इन्दौर -दिनांक 03 अप्रेल 2013- वाहनों के पीछे रिफलेक्टर लाईट/साईन लगाने हेतु वोडाफोन के सहयोग से इन्दौर शहर के 4 स्थानों (छावनी, अनाजमण्डी, एयरपोर्ट से आने वाले मार्ग एवं आसाराम बापू चौराहे) पर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आज दिनांक तक कुल 3349 वाहनों पर निःशुल्क रिफलेक्टर साईन लगाये गये।
इन्दौर शहर की आमजनता को वाहन के मूल पत्रों से मुक्ति हेतु यातायात पुलिस द्वारा पुनः यलो कार्ड की सुविधा प्रारंभ की जा रही है, जिस हेतु इच्छुक कंपनियां प्रस्ताव दिनांक 10.04.2013 तक जमा कर सकती है तथा अधिक जानकारी के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात कार्यालय में संपर्क कर सकती है।