इन्दौर-दिनांक
16 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 अक्टूबर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
09
आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 अक्टूबर 2017 -इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 15 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 09 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
24
गैर जमानती, 46 गिरफ्तारी एवं 40 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 16अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 अक्टूबर 2017 को
24 गैर जमानती, 46 गिरफ्तारी एवं 40
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में,
न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 15
अक्टूबर 2017 को 19.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
बाबा
की बाग खजराना इंदौर निवासी संगीताबाई पिता सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल
दिनांक 15 अक्टूबर 2017 को 15.45 बजें, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे आरक्षण कार्यालय के सामनेंछोटी ग्वालटोली इन्दौर
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 37 दाउदी नगर खजराना इंदौर निवासी मों
शाहरूख पिता मों. फिरोज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 16 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 अक्टूबर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 134 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
16
आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 16 अक्टूबर 2017-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर 2017 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत
में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 22 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तारकिया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
27
गैर जमानती, 60 गिरफ्तारी तथा 54 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 16 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 अक्टूबर 2017 को
27 गैर जमानती, 60 गिरफ्तारी तथा 54
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 09
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 15
अक्टूबर 2017 को 22.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर कालानी नगर सब्जी मंडी गार्डन के पास इन्दौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बराय पोस्ट डबलचौकी थाना बरोठा
जिला देवास निवासी पकंज पिता अशोक धनावत और 78 नयापुरा
एरोड्रम इंन्दौर निवासी सन्नी पिता नरेंद्र वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 70 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 15
अक्टूबर 2017 को 09.00बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब की साईफान के पास तालाब की पाल और नुरी
मस्जिद के पास सहयोग नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गुलाबचंद
का मकान नुरी मस्जिद सहयोग नगर इन्दौर निवासी रमेश पिता काशीराम ठाकुर को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर व 04 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 15
अक्टूबर 2017 को
मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेंत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर
से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 353 भडकिया
निहालपुर मुंडी इन्दौर निवासी मडिया पिता भुरासिंह चौहान और संजय गांधी नगर
बिजलपुर इन्दौर निवासी मंजु पिता रमेश जाटव और बिजलपुर हरिजन मोहल्ला इन्दौर
निवासी सुनिल पिता वनेंसिंह और आवासा कालोनी के पीछें हाल मुकाम चाचारिया जिला
बडवानी निवासी बद्री पिता अनसिंह और रिझिम होटल के पास बिजलपुर इंन्दौर निवासी
नरसिंह पिता भारतिया भिलाला और बलवारी थाना गंधवानी जिला धार निवासी करन पिता रूगन
खराडी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध
आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।