इन्दौर -दिनांक 01 फरवरी 2014- दिनांक 29/01/14 को रात करीब 12.00 से 05.00 बजे के बीच किरण मधुशाला इंदौर की दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोर 02 गैस की टंकिया, गल्ले में रखी चिल्लर चुराकर ले गया था। उक्त दुकान से ही दिनांक 12/09/13 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दुकान का शटर तोड़कर गैस की टंकिया, बैटरी व नगदी चुराये थे। फरियादी मनीष पिता सोहनलाल कौशल निवासी 87 सुभाषनगर इंदौर की रिपोर्ट पर थाना परदेशीपुरा पर अपराध क्रं. 609/13 धारा 457,380 भादवि व अपराध क्रं. 82/14 धारा 457,380 भादवि का अज्ञात आरोपियों के विरूद्व पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा अजय जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी एस.के. दास के नेतृत्व में उपनिरीक्षक के.आर. मंगरीया, प्रआर. देवेन्द्रसिंह, आरक्षक शेलेन्द्र, अनिल तथा गोविन्द द्वारा विशेष प्रयास करते हुये पतारसी करते हुये प्रकरण के अज्ञात आरोपियों को पकड़ा, जिनके नाम पता पूछते अपना नाम 1. सोनू पिता ओमप्रकाश कुशवाह (18) निवासी 480 छोटी भमोरी इंदौर, 2. किशोर उर्फ पपीया पिता गोरख मराठा(19) निवासी 129/1 नेहरूनगर इंदौर, 3. लखन पिता राजू सिकरवार (21) निवासी 19/1 छोटी भमोरी इंदौर बताया तथा अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपियों से चोरी का मश्रुका जप्त किया गया। आरोपी किशोर उर्फ पपीया से चोरी गयी एक मोपेड टी.व्ही.एस. नं. एमपी-09/एमक्यू/9086 व एमपी-09/एमएच/4326 भी जप्त की गयी। प्रकरण में विशेष बात यह है कि आरोपियों द्वारा एक ही दुकान में तीन बार चोरी करना स्वीकार किया है।
Saturday, February 1, 2014
09 आदतन, 20 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 01 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन तथा 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03 स्थायी, 64 गिरफ्तारी, 139 जमानतीय वारन्ट तामील
03 स्थायी, 64 गिरफ्तारी, 139 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 01 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 जनवरी 2014 को 03 स्थायी, 64 गिरफ्तारी व 139 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
इन्दौर -दिनांक 01 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 जनवरी 2014 को 03 स्थायी, 64 गिरफ्तारी व 139 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 फरवरी 2014-पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सेन्ट्रल मॉल इन्दौर के पीछे से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें विराट नगर इन्दौर निवासी-विकास पिता मोहन कुमायु (30) एवं एमआईजी इन्दौर निवासी-प्रकाश पिता देवीलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2940 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2014 को 13.30 बजे, शक्ति नाके के पास गौतमपुरा से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी हमीद उर्फ मुम्बा पिता बसीर खान (25) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 275 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2014 को 13.30 बजे, बूढ़ी बरलाई पंचायत के सामने से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी जितेन्द्र पिताभारत सिंह (25) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 210 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2014 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महादेव नगर इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें कमलकिशोर पिता वृन्दावन, जगदीश पिता बालाजी, श्रीराम पिता गोकुल, जगदीश पिता कुशाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 610 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 01 फरवरी 2014- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सत्यम विहार कालोनी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले वीणा नगर निवासी-अशोक पिता बंशीभाऊ मराठा (30) एवं सत्यम विहार कालोनी निवासी-अभयराज पिता तुलसीराम सुनार (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10600 रूपयें कीमत की 02 पेटी अवैध देशी शराब एवं 12 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जप्त कीगयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2014 को 20.00 बजे, ग्राम गुवालु से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के निवासी दरबार सिंह पिता सरदार सिंह (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 10 बोतल बीयर एवं 13 क्वाटर अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2014 को 18.30 बजे, बजरंग नगर कांकण इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले राहुल गांधी नगर निवासी़ मुकेश पिता सेवाराम (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1040 रूपयें कीमत की 26 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2014 को 21.30 बजे, उधोग नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले शिवदर्शन नगर इन्दौर निवासी मुकेश पिता रामकिशन (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2014 को 17.30 बजे, साईं लक्ष्मी गैस एजेन्सी के पास महावर नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के निवासी नितेश पिता फूलसिंह (21) को पकडागया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 01 फरवरी 2014- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अमितेष नगर केसर बाग रोड़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, न्यू प्रकाश नगर, राजेन्द्र नगर निवासी रमेश पिता बाबूलाल (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से क्रमशः एक फालिया जप्त किया गया।
पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2014 को 20.00 बजे, डायमंड पैलेस इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, एन. नन्दन नगर निवासी जुबेर पिता मो. युसुफ शाह (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2014 को 20.15 बजे, सम्पत एवेन्यु के पास मयंक ब्ल्यू वाटर पार्क रोड़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, बिचौली मर्दाना इन्दौर निवासी राकेश पिता देवा चौहान (21) को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)