इन्दौर-दिनांक 14 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 13 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 14 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 168 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
08 आदतन व 142 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 142 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 मई 2021 को 04 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 मई 2021 कों, 17.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबा की बाग खाली प्लाट खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मंसूर पटेल, साबिर शाह, कलीम शंेख, छोटे खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1100 नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित, 14 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 13 मई 2021 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरंजनपुर गुरुद्वारे और सेटेलाईट जक्ंशन गेट कैलौद के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, लसुडिया निवासी सूरज अकोदिया और बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2900 रूपयें कीमत की 29 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 मई 2021 कों 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, चमार मोहल्ला निवासी गणेश नरवारिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 200 रुपयें कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदंेशीपरुा द्वारा कल दिनांक 13 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार सब्जी मण्डी और पुरानी कलाली के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 9/2 परदंेशीनपुरा निवासी धर्मेन्द्र और भगवान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 3425 रूपयें कीमत की 29 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 13 मई 2021 कों 20.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रुति चिल्ड्रन वाटर के पासं इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मोनू, सुरेन्द्र, रवि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 4400 रूपयें कीमत की 30 लीटर व 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 मई 2021 कों 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भक्त प्रळाद नगर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बियाबानी कंजर मोहल्ला निवासी निर्मल और रोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 03 लाख रुपयें कीमत की 3645 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 13 मई 2021 कों 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहीरखेडी काकड के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, अहीरखेडी काकड निवासी कालू उर्फ अजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 3000 रुपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशंनगंज द्वारा कल दिनांक 13 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंुराडिया के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, न्यु गुराडिया निवासी डालूंिसग आंैर ममता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 6800 रुपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 13 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लसुडिया औश्र ग्राम खाकरोड के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, लसुडिया निवासी संजय यादव और इंदरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 9845 रुपयें कीमत की 930 एमएल अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चन्द्रवतीगंज द्वारा कल दिनांक 13 मई 2021 कों 18.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सोनगिरी रोड हातोद के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम कछालिया टंकी के पास निवासी सुखदेव उर्फ बाजीगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 1800 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।