Thursday, December 1, 2011

सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित




इन्दौर -दिनांक ०१ दिसम्बर २०११ - पुलिस कन्ट्रोलरूम के सभागार मे आज दिनांक ०१/१२/२०११ को सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साई. मनोहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री राकेष सिंह, ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एस.के.नषीने, रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह रघुवंषी , निरीक्षक रेडियो सुभाषसिंह के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टॉफ द्वारा सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों जिसमे उपनिरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हरीषचन्द्र श्रीवास्तव, प्रआर पद से सेवानिवृत्त कैलाषचन्द्र, सुरेन्द्र सिंह को  फूलमाला पहनाकर स्वागत कर विदाई दी ।
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साई. मनोहर द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों को स्मृतिस्वरूप प्रतीक चिन्ह दिये गये।

पटेल मोटर्स के मुनीम के साथ हुई लूट का क्राईम ब्रांच द्वारा पर्दाफाश, ड्रायवर ने ही अपने साथी के साथ मिलकर घटना को दिया था अंजाम

इन्दौर -दिनांक ०१ दिसम्बर २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि दिनांक २६/११/११ को फ्यूचर विजन कार्पोरेशन सेमसंग मोबाईल कंपनी के मुनीम से पटेल मोटर्स पर पैसा जमा कराने जाते समय सत्यसांई चौराहे पर किसी अज्ञात बदमाश द्वारा मारूती वेन में रखे नगदी ४ लाख ५० हजार रूपये लूट कर ले जाने की घटना हुई थी । फरियादी अनुज तिवारी की रिपोर्ट पर से थाना विजय नगर पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्व अपराध पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही थी ।
        अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री मनोज कुमार राय द्वारा उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) जितेद्रसिंह के निर्देशन में निरीक्षक जयंतसिंह राठौर व उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार के नेतृत्व में सउनि गणेशराम सोलंकी प्र.आर. नरेन्द्रसिंह गौर ,आर. भगवानसिंह ,मनीष तिवारी ,राजेश पाटिल ,सुरेश मिश्रा व ओंकार पाण्डे की टीम बनाई गई । टीम के द्वारा उक्त विजय नगर क्षैत्र में हुई लूट की घटना की सूक्ष्म जांच करने पर टीम को मारूती वेन के चालक महेन्द्रसिंह उर्फ सोनू संदिग्ध प्रतीत हुआ इस कारण टीम द्वारा महेन्द्र उर्फ सोनू से कडाई से पूछताछ करने पर उसने उक्त लूट की घटना अपने साथी धर्मदास पाल उर्फ गोलू के साथ मिलकर करना स्वीकार किया । आरोपियान १. महेन्द्रसिंह उर्फ सोनू पिता दिलीपसिंह २२ साल नि. १०९ खातीपुरा इंदौर २. धर्मदास पाल उर्फ गोलू पिता होरीलाल पाल २३ साल नि. गोविन्द नगर खारचा इंदौर को गिरप्तार कर उनसे घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व लूटी गई राशि ४ लाख ३० हजार रूपये बरामद की गई । अग्रिम कार्यवाही हेतु उक्त दोनों आरोपियों को थाना विजय नगर के सुपुर्द किया गया ।

ग्वालियर का कुख्यात ठग, धोखाधडी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर वाहन बेचने का प्रयास करते पकडाया

इन्दौर -दिनांक ०१ दिसम्बर २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने शहर में बढ़ती हुई ठगी की घटनाओं की रोकथाम के लिए अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिए थे ।
        इसी तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री मनोज कुमार राय द्वारा उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) जितेद्रसिंह के निर्देशन में निरीक्षक जयंतसिंह राठौर व उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार के नेतृत्व में प्र.आर. नरेन्द्रसिंह गौर ,आर. भगवानसिंह ,मनीष तिवारी ,राजेश पाटिल ,सुरेश मिश्रा की टीम बनाई गई । टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उज्जैन के थाना नीलगंगा से चोरी के वाहनों के फर्जी कागजात बनाने वाला २००४ से फरार आरोपी आलोक पिता रामधीन शर्मा ३३ साल नि. ९६ ग्रेटर ब्रजेश्वरी कालोनी इंदौर, वर्तमान में फर्जी कागजात बनाने का कार्य कर रहा है । इस सूचना पर टीम द्वारा उक्त आरोपी को पकडकर पूछताछ की गई तो उसके कब्जे से ग्वालियर बजाज फायनेंस कंपनी से फर्जी कागजातों के आधार पर फायनेंस की गई एक बिना नंबर टाटा सफारी एवं एक हीरो होण्डा मोटर सायकल जिस पर स्कूटी के फर्जी नंबर चढाकर वाहन का उपयोग कर रहा था तथा एक मोटर सायकल एल.एम.एल. एड्यूवर व एक होण्डा एक्टिवा बरामद की गई ।
        थाना नीलगंगा जिला उज्जैन से उक्त आरोपी के संबध में पता करते मालूम हुआ कि थाने के अपराध क्रमांक ५३४/०४ धारा ४२०,४६७,४६८,४६९,४७१ भादवि में उक्त आरोपी के साथ उसके परिवार के अन्य सदस्य भी घटना दिनांक से फरार है जिनके बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है । 

०३ आदतन, ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०१ दिसम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ९५ गिरफ्तारी व २१५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०१ दिसम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ३० नवम्बर २०११ को ०१ स्थाई, ९५ गिरफ्तारी व २१५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ११ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०१ दिसम्बर २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २०११ को १५.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले आषीष, अनिल, मनीष, मनोज, अषोक, करण, शेलेन्द्र, दीपक तथा करणसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०१० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २०११ को २०.४० बजे अषरफी नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले सैय्‌यद इरफान पिता रहमान (४२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३३० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २०११ को १३.३० बजे पंचम की फेल इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले पंकज पिता राजेष (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०१ दिसम्बर २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २०११ को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम सोनवाय से अवैध शराब बेचते हुये मिले नीलखेड़ा निवासी राजकुमार पिता गब्बूलाल (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २००० रूपए कीमत की ४८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २०११ को ११.०० बजे रविदास नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले बलराम पिता रामसिंग (३०) तथा डोंगाजी पिता जगन्नाथ (७०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७२० रूपए कीमत की ४३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २०११ को १६.०० बजे जयश्री नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले श्याम पिता मोतीलाल दाहिमा (३८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५० रूपए कीमत की २६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २०११ को १८.०० बजे सुदामानगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले सीताराम पिता दुलीचन्द्र (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६२५ रूपए कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०१ दिसम्बर २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २०११ को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर काली बिल्लौद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले द्वारकापुरी इंदौर निवासी बलवंत पिता मनजीत भाटिया (२९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २०११ को १६.३० बजे सुदामानगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सन्नी पिता अषोक (२६) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २०११ को १५.३० बजे मूसाखेड़ी चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम दुधिया निवासी संतोष पिता नंदू भील (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।