Tuesday, March 19, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 257 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 19 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 मार्र्च 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 257 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

91 आदतन व 72 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 19 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 मार्र्च 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 91 आदतन व 72 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी एवं 93 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 19 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 मार्र्च 2019 को 16 गैर जमानती, 73 गिरफ्तारी एवं 174 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 मार्च 2019- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 18 मार्र्च 2019 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बनेड़िया तालाब झुग्गा से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, धनसिंह पिता जग्गु बाथम, चैनिया पिता भूरसिंह बाथम, विनोद पिता भूरिया बाथम, धर्मेन्द्र पिता शंकरलाल बाथम, अमरसिंह पिता अनोखीलाल बाथम, बबलू पिता जगन्नाथ बाथम, हीरा पिता बसन्तीलाल बाथम, अमरसिंह पिता पूनाजी बाथम, पंकज पिता नारायण बाथम तथा कालू पिता देवा बाथम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 18135रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 18 मार्र्च 2019 को 23.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुन्दर नगर गली नं. 2 से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलें, अभिषेक पिता मंशाराम खाण्डे, राजेन्द्र पिता लच्छू हरजने, अभिषेक पिता महेश निरबले, शंकर पिता कैलाश कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1950 रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 18 मार्र्च 2019 को 16.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर निगम टेम्पो स्टेण्ड से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दिनेश पिता राजू कुशवाह, कैलाश पिता सीताराम कौशल, राजा पिता कान्तिलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1815 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 18 मार्र्च 2019 को 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन के सामने बड़ी लाईन से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 311 ग्रीन पार्क कालोनी इंदौर निवासी इस्लाम पिता इमाम रंगरेज को पकडा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 15 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 मार्च 2019- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 मार्र्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला ढाबे के पास एवं राम सुखलिया नाले के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, महेश यादव नगर इंदौर निवासी ऋषि, रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी सूरज एवं धीरज तथा मराठी मोहल्ला भागीरथपुरा इंदौर निवासी राहुल उर्फ लेंडी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17 हजार 600 रूपयें कीमत की 106 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 18 मार्र्च 2019 कों 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कैलाश कुटी के पास सियागंज से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 2/2 भाग्यलक्ष्मी कालोनी इंदौर निवासी चंद्रशेखर पिता गणेशराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18 मार्र्च 2019 कों 18.20बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रविदास मन्दिर के पास रूस्तम का बगीचा मेन रोड़ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 176 रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी रामप्रसाद पिता जुत्तीलाल केहल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 18 मार्र्च 2019 कों 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोया रोड़ खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 77 ममता कालोनी खजराना इंदौर निवासी साजिद अली पिता महमूद अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 मार्र्च 2019 कों 19.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल गली परदेशीपुरा एवं सुभाष नगर चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रामदेव मंदिर के पास लाल गली परदेशीपुरा इंदौर निवासी राकेश पिता कन्हैयालाल पाण्डेय, 279 जनता क्वार्टर इंदौर निवासी चंद्रकांत पिता बृजलाल ठाकरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 18 मार्र्च 2019 कों 11.35 बजे, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर लोहा मण्डी पेट्रोल पंप के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बी.के. हरिजन कालोनी इन्दौर निवासी लखन पिता किशन दोड़िये को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1470 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 18 मार्र्च 2019 कों 10.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब गेट के सामने धार रोड़ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शांति नगर जवाहर टेकरी धार रोड़ इन्दौर निवासी श्रवण पिता मदनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 18 मार्र्च 2019 कों 18.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महादेव नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, महादेव नगर इंदौर निवासी लक्ष्मीबाई पति रामराव मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 14 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 18 मार्र्च 2019 कों 15.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सागरपैसा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुएमिलें, ग्राम जोशीगुराड़िया इंदौर निवासी गेन्दालाल पिता मेवालाल कोहली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 18 मार्र्च 2019 कों 21.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ए.बी. रोड़ डकाच्या से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पटाडा थाना बरोठा जिला देवास निवासी राजा उर्फ राजेन्द्र पिता गुरूबक्श चौधरी तथा नारियाखेड़ा थाना बरोठा जिला देवास निवासी श्याम पटेल पिता बद्रीलाल पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21000 रूपयें कीमत की 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 मार्च 2019-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 18 मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, दरगाह वाली गली चम्पाबाग इंदौर निवासी मो.अल्ताफ पिता अल्लाह बक्श, गंगा नगर चंदन नगर इंदौर निवासी मो. जाबीर पितामो.साकिर तथा गंगा नगर चंदन नगर इंदौर निवासी मो.साजिद पिता मो. साकिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृृृृृथक-पृथक एक-एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 मार्र्च 2019 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा धर्मशाला के पास भागीरथपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, समीर उर्फ बम्बईया पिता गणेश मिश्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 18 मार्र्च 2019 को 12.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 94 स्कीम आईडीए मल्टी मूसाखेड़ी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 412 मदीना नगर फातिमा मस्जिद के पास इंदौर निवासी सईद पिता छोटे खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 18 मार्र्च 2019 को 09.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कॉम्पलेक्स के सामने हरिजन कालोनी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 210 भूरी टेकरी मानवता नगर इंदौर निवासी आनंद पिता सुरेश बिलरवान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 18 मार्र्च 2019 को 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तुकोगंज से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, डायमंड कालोनी जंजीरवाला चौराहा इंदौर निवासी बुधन पिता सोनाई साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18 मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेकरी गली एवं सोलंकी पान सदन एमआईजी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, गांव कुमाड़ी थाना बाणगंगा इंदौर निवासी सुभाष पिता कनीराम चौधरी, सोमनाथ की नई चाल आयुष पिता राजेन्द्र गड़गोडे़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 18 मार्र्च 2019 को 20.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहर शाह वली दरगाह के सामने पठान होटल खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, लुनियापुरा इंदौर निवासी अंकित पिता अनिल़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तारकर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 मार्च 2019-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2019 को 15.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कृष्णपुरा छत्री के पीछे नाले के पास इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, नार्थ तोड़ा इंदौर निवासी मधन पिता बाबूलाल, 82 नार्थ तोड़ा इंदौर निवासी दीपक पिता गेंदालाल पंवार, 112 नार्थ तोड़ा इंदौर निवासी लोकेश पिता मुन्नालाल वर्मा तथा 103 खेड़ापति नार्थ तोड़ा इंदौर निवासी विनोद पिता कस्तूरचंद जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2019 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कोयलाबाखल बगीचे के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 166 इन्द्रा नगर इंदौर निवासी गोपाल पिता दिलीप राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वाराकल दिनांक 18 मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कस्तूर सिनेमा के सामने एवं क्लाथ मार्केट हॉस्पिटल से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, जबरन कालोनी इंदौर निवासी राजू उर्फ राहुल पिता धर्मेन्द्र परमार, सनी पिता विजय खरे तथा 222 जबरन कालोनी निवासी रोहित पिता रतन सिंह सिंगारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।