Monday, October 16, 2017

पटाखा व्यापारियों के लिए, इन्दौर पुलिस द्वारा दिए गयें निर्देश


इन्दौर-दिनांक 16 अक्टूबर 2017- शहर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में कोई घटना/दुर्घटना घटित ना हो इसलिए इन्दौर जिलें के समस्त पटाखा व्यापारियों को  निर्देश जारी कियें गयें, जिनका पालन समस्त पटाखा व्यापारियों को करना अनिवार्य हैः-

1.            आग बुझानें के उपकरण- फायर स्टीबिंशर 03, पानी की भरी हुई 06 बाल्टी, बालु रेत और साथ ही एक ड्रम पानी दुकान पर होना चाहिए ।
2.            दुकान पर कोई ज्वलनशील वस्तु जैसे माचिस, बीडी सिगरेट, मोमबत्ती, अगरबत्ती, कैरोसिन, डीजल- पेट्रोल, मोंबाईल चार्जर आदि नही होना चाहिए।
3.            विद्युत कनेक्शन पूर्णतः सुरक्षित होना चाहिए।
4.            पटाखा खरीदनें वाले ग्राहकों के वाहनों की पार्किग की व्यवस्था दुकान से दुर होना चाहिए।
5.            निर्धारित मात्रा और तय मानकों के पटाखों को ही विक्रय हेतू रखा जाएगा।
6.            दिन व रात को पटाखा दुकानों पर सुरक्षाकी जिम्मेदारी स्वयं दुकानदार की होगी।
7.            रात्री में दुकानों पर दो व्यक्तियों को सुरक्षा हेतू लगाया जाएगा।
8.            एक दुकान से दुसरी दुकान के बीच की दुरी कम से कम तीन फीट रखी जाए।
9.            किसी प्रकार के असामाजिक तत्वों को पटाखा दुकान पर काम पर नही रखें जाएगें। जिस व्यक्ति को काम पर रखा जाएगा उसकी सूचना संबधित थाने  को देना अनिवार्य है।
10.          किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि दुकान के आसपास नही होना चाहिए।

         समस्त पटाखा दुकानदारों को उक्त दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होंगा। यदि कोई घटना/दुर्घटना घटित होती है तो इसकी जिम्मेंदारी पूर्णतः दुकानदार की होगी।


एसिड अटैक की धमकी देनें वाला पूर्व परिचित, व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त्‌ में


इन्दौर-दिनांक 16 अक्टूबर 2017-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी द्गिाकायतों व प्रकरणों पर त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।     
पुलिस थाना द्रवंरकुआं क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा एक शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें उसने बताया कि, मैं इंदौर में रहकर प्रायवेट जॉब करती हूं। मेरा पूर्व परिचित मित्र विशाल वर्मा, जिसको मै पिछले 5 सालों से जानती हू, हम लोग एक साथ काम करते थे, तो दोस्ती होने से हम दोनों साथ में रहने लगे। विशाल द्वारा आये दिन शराब पी कर मेरे साथ झगड़ा व गाली गलौच करता था, जिसके कारण मेरे द्वारा उक्त रिश्ता तोड़कर मैं अपनी मां के पास आ गई। इसके बाद यह, मेरी कुछ फोटो को फेसबुक पर वायरल करने की धमकी दे रहा है और साथ ही मुझ पर एसिड अटैक की धमकी दे रहा है तथा मुझे बार-बार कॉल कर परेशान कर रहा है।

उक्त शिकयम पर व्ही केयर फोर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक विशाल वर्मा पिता स्व. किशोर कुमार वर्मा (40) निवासी 952 माजदा पार्क महूं जिला इन्दौर को पकड़कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना द्रंवरकुआं के सुपुर्द किया गया है।पुलिस टीम द्वारा पूछताछ पर अनावेदक विशाल वर्मा ने बताया कि, मैं अगस्त 2017 तक स्टेलिंग हॉलिडे कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करता था, फिलहाल कुछ काम नहीं कर रहा हूं। आज से 5 से 7 साल पहले मै तथा आवेदिका एक साथ एक लाईफ इश्योरेंस कपंनी में काम करते थे, वहीं हमारी बातचीत होने लगी थी, उसके बाद हम दोनों दो साल तक महूं में रिलेशनशीप में रहने लगें। फिर हमारे बीच में विवाद होने से आवेदिका वर्ष 2015 से मुझे छोड़कर चली गयी। अनावेदक विशाल पूर्व से शादीशुदा होकर, एक बच्चें का पिता है तथा इसके विरूद्ध इसकी पत्नी द्वारा पुलिस थाना बड़गौंदा इंदौर पर दहेज मांगने के संबंध में पूर्व में रिपोर्ट की गयी है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 224 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफत्‌ में


इन्दौर-दिनांक 16 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 अक्टूबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
09 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 अक्टूबर 2017 -इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

24 गैर जमानती, 46 गिरफ्तारी एवं 40 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 16अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 अक्टूबर 2017 को 24 गैर जमानती, 46 गिरफ्तारी एवं 40 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर 2017 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बाबा की बाग खजराना इंदौर निवासी संगीताबाई पिता सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर 2017 को 15.45 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे आरक्षण कार्यालय के सामनेंछोटी ग्वालटोली इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 37 दाउदी नगर खजराना इंदौर निवासी मों शाहरूख पिता मों. फिरोज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 16 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 अक्टूबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 134 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

16 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 अक्टूबर  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तारकिया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

27 गैर जमानती, 60 गिरफ्तारी तथा 54 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 16 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 अक्टूबर 2017 को 27 गैर जमानती, 60 गिरफ्तारी तथा 54 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर 2017 को 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालानी नगर सब्जी मंडी गार्डन के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बराय पोस्ट डबलचौकी थाना बरोठा जिला देवास निवासी पकंज पिता अशोक धनावत और 78 नयापुरा एरोड्रम इंन्दौर निवासी सन्नी पिता नरेंद्र वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 70 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर 2017 को 09.00बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब की साईफान के पास तालाब की पाल और नुरी मस्जिद के पास सहयोग नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गुलाबचंद का मकान नुरी मस्जिद सहयोग नगर इन्दौर निवासी रमेश पिता काशीराम ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर व 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेंत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 353 भडकिया निहालपुर मुंडी इन्दौर निवासी मडिया पिता भुरासिंह चौहान और संजय गांधी नगर बिजलपुर इन्दौर निवासी मंजु पिता रमेश जाटव और बिजलपुर हरिजन मोहल्ला इन्दौर निवासी सुनिल पिता वनेंसिंह और आवासा कालोनी के पीछें हाल मुकाम चाचारिया जिला बडवानी निवासी बद्री पिता अनसिंह और रिझिम होटल के पास बिजलपुर इंन्दौर निवासी नरसिंह पिता भारतिया भिलाला और बलवारी थाना गंधवानी जिला धार निवासी करन पिता रूगन खराडी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।