Thursday, February 11, 2021

घर से दुकान के लिए निकला 04 वर्षीय बालक घर का रास्ता भूला, डायल-100 टीम त्वरित कार्रवाई कर बच्चे को परिजन से मिलवाया।

  

इंदौर दिनांक 11 फरवरी 2021- राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 11-02-2021 को सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर थाना परदेशीपुरा के अंतर्गत मालवा मिल चौराहे के पास मे एक 04 वर्षीय बच्चा मिला है ,जो घर का रास्ता भटक गया है। उक्त सूचना प्राप्ति पर इंदौर जिले की थाना परदेशीपुरा क्षेत्र अंतर्गत डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.24 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक जितेन्द्र सिंह और पायलेट दिलीप राठौर द्वारा मौके पर पहुँचकर बच्चे को अपने संरक्षण मे लिया गया। बच्चे को साथ लेकर आस-पास सभी जगह परिजन की तलाश एवं पूछताछ  की गई, इसी दौरान टीम को बच्चे के परिजन उसे ढूंढते हुए मिले। जिन्हे बच्चे द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत परिजन के सुपुर्द किया गया।

            डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ से प्राप्त जानकारी अनुसार आशीष योगी का 05 वर्षीय पुत्र आरव, जो घर से दुकान जाने के लिए निकला था लेकिन रास्ता भटककर घर से दूर चला गया था जिसको देखे जाने पर स्थानीय लोगों ने उसकी सूचना पुलिस की डायल-100 सेवा को दी । टीम द्वारा बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है । अपने बच्चे को पाकर परिजन पाकर खुश हुए एवं उन्होंने पुलिस की डायल-100 सेवा की प्रशंसा कर, पूरी टीम को धन्यवाद दिया गया।

 

अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाला आरोपी, पुलिस थाना हीरा नगर गिरफ्त मे

 

इंदौर- दिनांक 11 फरवरी 2021- शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व इन गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरूद्ध इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया के निर्देशाुनसार निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी, अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री शशिकान्त कनकने एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

 

            पुलिस थाना हीरानगर को आज दिनांक 11.02.21 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक ब्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर जा रहा है। तत्काल पुलिस टीम गठित की जाकर सूचना की तस्दीक हेतु थाना हीरनगर क्षेत्र भानगढ रोड इन्दौर पर भेजकर तस्दीक कराई गयी। टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि मुखबीर के बताये हुलिये के अनुसार एक ब्यक्ति काले रंग की जीन्स का पैन्ट तथा सफेद काले फुल वाला सर्ट पहने एक सफेद बोरी लेकर खडा मिला। जिसको हमराही फोर्स तथा पंचानो की मौजूदगी मे घेरा बंदी कर पकडा गया, नाम पता पूछने पर उस ब्यक्ति ने अपना नाम दीपक उर्फ दीपू निवासी न्यू हीरानगर सुखलिया इन्दौर का रहने वाला बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर सफेद बोरी मे कुल 5 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ अवैध गांजा कीमती 200000/-रुपये ( दो लाख रुपये ) का मिला, जिसे जप्त किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है तथा उससे उक्त अवैध गांजे के स्त्रोत के बारें में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

 

         उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना हीरानगर के उपनिरी.कमल सिंह रघुवंशी, आरक्षक विशाल सिंह जादोन, आर.विनोद पटेल, आर.इमरत यादव , आर.सुनील बाजपेयी, आर. महेन्द्र राठौर तथा आर.संतोष वर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

 

 

70 करोड़ की 70 किलो एम.डी. ड्रग्स के मामले में तीन अन्य आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर ने किये गिरफ्तार।


·        पुलिस रिमांड लेकर की जायेगी विस्तृत पूछताछ।

 

·        मामले में अब तक 25 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी।

 

इन्दौर -दिनांक 11 फरवरी 2021- मध्यप्रदेश में शासन के दिशा निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा विभिन्न प्रकार के मनोत्तेजक ड्रग्स सप्लाय करने वाले तस्करों व ड्रग्स पैडलरों के खिलाफ अभियान ’’प्रहार’’ चलाया जा रहा है।  पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर जोन इंदौर द्वारा इंदौर जोन के समस्त जिलों में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने हेतु जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया था जिसमें अन्य राज्यों के तस्करों तथा ड्रग्स सप्लायरों के विरूद्ध आसूचना संकलित कर कार्यवाही करने के लिये समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे। पुलिस उपमहानिरीक्षक (शहर) इंदौर  श्री मनीष कपूरिया द्वारा पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) जिला इन्दौर श्री गुरु प्रसाद पाराशर को पूर्व में 70 किलो एमडी ड्रग्स के साथ पकड़े गए आरोपियों के संदर्भ में दर्ज प्रकरण की विवेचना और पतारसी हेतु योजनाबद्ध तरीके से समुचित कार्यवाही करने के लिये दिशा निर्देश जारी किये गये थे जिनके द्वारा थाना प्रभारी को अन्य लोगों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।

 

ज्ञातव्य है कि दिनांक 05 जनवरी 2021 को क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा हैदराबाद तेलंगाना व इंदौर म0प्र0 के ड्रग्स तस्करों को पकड़ा गया था जिनसे 70 करोड़ रूपये कीमत की 70 किलो एमडी ड्रग्स बरामद हुई थी जिनके विरूद्ध थाना क्राईम ब्रांच में अपराध क्रमांक 01/21 धारा 08/22, 8/25, 8/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा विवेचनाधीन है।

 

 पुलिस रिमाण्ड की गई आरोपियों से पूछताछ में जिन संलिप्त लोगों के नाम प्रकाश में आये है, विवेचना दल की टीम द्वारा उनकी  लगातार पतारसी की जा रही है इसी कड़ी में आज 03 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए टीम ने अब अब तक कुल 25 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

 

1. जुनेद पिता इमदाद कुरेशी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी थाना चंदन नगर इंदौर

 

2. ईशान उर्फ इसरार पठान पिता इरफान पठान उम्र 20 वर्ष निवासी व्यक्ति मोहल्ला सदर बाजार इंदौर

 

3. फ़ैज पिता अमजद शेख उम्र 19 वर्ष निवासी भिस्ती मोहल्ला थाना सदर बाजार इंदौर

 

मामले का विवरण इस प्रकार है कि पूर्व में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा ड्रग तस्करी के मामले में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था उनमें आरोपी नाजिम एवं रहीस के द्वारा पूछताछ में इन तस्करों के नामों का खुलासा किया गया था जिनको टीम ने आज दबोचा है आरोपियों को धारा 8/ 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत क्राइम ब्रांच के प्रकरण क्रमांक 01/21 में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जुनैद के कब्जे से एक मोबाइल फोन हैंडसेट को जप्त किया गया है। आरोपी जुनैद ने आरंभिक पूछताछ में पुलिस टीम को बताया कि वह कक्षा आठवीं तक पढ़ा है तथा पूर्व में सलून पर काम करता था साथ ही विगत 5 वर्षों से गांजा चरस एवं अन्य मादक पदार्थों का सेवन कर रहा था आरोपी ने बताया कि उसने नाजिम से संपर्क कर कई बार ड्रग्स खरीदी है इसके अलावा नाजिम को आवश्यकता होने पर अन्य तस्करों से संबंध स्थापित कर जुनैद ने उसको एमडी ड्रग्स मुहैया कराई थी आरोपी ने बताया कि पन्नी के पाउच में वह 10 से लेकर 50 ग्राम तक ड्रग्स एक बार में क्रय विक्रय करता था।

 

आरोपी ईशान ने बताया कि वह कक्षा आठवीं तक पढ़ा है तथा लिफ्ट वेल्डिंग का काम करता है उसने आगे बताया कि उसके साथियों के साथ वह एमडी ड्रग्स का नशा करने का आदी हो गया था एवं कई बार उसने आरोपी नाजिम एवं अन्य लोगों के संपर्क में आकर ड्रग्स की खरीदी बिक्री की है जिसमें वह सीधे सप्लाई के साथ ही कमीशन के तौर पर भी ग्राहकों की खोज करता था।

 

मोहम्मद फैज सदर बाजार का रहने वाला है जो कि पूर्व में फर्नीचर का काम करता था आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर एमडी ड्रग्स का नशा करने का आदी हो गया था तथा ड्रग्स खरीदने के लिए पैसों की आवश्यकता होने पर ड्रग्स की खरीदी बिक्री में भी सम्मिलित हो गया था जिसने पूछताछ में कई अन्य संलिप्त लोगों के नाम का कबूले हैं।

 

           आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जाकर विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से विस्तृत पूछताछ की जाएगी तथा प्रकाश में आये अन्य लोगों की पतारसी की जाएगी।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 233 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 

इन्दौर-दिनांक 11 फरवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 11 फरवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 233 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-          

 36 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 36 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई

07 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 111 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 फरवरी 2021 को  07 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 111 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

ट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार


      पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 को 10.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी कालेज के पास ग्राउण्ड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 217/2 सर्वहारा नगर निवासी रोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 130 रुपयें व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

      पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2021 को 17.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नायता मुण्डला कांकड इंदौर ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं खेलेते हुऐ मिलें, हेमराज ,मुबारिक शाह ,पर्वतसिंह, मोहम्मद ,आशिक ,जय मीणा, असलम मौलाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4700 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।   

     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं

     

अवैध शराब सहित, 10 आरोपी गिरफ्तार

      पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2021 को 21.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  त्रिवंेणी अस्पताल के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 347/2 गीता चैक पाटनीपुरा इंदौर निवासी सचिन उर्फ बारीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।   

      पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोया रोड खजराना और पाकीजा रोड इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 407 खातीपुरा निवासी आकाश और अनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 400 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।    

     पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातर्गत विभिन्न स्थानो इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मुन्ना ,आशीष, परिमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2000 रुपयें कीमत की 43 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

     पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2021 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हंस टेªवल्स के पास रिंग रोड इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मुसाखेडी निवासी निप्पी उर्फ नितेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 340 रुपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

     पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2021 को 11. 0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शीतला माता मंदिर के पास चैराहा इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राज करण लिम्बाते को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से101350 रुप्यें कीमत की 225 लीटर  व एम 09 एचइ 8321 अवैध शराब जप्त की गई।    

      पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2021 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम शिवनगर नाले के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, प्रताप सिंह पिता कालू कचीदा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से101350 रुप्यें कीमत की 550 रुप्यें व अवैध शराब जप्त की गई। 

     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

      पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2021 कांें 1.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवधरम की टंकी के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, गाधीनगर निवासी राजु  कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

     पुलिस थानाा राऊ द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2021 कांे 12.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनुप्रिया गेट के पास इदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, गोलु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक देशी अवैध हथियार जप्त की गई।

      पुलिस थाना द्वारकाुपरी द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 कांे 13.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विदुर नगर कलाली के सामने द्वारकापुरी इदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 1646 द्वारकापुरी इन्दौर निवासी गौरव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2021 कांे 15.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपरा इदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, पप्पी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

      पुलिस थाना तुकोंगज द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2021 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काजी के पास चाल में इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, काजी की चाल निवासी समीर शंेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।  

      पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2021 को 10.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  अली बली दरगाह के पास में इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, हुकुमचन्द्र कालोी निवासी राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।  

      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं