इन्दौर -दिनांक 20 अक्टूबर 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर एवं श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी को शहर मे लूट एवं वाहनचोरी की घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु निर्देशित किया गया था। वाहन चोरो को पकड़ने के लिये श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी द्वारा डी0एस0पी0 क्राईम सलीम खान एवं आर.सी. राजपूत को इस कार्य हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच के स्टाफ को वाहन चोरों के बारे में सूचना प्राप्त करने हेतु हिदायत देकर उन्हे प्रोत्साहित कर इस कार्य हेतु लगाया गया था। डी0एस0पी सलीम खान को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई थी कि साउथतोड़ा के रहने वाले चीकू उर्फ जुवेर, बीकू उर्फ मोहम्मद शोएब, शाहिद उर्फ बटरू, अकरम, गोलू उर्फ इरफान और अकरम नाम के नई उम्र के लड़के रातों को घूम-घूम कर स्थानों का जायजा लेते है और सुख सागर एवं फर्णीस कॉम्पलेक्स के केम्पस में रातों को दम लगाते हैं और चोरी की गाड़िया पार्किगं में रख देते है। चीकू और बीकूशहर से मोटर साइकिल चुरा लेते बाद में इन्ही मोटर साईकिलों से चलते हुुऐ राहगीरों से मोबाईल फोन लूट लेते थे शाहिद उर्फ बटरू और अकरम मोटर साइकिले एम.वाय.एच. अस्पताल, कलेक्टड एवं अन्य स्थानों से चुराते है इनके पास अनेको चोरी की मोटर साईकिल मिलने की संभावना है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने के लिऐ क्राईम ब्रांच के स्टाफ मे से सउनि. गोविन्द सिंह कुशवाह, प्रआर दीपक पंवार, रजाक खान, रामअवतार दीक्षित, रावेन्द्र सिंह भदौरीया, आर. धर्मेन्द शर्मा, सुनील सिंह बिसेन को विशेष रूप से हिदायत देकर इस वाहन चोर गिरोह को पकड़ने हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच की उपरोक्त टीम ने बड़ी लगन एवं अथक परिश्रम कर एवं बड़ी सूझ बूझ से शातिर बदमाशान 1. बीकू उर्फ शोएब उर्फ वसीम पिता मो0 शाकिर नि0 साउथ तोड़ा 2. गोलू उर्फ इरफान पिता मो0 रफीक नि0 साउथ तोड़ा 3. सहीद उर्फ बटरू पिता मो0 रफीक नि0 साउथ तोड़ा 4. अकरम पिता मो0 हनीफ नि0 साउथ तोड़ा इन्दौर को पकड़ लिया इनका एक साथी चीकू उर्फ जुवेर पिता निसार उम्र 22 साल नि0 कलालकुई मस्जिद के पास रावजी बाजार अपने साथीयों के पकड़े जाने की सूचना मिलने पर फरार हो गया।उपरोक्त टीम के सदस्यों द्वारा गिरोह के शातिर वाहन चोरों से पूछताछ करने पर इन्होने अपने गिरोह का नाम सिल्वर गैंग बताया है। इनके गिरोह के मुखया आरोपी चीकू, बीकू और गोलू के बाल सिल्वर कलर से रंगे हुए है। आरोपियान द्वारा बताया गया कि चीकू और बीकू शराब का नशे के आदि हैं और रातों को फर्णीस कॉम्प्लेक्स में बैठ कर सभी बदमाश गांजे की दम लगाते हैं। उनके द्वारा बताया गया कि इन्होने 5 मोटर साइकिल एम0वाय0एच अस्पताल से एवं एक मोटर साइकिल कलेक्टेड से चुराई थी। इसके अलावा करीब चार माह पूर्व एक सफेद कलर की इडिंका खजराना से चुराई थी लेकिन डीजल खतम हो जाने के कारण उसे जेल के पास छोड़ दी थी। और स्वयं को पुलिस का सहयोगी सिद्व करने के उद्देश्य से उक्त इंडिका को आरोपी अकरम द्वारा खजराना पुलिस को सूचना देकर जप्त भी करा दिया था। दूसरी इंडिका खजराना से चुराई थी जो ग्राहक न मिलने के कारण अपने घर के आसपास जगह बदल-बदल कर रख देते थे। आरोपी शहीद उर्फ बटरू, अकरम, इरफान के घरों से एक एक मोटर साइकिल एवं दो मोटर साइकिलें बटलू के घर से मिली है।उपरोक्त पार्किगं से पुलिस द्वारा जप्त की गयी है।
तरीकावारदात :- गोलू उर्फ इरफान, चीकू, बीकू और अकरम मोटर साइकिलों से रात के समय खजराना इलाके में घुमते और गोलू उर्फ इरफान मास्टर चाबी से इंडिका का गेट खोलकर चाबी लगाकर इरफान चलाकर ले जाता था। बाईक चुराते समय अकरम व बटरू दोनो एक मोटर साइकिल पर एमवायएच एवं कलेक्ट्रट की पार्किगं में जाते अकरम चाबी से लॉक खोल कर हट जाता फिर अकरम चाबी लगाकर तेजी से बाईक उठाकर फर्निश कॉम्प्लेक्स ले जाता इसके सपोट में सहीद उर्फ बटरू मोटर साइकिल लेकर साथ-साथ चलता और इसे कवर देता था। गिरोह के बीकू एवं चीकू के पूर्व अपराध भी हैं। दोनों शराब का नशा करने के आदि है तथा तेज गाड़ी चलाने में माहिर हैं। बालो में सिल्वर कलर करवा रखा है।