Wednesday, April 3, 2013

यातायात पुलिस द्वारा 3349 वाहनों पर निःशुल्क रिफलेक्टर साईन लगाये गये


इन्दौर -दिनांक 03 अप्रेल 2013- वाहनों के पीछे रिफलेक्टर लाईट/साईन लगाने हेतु वोडाफोन के सहयोग से इन्दौर शहर के 4 स्थानों (छावनी, अनाजमण्डी, एयरपोर्ट से आने वाले मार्ग एवं आसाराम बापू चौराहे) पर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आज दिनांक तक कुल 3349 वाहनों पर निःशुल्क रिफलेक्टर साईन लगाये गये। 
इन्दौर शहर की आमजनता को वाहन के मूल पत्रों से मुक्ति हेतु यातायात पुलिस द्वारा पुनः यलो कार्ड की सुविधा प्रारंभ की जा रही है, जिस हेतु इच्छुक कंपनियां प्रस्ताव दिनांक 10.04.2013 तक जमा कर सकती है तथा अधिक जानकारी के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात कार्यालय में संपर्क कर सकती है।

06 आदतन, 08 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 03 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

22 स्थायी, 49 गिरफ्तारी व 185 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 03 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 अप्रेल 2013 को 22 स्थायी, 49 गिरफ्तारी व 185 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध द्गाराब ले जाते/बेचते 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 03 अप्रेल 2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कलदिनांक 02 अप्रेल 2013 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ऋषि पैलेस इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले गडरिया मोहल्ला निवासी बबलू पिता श्रीराम राजपूत (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1120 रूपये कीमत की 28 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 02 अप्रेल 2013 को 19.30 बजे अपना होटल चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले लुनियापुरा निवासी कमल पिता फत्तू सिंह भीलाला (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
             पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 02 अप्रेल 2013 को 15.50 बजे तेजा मोहल्ला कोदरिया से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले सुरेश पिता कहस भील (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 05 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 03 अप्रेल 2013- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 02 अप्रेल 2013 को18.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शिवाजी मार्केट इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले अलंकार पैलेस कॉलोनी निवासी सुनिल पिता रतनलाल (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।  
               पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 02 अप्रेल 2013 को 10.30 बजे शिवमपुरी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले राहुल गांधी नगर निवासी रामसिंग पिता श्याम सिंह (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।  
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।