Friday, August 7, 2015

अनिल पाटीदार एवं उ.प्र. के बदमाशो द्वारा अपहरण करने की रेकी मे इस्तेमाल टेरेनो कार, अरोपोपियो के बेग, आई.डी. जप्त



इंदौर दिनांक 07 अगस्त 2015 :- कल दिनांक 06.08.15 को अपकरण कर फिरौती की मांग करने वाले उ.प्र. के शूटरों सहित व्यापारी के घर में डकैती डालने एवं अपहरण कर 10 करोड़ रूपये की वसूली करने की योजना का बनाने वाले आरोपियों को इंदौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, आरोपियों को न्यायलय मे पेश किया गया जिनका दिनांक 14.08.15 तक का पी.आर. प्राप्त हुआ। जिससे आज दिनांक 07.08.15 को आरोपियों से पूछताछ करने पर सभी के द्वारा बताया गया कि डकेत अमित, भूषण, सोनू, तीनो निवासी उ. प्र. ने रेकी के समय जिस कार क्र. एम पी-09/ सी पी /8477 का इस्तेमाल किया था। वह कार अनिल पाटीदार की है। जिसको मेमोरेंडम के आधार पर जब्त किय गया है, जिसकी तलाशी लेने पर उक्त कार से पीछे  से एक वन्य प्राणी का हिरण जैसा सींग, मिला है। सभी आरोपियो से पूछताछ करने पर उनके बताये अनुसार अलिशा अपार्टमेंट फ्लेट नंबर 201 जिसमे रहकर के सभी आरोपियो द्वारा एक व्यापारी के अपहरण की योजना बनायी थी उक्त फ्लेट पर गये, जिसकी तलाशी लेने पर, उक्त फ्लेट में आरोपी सोनू का बादामी कलर का बेग और उसमे पहनने के कपडे और निर्वाचन आयोग का पत्र मिला आरोपी अमित का उक्त फ्लेट से काले रग का ट्राली बेग जिसमे उसके कपडे व निर्वाचन आयोग का पहचान पत्र, आरोपी भूषण के कपडे व आर.टी.ओ. गाजियाबाद से बना ड्रायविंग लायसेंस मिला। प्रकरण के आरोपी रिंकु वर्मा की तलाश करने पर वह नही मिला। जिसका फरारी पंचनामा बनाया गया व आरोपी रिकुं वर्मा का उक्त फ्लेट को पुलिस ने उक्त अपराध मे जब्त करके सील बंद कर दिया। आरोपीयो से बारीकी से पूछताछ की जा रही है|

डकैती में फरार ईनामी बदमाश धराया

इन्दौर-दिनांक 07 अगस्त 2015- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह को, पुलिस थाना बीड, महाराष्ट्र मे आठ दस अपराधियों के साथ मिलकर देशी कटटा, पिस्तौल आदि लेकर करीब 18 लाख की डकैती की घटना कारित करने वाले पुलिस थाना बीड महाराष्ट्र मे अप.क्र.142/14 धारा 395,397,भादवि एवं 3/25 आर्म्स एक्ट में आरोपी राजा पिता कैलाश नाई (23) निवासी संतोषी माता मंदिर टेकरी जिला इंदौर के फरार होने की सूचना प्राप्त होने पर अपराधी को गिरफ्‌तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निर्देश के तारतम्य में दिनांक 06.08.15 को पुलिस अधीक्षक इंदौर पद्गिचम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन मे अति.पुलिस अधीक्षक महू श्री अरविन्द तिवारी ने इंचार्ज थाना प्रभारी श्री बिहारी सावॅले के साथ प्र.आर. जगदीश डावर2673, प्रवीण 2442, सुनिल बामनिया 1104 एवं आरक्षक राजेन्द्र उपाध्याय 2324 की एक टीम गठित की गयी। टीम द्वारा मानपुर के जंगलों में काफी सघनता से आरोपी की तलाश की गयी, जिसके फलस्वरूप संतोषी माता टेकरी मानपुर के पास अपराधी को काफी मशक्कत के बाद घेराबंदी कर पकडा, जिसके कब्जे से 12 बोर का एक देशी कट्‌टा एवं जिन्दा एक कारतूस मिला जिसे विधिवत जप्त कर थाना मानपुर के अपराध क्रमांक 260/15 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई। थाना मानपुर पर भी इसके विरूद्ध लंबित स्थायी वारंट की तामीली भी की गई इसके अतिरिक्त आरोपी राजा के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत चोरी, डकैती, आर्म्स एक्ट आदि के अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस थाना मानपुर द्वारा फरार डकैत की गिरफ्तारी की सूचना पुलिस थाना प्रभारी बीड महाराष्ट्र को दी गई है।
           पुलिस उप महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को उनके द्वारा की गई उल्लेखनीय कार्य के लिये नकद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने हेतु घोषणा की गई है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 179 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 07 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 89 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                  04 आदतन, 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 अगस्त 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                17 गैर जमानती वारन्टी, 57 गिरफ्तारी तथा 139 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 07 अगस्त2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 अगस्त 2015 को 17 गैर जमानती, 57 गिरफ्तारी तथा 139 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील करवाकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                                       अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 अगस्त 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2015 को 20.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुमेड़ी कांकड़ आमरोड़ डीपी के पास इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें, 265/2 यादव नगर इंदौर निवासी अनिल पिता चंद्रपाल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 07 अगस्त जुलाई 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन मेंकल दिनांक 06 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 90 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                                                    03 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                      21 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी तथा 152 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 07 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 अगस्त 2015 को 21 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी तथा 152 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                          जुऑ खेलते मिलें 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक07 अगस्त 2015-पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, प्र्रकाश ढाबे के पास देशी शराब दुकान के सामने गौतमपुरा से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, पवन पिता चैनसिंह कुद्गावाह, अन्तरसिंह पिता लालसिंह तथा रामचंद पिता मांगीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2070 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                      अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 अगस्त 2015-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कांकरिया पुलिया के पास पानोड़ रोड़ सांवेर से जीप क्रं आरजे/27/यूए/3584 में अवैध शराब ले जाते हुये मिलें, किशनपुरा थाना सगिरया जिला हनुमानगढ़ राजस्थान हाल पुराना बायपास सांवेर निवासी राजकुमार पिता बलराम जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 112 क्वाटर अवैध शराब मय वाहन के जप्त की गयी।
         पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2015 को 19.30 बजे, ग्राम बदरखां फाटा हातोद से अवैधशराब बैचते/ले जाते हुये मिलें, ग्राम मांगलिया निवासी दीपक पिता संतोष जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2015 को 13.00 बजे, नेहरू नगर  मस्जिद राऊ से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलीं, यहीं की रहने वाली लीलाबाई पति राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2015 को 15.45 बजे, पानी की टंकी के पास पवनपुत्र नगर इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलीं, 122 महादेव नगर इंदौर निवासी लक्ष्मीबाई पति रामराव महार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


                                                     अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 अगस्त 2015-पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, राम मंदिर के पास ग्राम पालाखेड़ी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, ग्रामपालाखेड़ी निवासी सुदामा पिता नारायण भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।