इन्दौर -दिनांक १७ जून २०१०- जिलाधीश इन्दौर श्री राघवेन्द्रसिह द्वारा कल दिनांक १६ जून २०१० को कुख्यात अपराधी राजा उर्फ राजू पिता अर्जुन मराठा (३५) निवासी सी.पी. नगर इन्दौर की आपराधिक गतिविधियो को देखते हुए उन पर अंकुश लगाने हेतु आरोपी राजा उर्फ राजू को रासुका के तहत निरूद्ध करने हेतु आदेश पुलिस थाना पण्डरीनाथ को प्राप्त हुआ था जिसके परिपालन में पण्डरीनाथ थाना प्रभारी पवन मिश्रा व उनकी टीम द्वारा आज दिनांक १७ जून २०१० को ताज बिल्डिंग के पास जवाहर मार्ग इन्दौर से कुख्यात गुण्डे राजा उर्फ राजू पिता अर्जुन मराठा (३५) निवासी सी.पी. सेठीनगर इन्दौर को गिरफ्तार कर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम १९८० के अन्तर्गत निरूद्ध कर आदेश के पालन मे सेन्ट्रल जैल भोपाल भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस थाना पण्डरीनाथ क्षैत्रान्तर्गत सी.पी.नगर इन्दौर निवासी राजा उर्फ राजू पिता अर्जून मराठा (३५) जो कि थाना पण्डरीनाथ का ही सूचीबद्ध गुण्डा है तथा इसके विरूद्ध थाने पर अड़ीबाजी, महिलाओं के साथ छेडछाड कर अश्लील हरकतें करना, आर्म्सएक्ट, जुऑ एक्ट, अवैध शराब बेचना, मारपीट कर धमकी देने जैसे लगभग २१ से अधिक आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी राजा उर्फ राजू को दो प्रकरण मे सजा भी जा चुकी है, इसके उपरान्त भी आरोपी राजा उर्फ राजू के आपराधिक गतिविधियों पर कोई सुधार नही हुआ है आरोपी राजा उर्फ राजू के द्वारा विगत एक वर्ष मे ही आधा दर्जन से अधिक अपराध घटित किये गये है।
Thursday, June 17, 2010
चोरी करने की नियत से मकान प्रवेश करने वाला युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १७ जून २०१०- पुलिस महू द्वारा कल दिनांक १६ जून २०१० को १७ बजे डॉक्टर कालोनी महू निवासी रवि पिता पन्नालाल सोनकर (३५) की रिपोर्ट पर विनीत पिता हरीश (१८) निवासी मूसाखेडी इन्दौर के विरूद्ध धारा ४५४.३८०.५११ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक १६ जून २०१० को १५ बजे आरोपी विनीत पिता हरीश फरियादी के मकान मे चोरी करने की नियत से प्रवेश किया था जिसे फरियादी द्वारा देखलेने पर व शोर मचाने पर आसपास के लोगो की मदद से आरोपी विनीत को मौके पर ही पकड लिया । पुलिस महू द्वारा आरोपी विनीत पिता हरीश निवासी मूसाखेडी इन्दौर को गिरफ्तार कर प्रकरण मे पूछताछ करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
आमरोड पर चालू हालत मे वाहन खडे करने पर, तीन बस चालको के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर -दिनांक १७ जून २०१०- पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १६ जून २०१० को रेल्वे स्टेशन के सामने इन्दौर में अपनी- अपनी बसो को चालू हालात मे आमरोड पर खडाकर यातायात अवरूद्ध करने तीन बसो के चालक सोहनलाल पिता बद्रीनारायण (३३) निवासी रेल्वे स्टेशन के पास सनावद जिला खरगोन, चॉदखां पिता रसीद खां (२५) निवासी विष्णुपुरा उज्जैन तथा दिलीपसिह पिता मोहनसिह (३६) निवासी ३६ कोयला बाखल इन्दौर के विरूद्ध धारा २८३(४) भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि उपरोक्त तीनो बस चालको द्वारा अपनी-अपनी बसो को चालू कर रेल्वें स्टेशन के सामने आम रोड पर खडाकर सवारी बैठाने के लिये आम लोगो के लिये यातायात अवरूद्ध कर रोड जाम कर दिया था। पुलिस द्वारा तीनो बस चालको के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
०८ आदतन अपराधी एवं १८ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १७ जून २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १८ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०४ स्थाई, २८ गिरफ्तारी व १०७ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक १७ जून २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, २८ गिरफ्तारी व १०७, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, २८ गिरफ्तारी व १०७, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित ०६ युवक गिरफ्तार,
इन्दौर- दिनांक १७ जून २०१०- पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक १६ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यही पंचवटी कालोनी के सामने देवास नाका इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही स्मार्टनगर खजराना इन्दौर निवासी नासिर हमद पिता निसार एहमद (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६ हजार रूपये कीमत की ८० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक १७ जून २०१० को लूनियापुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले देवेन्द्र उर्फ विक्की पिता रामस्वरूप चौहान (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे २१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक १७ जून २०१० को एमओजी लाईन के पास मालीपुरा शिवमन्दिर के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ४८/१ समाजवाद नगर के रहने वाले डेनी उर्फ जयकिशन चौहान (२३), तथा जवाहर टैकरी चन्दनगर इन्दौर निवासी बन्टी पिता गंजानन्द लूनिया (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे ५० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १७ जून २०१० को पाटलियापुरा बीजलपुर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले राजू पिता रामप्रसाद (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस किशनंज द्वारा कल दिनांक १७ जून २०१० को ग्राम गायकवाड मैन रोड किशनगंज से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले छोटेलाल पिता हीरालाल लोध (३९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ/सट्टा खेलते हुए ०६ जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १७ जून २०१०- पुलिस महू द्वारा कल दिनांक १६ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर होली चौक राजमोहल्ला महू से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राजकुमार, अशोक, त्रिलोकसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक १६ जून २०१० को तारादेवी गली सियागंज इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही जबरन कालोनी इन्दौर निवासी विकास पिता कुन्दनसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४६० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक १६ जून २०१० को मालवीय नगर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही ग्राम उमरिया निवासी महेश पिता कडवासिह (२५), तथा ग्राम गुजरखेडा निवासी गुड्डू पिता बाबूलाल (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १७ जून २०१०- पुलिस एम.जी.रोंड द्वारा कल दिनांक १६ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चिमनबाग मैदान कलाली के पीछे इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ११२ सबनीस बाग कालोनी इन्दौर निवासी दीपक पिता कल्लू जारीया (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)