इन्दौर - दिनांक ०५ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०४ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा २२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Friday, November 5, 2010
०१ स्थाई, २१ गिरफ्तारी व ८२ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक ०५ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ०१ स्थाई, २१ गिरफ्तारी व ८२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ०१ स्थाई, २१ गिरफ्तारी व ८२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुए २४ युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०५ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०४ नवम्बर २०१० को २१.१० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर पंचम की फैल इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले विजयकुमार, मनीषकुमार, अनिल कुमार, करणसिह, तथा मनोज जाटव को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से चार हजार ७५० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०४ नवम्बर २०१० को २०.१५ बजे दरगाह मैदान खजराना इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले सलीम, नासिर, तथा अयाज खान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८४० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०४ नवम्बर २०१० को २१.४० बजे गुरूद्वारा के पास बेटमा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मुकेष, गोलू सरदार, सुनील, कालूराम, धर्मेन्द्र, मलखान, दिनेष, लक्ष्मण, तथा सोहनलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार ४५० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक ०४ नवम्बर २०१० को १४.२५ बजे बलाई मोहल्ला कोदरिया से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले पप्पूलाल, राहुल, तथा पुरूषोतम कुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५९० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०४ नवम्बर २०१० को १६.३० बजे पिगडम्बर रेल्वे पटरी के पास स्थित खेत से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले फूलसिह, नितेषकुमार, मानसिह तथा हिन्दुसिह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४४५ रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध शराब बेचते हुए युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०५ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०४ नवम्बर २०१० को २०.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार जूनारिसाला इन्दौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राकेष पिता लक्ष्मणदास (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९२० रूपये कीमत की २४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सदरबाजार द्वारा आरोपीं को गिरफ्तार कर इाके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक ०५ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०४ नवम्बर २०१० को २३.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पिपल्या हाना चौराहा आईडीया बिल्डींग के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले एम १६ स्कीम नं० १४० इन्दौर निवासी रवि पिता सुरेषकुमार (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०४ नवम्बर २०१० को २३.३० बजे भील कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सुनीलकुमार पिता माखनलाल (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना चन्दननगर द्वारा कल दिनांक ०४ नवम्बर २०१० को १८.१५ बजे पुराना थाने के पास चन्दननगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही श्रीराम नगर इन्दौर निवासी गौरीषंकर पिता राजू देषमुख (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)