इन्दौर -दिनांक ०१ दिसम्बर २०११ - पुलिस कन्ट्रोलरूम के सभागार मे आज दिनांक ०१/१२/२०११ को सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साई. मनोहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री राकेष सिंह, ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एस.के.नषीने, रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह रघुवंषी , निरीक्षक रेडियो सुभाषसिंह के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टॉफ द्वारा सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों जिसमे उपनिरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हरीषचन्द्र श्रीवास्तव, प्रआर पद से सेवानिवृत्त कैलाषचन्द्र, सुरेन्द्र सिंह को फूलमाला पहनाकर स्वागत कर विदाई दी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साई. मनोहर द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों को स्मृतिस्वरूप प्रतीक चिन्ह दिये गये।