· आरोपियों से चोरी किया गया दोपहिया वाहन हुआ बरामद।
·
थाना राजेंद्रनगर के साथ की संयुक्त कार्यवाही।
इंदौर-दिनांक 04 सितम्बर 2020- थाना राजेंद्रनगर में फरियादी किशोर बघेल द्वारा विगत माह प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी कि वह हम्माली का कार्य करता है अतः कार्य करने के लिए चोइथराम मंडी गया था जहाँ उसने अपना दोपहिया वाहन पेशन प्रो क्रमांक MP-09/QR-1216 बाहर खड़ा किया था जिसे अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया है।
क्राइम ब्रान्च इंदौर की टीम द्वारा सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों की पतारसी के हरसम्भव प्रयास जारी है इसी अनुक्रम में सूचना संकलन के दौरान विदित हुआ कि 02 व्यक्ति थाना राजेंद्रनगर चोइथराम मंडी के आसपास घूम रहे हैं जोकि आपस मे चोरी के वाहन को कहीं छूपाने की चर्चा कर रहे हैं सूचना पर क्राइम ब्रान्च की टीम ने थाना राजेंद्रनगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए पतासाजी कर 02 आरोपियों शाहनवाज पिता मुस्ताक उम्र 26 वर्ष निवासी टाट पट्टी बाखल इंदौर और आसिफ उर्फ शेरा पिता नासिर पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी राजकुमार कॉलोनी सिरपुर बाग इंदौर को पकड़ा जिनसे दोपहिया वाहन पेशन प्रो बरामद हुआ जिसे उन्होनें चोइथराम मंडी के पास से चुराना बताया था। उपरोक्त वाहन को थाना राजेन्द्र नगर के अपराध क्रमांक 432/20 धारा 379 भादवि में चोरी होना पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।