वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति रुचिवर्धन मिश्र व्दारा असामाजिक तत्वो एवं नशेडियो के विरुद्ध विशेष अभिय़ान चलाये जाने के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के पालन मे पुलिस अधीक्षक श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस.के.एस. तोमर के मार्गदर्शन मे थाना कनाडिया व्दारा 3 आरोपीयो को चेन पुलिग के आरोप मे गिर0 करने मे सफलता प्राप्त हूई है ।
दिनांक 24/11/19 को शाम 06/45 बजे फरियादीया सावित्री पालीवाल पति बाबुलाल पालीवाल निवासी संविद नगर ने बताया कि मै अपनी लडकी श्वेता पालीवाल निवासी आलोक नगर से शाम 4 बजे मिलने के लिए गई थी । शाम करीब 06/45 बजे अपने घर के लिए आलोक नगर बगीचे के पास आटो का इंतजार कर रहे थे तभी दो लडके बिना नंबर कि लाल रंग कि अपाचे मोटर सायकल से आलोक नगर बगीचे कि तरफ से आये और पीछे बैठे व्यक्ति ने मेरी कमर के पास लटके मेरे गुलाबी रंग के पर्स को छिनकर कनाडिया रोड कि तरफ से भाग गये । पर्स मे घर के ड्राज कि चाबी, सेमसंग का कि पेड वाला मोबाईल तथा 10 रुपये नगदी थे । उसी वक्त वहाँ से थाना कनाडिया कि नगर रक्षा समिती के सदस्य गुजर रहे थे जिन्होने तुरंत थाना कनाडिया पर उक्त घटना कि सूचना कि जिससे बिना समय गवाये थाना कनाडिया से आर. विनोद यादव व सुमेर सिंह मौके पर पहुच कर आरोपीयो का लगभग 500 मीटर पीछा कर नगर रक्षा समिती के सदस्यो व पब्लिक के साथ मिलकर आरोपीयो को पकडा गया ।
आरोपीयान को थाना कनाडिया पर लाकर थाना प्रभारी श्री अनिल सिंह चौहान व वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देशन मे पुछताछ करने पर आरोपीयो से थाना तिलक नगर कि चैन स्नेचिंग कि घटना, एक चैन जो हवा बंगला के पास से खिंची तीन मंगल सूत्र जिसमे से एक मंगल सूत्र थाना व्दरकापुरी से थाना दो घटना स्थल कि तस्दिक कि जा रही है ।
आरोपी नशा करने के आदी होकर नशे कि पूर्ती करने के लिए लूट कि घटनाओ को अंजाम देते है । आरोपीयो से नशे के सौदागरो के बारे मे पुखता जानकारी मिली है जिनके लिए विशेष टीम का गठन कर नशे के सौदागरो पर ठोस कार्यवाही कि जायेगी ।
नाम पता आरोपीयान
उदय उर्फ बाचू पिता गणपत राठौर उम्र 36 साल निवासी समर सिटी नैनोद थाना गाँधीनगर
पीयूष जैन पिता हेमन्त जैन उम्र 28 साल निवासी 164 कालानी नगर इन्दौर
ब्रजकिशोर पिता मूल चंद सोनी निवासी जनता कालोनी
उक्त सराहनीय कार्य को करने मे थाना प्रभारी कनाडिया श्री अनिल सिंह चौहान व उनकी टीम उनि अविनास नागर, सउनि नितिन भालेराव, आर. विनोद यादव, आर. जिशान एहमद आर सुमेरसिह की सराहनीय भूमिका रही ।
कनाडिया पुलिस जिला इन्दौर ने किया लुटेरी गैंग का पर्दाफाश, लूटेरे खरिददार गिरफ्तार, चैन मंगलसूत्र सोने चाँदी के जेवरात सहित मोबाईल बरामद
अपराधिक रिकार्ड
क्र.
अपराध क्रमांक
धारा
थाना
1
666/05
323,294,506 भादवि
एरोड्रम
2
96/08
4 क सट्टा एक्ट
एरोड्रम
3
113/08
4 क सट्टा एक्ट
एरोड्रम
4
308/08
323,294,506 भादवि
एरोड्रम
5
476/08
323,294,506 भादवि
एरोड्रम
6
559/08
323,457 भादवि
एरोड्रम
7
133/13
एरोड्रम
8
638/18
25 आर्म्स एक्ट
एरोड्रम