं। जिसने बताया की मे आवेदिका को पहले सें जानता हुॅ और हमारी नार्मल बातचीत होती थी, आवेदिका के पति/बच्चों का मोबाईल नंबर मेरे पास थे। आवेदिका ने बताया की मैं यशवंत प्लाजा मैं दो साल पहले काम करती थी उसी के पास किसी वकील का ऑफिस था जहॉ पर आनंद चौधरी का आना जाना था आनंद पहले तो मुझें देखते रहता था फिर आते जाते नमस्तें करने लगा, एक दिन रोक कर बातें करने लगा की आप यहॉ क्या काम कर रहे हो। मेरे द्वारा बताया गया की मैं यहॉ दोना पत्तल बनाने की मशीन बेचती हुॅ फिर आनंद नें बताया की मेरी बहन को भी चाहिए मशीन फिर एक दिन मुझें अपनी बहन के घर भी ले गया और मशीन नही खरीदी। उसके बाद आनंद द्वारा मेरे मोबाईल नंबर पर व्हाट्‌सअप कर गुड मॉर्निग गुड नाईट के मैसेज करने लगा और बिना वजह ही कॉल कर परेशान करने लगा। यह बात मेरे पति को भी मेरे द्वारा बताई गई मेरे द्वारा आनंद को समझाया गया और मना करने पर आनंद का फोन व व्हाट्‌सअप आना बंदहो गया, फिर मेरे मोबाईल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्‌अप आना चालु हो गयें और व्हाट्‌अप पर गंदें गंदें मैसेज कर परेशान करने लगा, मुझें शंका तो आनंद पर थी पर में कन्फर्म नही थी।

अवैध देह व्यापार संचालित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश। देह व्यापार में लिप्त आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में।



इन्दौर-दिनांक 10 अक्टूबर 2017- शहर में चल रही अवैध दैह व्यापार जैसी अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इनमें लिप्त अपराधियों पर कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राइम ब्रांच की एक टीम को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु योजनाबद्ध तरिके से लगाया गया।
         इसी दिशा में कार्य करतें हुए, क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की ब्यूटी पार्लर व स्पा पर मालिश की आड़ में अवैध देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। उक्त सुचना पर जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच द्वारा एक टीम गठित कर उक्त स्थान पर दबिश देने हेतु भेजा गया। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पुलिस थाना तुकोगंज के साथ संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही करते हुए दिये गये पते 202 वेस्टर्न कार्पोरेट हाउस न्यू पलासिया स्थित डिज़ायर एन्ड रिलेक्स थाई स्पा पर दबिश दी गई। पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर उक्त मकान में दूसरी एवं तीसरी मंजिल पर केबिन बने हुये थे, जिनको पुलिस टीम द्वारा खुलवा कर देखने पर उनमें अनैतिक कृत्य होते हुये पाया गया। उक्त केबिनों में से कुल 21 महिलायें एवं 24 पुरूष मिले। पुलिस टीम द्वारा केबिनों की तलाशी लेने पर उसमें कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिला। पूछताछ करने पर  पता लगा कि उक्त मकान गणेश राठौर पिता मूलचंद राठौर नि. शिवधाम सेक्टर सी के द्वारा किराये पर लिया जाकर यहां पर डिज़ायर एन्ड रिलेक्स थाई स्पा के नाम से स्पा संचालित कर रहा है एवं स्पा की आढ़ में अनैतिक देह व्यापार का कार्य भी यहां किया जाता है। पुलिस टीम द्वारा उक्त स्पा में पुछताछ करने पर अपना पाम पता 1. पूजा नागराज नि. इंदौर, 2. कल्पना विन्डैया नि. इंदौर, 3. मानसी यादव नि. इंदौर, 4.पूजा मालवीय, 5. नेहा अहिरवार नि. महाराणा प्रताप नगर गडाकोटा सागर, 6. दलजीत कौर नि. इंदौर, 7. मुस्कान यादव नि. इंदौर, 8. भूमि शिंदे नि. शिवपुरी, 9. दीपिका वर्मा नि. इंदौर, 10. सोइबम ओमिता तमांग नि. गुरूंग बस्तीइम्फाल मडीपुर, 11. दीपा लामा नि. नगर कट्‌टा जलपाईगुडी प.बं., 12. अनुपमा यादव नि. इंदौर, 13. अबिनु थापो नि. कोहिमा, 14. निशा जैन नि. इंदौर, 15. हेमा चौकसे नि. इंदौर, 16. पिंकी यादव नि. इंदौर, 17. शिवानी राठौर नि. इंदौर, 18. वर्षा वानखेडे नि. इंदौर, 19. रूंगतवांन नि. कासिंन थाईलेंड, 20. किरण सिसोदिया नि. उज्जैन, 21. करीना रावत नि. पीथमपुर धार का होना बताया। तलाशी के दौरान केबिनों से 14 लडके मिलें जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम पता 1. देवेन्द्र गिल नि. उशा फाटक जेलरोड इंदौर, 2. नवीन घावरी नि. काटाफोड कन्नौद देवास, 3. अब्दुल मलिक नि. दौलतगंज इंदौर, 4. साजिद लोहार नि. चंपाबाग इंदौर, 5. गिरिश पाटीदार नि. महात्मा गांधी मांर्ग अंजड़ बडवानी, 6. आयुश विजयवर्गीय नि. वल्लभ नगर इंदौर, 7. अनुराग द्रार्मा नि. कुंदन नगर इंदौर, 8. सुयश जोशी नि. काटाफोड कन्नौद देवास, 9. मानसिंग शिंदे नि. संविद नगर इंदौर, 10. संदीप घावरी नि. काटाफोड कन्नौद देवास, 11. मुकेश गेहलोत नि. राजपुरा अमझेरा धार, 12. सोनु बोयत नि. उशा फाटक इंदौर, 13. रमण घावरी नि. काटाफोड देवास, 14. सयैद सादिक नि. इंदौर भी मिले जो कि अनैतिक कृत्य में लिप्त थे। इसके अतिरिक्त उक्त स्पा में मालिक सहित 10 पुरूष कर्मचारी भी मिले जिनसे पुछताछ करनें पर 1. सूरज सिंह बकोरिया नि. विकास गार्डन विजय नगर इंदौर, 2. उबेद अली नि. खण्डवा, 3. शिवेंद्र सिंह जादौन नि. आवास नगर देवास, 4. महेन्द्र जाधव नि. राउ इंदौर, 5. कपिल परमार नि. इंद्रपुरी कालोनी इंदौर, 6. सागर जोधा नि. तेजपुर गडबडी इंदौर, 7. राजा अहिरवार नि. चकेली केथोरा सागर, 8. हरवीर जाटव नि. मालवीय नगर इंदौर, 9. गणेश राठौर नि. शिवधाम सेक्टर सी, 10. अमित मेहरा नि. पंचम की फेल इंदौर का होना बताया। उक्त सभी कर्मचारी ग्राहकों को कॉल करके बुलाने, ग्राहकों को कन्वेन्स करना, ग्राहकों को सामान उपलब्ध करवाना, हाउस कीपिंग, साफ सफाई आदि का काम करते हैं। उक्त लोगों में से गणेश राठौर पिता मूलचंद राठौर नि. शिवधाम सेक्टर सी उक्त स्पा का मालिक है, एवं लगभग 6 साल से स्पा पार्लर आदि का काम करता है। आरोपी गणेश राठौर ने उक्त स्पा लगभग 2 वर्ष पुर्व खोला था जिसकी आढ़ में वह अनैतिक देह व्यापार भी करवाता है। शिवेंद्र जादौन उक्त स्पा में मेनेजर का काम देखता है, एवं स्पा संचालित करने मेंगणेश की सहायता करता है। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान आरोपी ग्राहकों से 1 लाख 6 हजार 950 रू., स्पा मालिक गणेश राठौर से 1 लाख 57 हजार रू, मैनेजर शिवेंद्र से 21 हजार 500 रू, आरोपी महिलाओं से 33 हजार रू. जप्त किये गये हैं। जिससे ज्ञात होता है, कि उक्त स्पा की आढ़ में बड़े पैमाने पर देह व्यापार का कारोबार संचालित किया जा रहा था। आरोपी महिलाओं में प्रदेश के बाहर एवं विदेशी महिलायें भी शामिल हैं, जो की अनैतिक देह व्यापार को इंदौर में बढे़ पैमाने पर संचालित करती थी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी गणेश राठौर से पूछताछ में पता चला कि जहां स्पा चल रहा था उस भवन को करीब 1 लाख 50 हजार रू प्रति माह के किराये पर लिया गया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना तुकोगंज के सुपुर्द किया गया है, आरोपियों से अन्य पूछताछ की जा रही है।


चोरी की फिराक में घूमती चोरों की टोली के दो सदस्य क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में, आरोपियों से सोना-चांदी के जेवरात, एलईडी टीवी व मोबाईल सहित कुल पाँच लाख रुपये का मश्रुका बरामद तथा नकबजनी में उपयोग किये जाने वाले औजार भी जप्त


इन्दौर-दिनांक 10 अक्टूबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे चोरी व नकबजनी जैसे अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु, पूर्व अपराधियों व संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन  मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
क्राइम ब्रांच की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की दो लडके चंदन नगर देशी कलाली के अहाते पर चोरी की तैयारी कर रहे हैं उसमे से एक लडका पूर्व मे कई बार चोरी व नकबजनी के अपराध मे बन्द हो चुका है। उक्त सूचना पर तत्काल क्राइम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना चंदन नगर की टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे, वहां पर तीन संदिग्ध लडके उपस्थित मिले, जिनके पास टॉमी व पैचकस जैसे औजार रखे हुये थे, जिन्हे घेराबन्दी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम (1) संजय चौहान उर्फ संजू ठस पिता गणेश चौहान उम्र 32 साल निवासी बलाई मोहल्ला सिरपुर इन्दौर हाल पता छत्रछाया नगर पीथमपुर जिला धार, (2) अजय प्रसाद पिता मुसाफिर प्रसाद उम्र 21 साल निवासी म.न. 187 आशियाना रॉयल रेसीडेन्सी महू का होना बताया तथा एक इनका एक नाबालिक साथी मिला। इनके पास रखे बोरे की तलाशी लेने पर गेट व ताले तोडने का सामान, एक लोहे की टॉमी व कुछ पैचकस जप्त किये गये। आरोपीगण को धारा 401 भादवि के तहत विधिवत्‌ गिरफ्तार कर थाना चंदननगर लाकर पूछताछ की गयी।

आरोपी संजू ठस उर्फ संजय चौहान ने पूछताछ पर बताया की वह वर्तमान मे पीथमपुर के छत्रछाया नगर मे रह रहा है तथा किराये पर सवारी ऑटो चलाता है। उसके साथ उसकी पत्नी सोनू चौहान रहती है। उसके पिता इन्दौर मे बाणगंगा क्षेत्र मे रहते हैं उनकी इन्दौर होशंगाबाद लाईन पर बस चलती है। संजू के चोरी व नकबजनी के अपराधों मे संलिप्तहोने से उसके पिता ने उसे घर से निकाल दिया है, इसलिये वह अपनी पत्नी व दो बच्चो के साथ अलग रह रहा है। इन्दौर मे पुलिस व्दारा चोरों व नकबजनों पर लगातार कार्यवाही होने से उसने इन्दौर छोडकर पीथमपुर मे किराये का मकान ले लिया था वहीं अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रह रहा था । आरोपी संजू ने वहीं रहकर अपनी एक चोरों की टोली बना ली जो की रात मे पीथमपुर से इन्दौर आकर चोरी व नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देकर पीथमपुर चले जाते थे । आरोपी संजू ने बताया की वह मई माह 2017 मे ही धार जेल से 34 (2) आबकारी एक्ट के केस से छुटा है तथा पूर्व मे कई बार चंदननगर थाने मे चोरी, नकबजनी, मारपीट के केस मे बन्द हो चुका है तथा वर्ष 2004 से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। आरोपी संजय व्दारा जेल से छूटने के बाद से लगातार चंदननगर थाना क्षेत्र मे चोरी व नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया गया है। आरोपी ने चंदननगर थाना क्षेत्र मे 6 वारदातें व तेजाजी नगर थाने क्षेत्र मे 1 वारदात घटित करना स्वीकार किया है। आरोपी के कब्जे से सोने के करीब 150 ग्राम के जेवरात, चांदी के करीब 2 किलो के जेवरात व एक एलजी कंपनी कीएलईडी टीवी व एक रेडमी नोट 4 कंपनी का मोबाईल फोन जप्त किया गया है तथा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी संजू ठस के थाना चंदननगर, बाणगंगा, एरोड्रम, भंवरकुआ ,पीथमपुर सेक्टर-1 थाने पर कुल 31 अपराध पंजीबध्द है। आरोपी संजू के विरूद्ध पूर्व मे वर्ष 20132014 मे दो बार रासुका की कार्यवाही भी की जा चुकी है ।
आरोपी अजय प्रसाद ने पूछताछ पर बताया की वह मूलत मेरठ उत्तरप्रदेश का रहने वाला है उसके पिता मुसाफिर सिंह आर्मी से रिटायर्ड है तथा रिटायरमेंट के बाद से पीथमपुर मे गेल कंपनी मे सुरक्षा गार्ड का काम करते हैं। उसके दोनो बडे भाई ब्रिजस्टोन कंपनी पीथमपुर मे काम करते हैं तथा वह खुद मोबाईल रिपेरिंग की दुकान आयशर चौराहा पीथमपुर के पास लगाता है। वहीं दुकान पर संजू ठस से इसकी पहचान हुयी थी संजू ने चोरी के मोबाईल व लेपटाप अजय को बेचने के लिये दिये थे।
आरोपी शहजाद (काल्पनिक नाम) उम्र 14 साल निवासी वैष्णव कालोनी पीथमपुर धार ने पूछताछ पर बताया की वह वैष्णव कालोनी मे अपने मामा के घर पर रहता है। उसके माता पिता व भाई सागर स्थित उसके पैतृक निवास पर रहते हैं। वह पीथमपुर आयशरचौराहे के पास फल का ठेला लगाता है। उसकी पहचान संजू ठस से दुकान पर हुयी थी। संजू उसे चोरी के मोबाईल व सामान बेचने के लिये बोलता था तथा माल बिकवाने पर कमीशन के तौर पर 500 रुपये देता था। आरोपी को चोरी का माल खरीदने के आरोप मे धारा 411 भादवि के तहत आरोपी बनाया गया है।

आरोपी संजू ठस एक शातिर चोर व नकबजन है जो की वर्ष 2004 से लगातार वारदात कर रहा है। आरोपी की बीवी सोनू चौहान ने वकालत की है तथा संजू के आपराधिक कृत्यों पर उसे संरक्षण देती है। जब भी पुलिस व्दारा संजू को पूछताछ के लिये लाया जाता है तो वह पुलिस पर दबाव बनाने के लिये पुलिस की मानवाधिकार आयोग तथा वरिष्ठ कार्यालयों में शिकायत करती है। आरोपीगण के कब्जे से सोने व चांदी के जेवरात, एलईडी टीवी व मोबाईल सहित करीबन पाँच लाख रुपये का मश्रुका बरामद करने मे क्राईम ब्रांच ने सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम द्वारा अरोपी से अन्य वारदातों व उसके अन्य साथियों के सबंध में पूछताछ की जा रही है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 93 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफत्‌ में



इन्दौर-दिनांक 10 अक्टूबर 2017 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 अक्टूबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
01 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 93 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 10 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 अक्टूबर 2017 को 03 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 93 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टें/जुऑ की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2017 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भागीरथपुरा मेन रोड ओटला इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जय पिता देवेंद्र कदम, मनोज पिता सरदारसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 470 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2017 को 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल मंदिर के पास नंदानगर मेन रोंड और सुरेश नमकीन दुकान के पास मालवा मिलइन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 1116 जनता क्वाटर इन्दौर निवासी राजु पिता अर्जुन अग्रवाल और 14 वाए एन रोड मालवा मिल इन्दौर निवासी प्रकाश पिता चंदुलाल मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6820 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2017 को 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुंड के पास मैदान बाणगंगा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 222/4 सेक्टर ए कुशवाह नगर इन्दौर निवासी पप्पु उर्फ रितेश पिता रामआसरे यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 10 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्रीविवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 अक्टूबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 63 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

16 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 अक्टूबर  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 10 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 अक्टूबर 2017 को 02 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्टतामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2017 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रजापत नगर दिलीप कुदल गली इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सोमनाथ की चाल पाटनीपुरा इन्दौर निवासी जगदीश पिता रतनलाल साहु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2017 को 11.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्थल सुपर कोरिडोर सर्विस रोड बडा बांगड़दा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सरकारी स्कुल के पास रेवती रेंज इन्दौर निवासी धर्मेंद्र पिता सोमन प्रसाद और शिवनगर पटरी के पास बाणगंगा इन्दौर निवासी लोकेश पिता शिवचरण वर्मन और गणेशधाम कालोनी बाणगंगा इन्दौर निवासी संदीप पिता रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 07 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।