Sunday, December 20, 2015

क्राईम वॉच ''एक सूचना इन्दौर के लिये'' की प्रमुख सफलताऐं

इन्दौर-दिनांक 20 दिसम्बर 2015-

          '' एक माह का सफल सफर,  बनायी पहचान जीता भरोसा ''
          क्राईम वॉच पर अभी तक 646 सूचनाऍ आई जिसमें जैसे मादक पदार्थ, यातायात व्यवस्था, आवारा तत्व, जुआ/सट्टा, सेक्स रैकेट, अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान करने संबंधी, प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी,द्गाहर की फिजा बिगाडने के लिये भ्रामक एंव भडकाउ मैसेज व फोटो  फैलाने वाले तत्वों की सूचनायें है । यह सूचनाये क्राइम वाच के वाट्‌सअप से 25 %           मोबाईल से 55%, लेंडलाईन से 20% से प्राप्त हो रही है | क्रांइम वॉच पर आ रही सूचनाओं का सिलसिला लगातार जारी । अब विदेश से भी आ रहीं सूचनाऍं।

''प्रमुख सफलताऐं''

क्षेत्र- आफ्रीकन देद्गा ''घाना'' मुम्बई, दमथुरा, नीमच, धामनोद, ग्वालियर एवं उज्जैन, देहात ईलाके जैसे हातोद, खुडैल, किद्गानगंज से आई सूचनाऍ।

भिण्ड-इंदौर ट्रेन में महिला कोच में पुरूष यात्रियों द्वारा बैठ जाने एवं महिलाओं को सीट न देने संबधी सूचना क्रांइम ब्रांच को दी गई, क्रांइम वाच द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये जीआरपी थाना इंदौर को सूचित कराकर तत्काल कार्यवाही करायी गई महिला प्रार्थी ने कॉल कर दिया धन्यवाद ।

शहर की फिजा बिगाडने के लिये कई लोग वॉट्‌सअप पर गु्रप बनाकर भ्रामक व भडकाउ मेसेज वायरल कर रहे थे जिसकी सूचना कई लोगों ने क्राइम वॉच पर दी जिससे ऐसा करने वाले लोगों पर तत्काल कार्यवाही कर शांति व्यवस्था बिगडने से बचायी गई ।

क्राईम वाच की सूचना पर सदर बाजार थाने के सामने वाली गली पर चल रहे जुआ के अड्‌डे पर दबिस देकर लाखों का जुआ पकड़ा और 25 जुआरियों को किया गिरफ्‌तार।

क्राईम वाच की सूचना पर लसूड़िया थाने के अन्तर्गत चल रहे लगभग 1.5 करोड़ रूपये का क्रिकेट सट्‌टा पकड़ा और सटोरियों को किया गिरफ्‌तार।

मुम्बई पुलिस ने वारन्ट तामिल करवाने हेतु क्राईम वॉच से मॉगा इन्दौर पुलिस थानों के नम्बर।

सेवन सीज एयरपोर्ट एण्ड पोर्ट मैनेजमेंट सर्विसेज इंडिया कंपनी ने युवक को नौकरी देने के नाम पर रूपये लिये बाद में नौकरी नहीं दी युवक ने की क्रांइम बॉच पर द्गिाकायत फर्जी कंपनी के संचालक को पकडकर तत्काल भंवरकुआ थाने में हुई एफआईआर

बीच कॉलोनी में हो रहे अवैध गैस फिलिंग के काम से लोग थे परेशान डर था कि कोई हादसा न हो जाये, क्रांइम वॉच पर दी सूचना तत्काल दविश देकर सिलेण्डर जप्त कर खजराना थाने में हुई एफआईआर

खण्डवा रोड पर गुमटी की आड में बेची जाती थी शराब जिससे रोड पर लग जाती थी भीड सूचना आने पर अवैध शराब पकडकर गुमटी संचालक के विरूद्ध हुई कार्यवाही

परदेशीपुरा थाने से आई मादक पदार्थ बेचने की सूचना, क्राईम वॉच ने तत्काल कार्यवाही कर मादक पदार्थ बेचते हुये महिला को पकडा जिससे रहवासी कई दिनों से थे परेशान, कार्यवाही होते की रहवासियों ने फोन लगाकर दिया धन्यवाद।

अपराध ही नही यातायात संबंधी भी कई सूचनायें प्राप्त हुई जिनमें त्वरित कार्यवाही करते हुये व्यवस्था सुचारू कराई गई।

लडकी बेचने की सूचनाआने पर टीम द्वारा तत्काल दबिद्गा देकर कार्यवाही की गई जिस पर से थाना राजेन्द्र नगर में अपराध की कायमी की गयी।

विद्गवास पर खरे उतरे- महिला ने दी सूचना क्राईम वॉच की टीम पहुंची पांइट पर, सूचना गलत पाने पर टीम को परेशान होता देख महिला ने खुद क्रांइम वॉच पर फोन किया और बोली मै तो बस पुलिस का रिस्पांस चेक कर रही थी। इस प्रकार क्राईम वॉच ने जीता महिला का विशवास।

भांग, गांजा, आबकारी की सूचना पर प्रभावी कार्यवाही।

रात के 3:47 बजे सूचनाकर्ता ने फोन किया और कहॉ कि अन्य सहायक जगहों पर फोन देर रात को नहीं रिसीव किया जा रहा है, आपके यहॉ यह देखने के लिये फोन किया कि आपके द्वारा रिस्पांस दिया जाता है या नहीं ।

सूचनाकर्ता ने हत्या के फरार आरोपियों की सूचना देकर करनी चाही पुलिस की मदद। कई लोगों ने आसपास हो रहे अवैध कार्यो की सूचना देकर करना चाहा अपराध को उजागर।

एक माह में तीन दर्जन से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध कर पांच दर्जन अपराधियों पर शिकंजा कसा।

दो शातिर चोर पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्‌तार, कुल 8,000 रूपये का चोरी किया हुआ माल बरामद


इन्दौर-दिनांक 20 दिसम्बर 2015- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा दो शातिर चोरो को गिरफ्‌तार कर उसे 8,000 रूपये का मश्रुका बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्र में हो रही चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चंदन नगर पुलिस द्वारा अपना मुखबिर तंत्र मजबूत किया जिसके फलस्वरूप सुराग लगते ही आरोपी 1. धरमा पिता रामप्रसाद गौड (24) निवासी स्कीम 71 झोपड़ पट्टी इंदौर 2. सुभाष पिता मांगीलाल भील (36) निवासी स्कीम 71 झोपड़ पट्टी इंदौर को गिरफ्तार किया गया |
आरोपियों से थाना चंदन नगर के अप.क्र. 1094/2015 धारा 457, 380 भादवि. में चोरी गया मश्रुका एक मोबाईल किमती 8,000 रूपये का जप्त किया गया है तथा आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध क्रमांक 1192/15 धारा 457, 380 भादवि. में 46,000 रूपये चोरी करना स्वीकार किया है | आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।
            उक्त आरोपियो को पकड़ने एवं माल बरामद करने में पुलिस थाना चंदन नगर के थाना प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनि. बी एस सिकरवार, आर.प्रताप कौरव, आर.रतन सिंह भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही ।

दो शातिर चोर पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्‌तार,  कुल 8,000 रूपये का चोरी किया हुआ माल बरामद


इन्दौर-दिनांक 20 दिसम्बर 2015- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा दो शातिर चोरो को गिरफ्‌तार कर उनसे 8,000 रूपये का मश्रुका बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। 

पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्र में हो रही चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चंदन नगर पुलिस द्वारा अपना मुखबिर तंत्र मजबूत किया जिसके फलस्वरूप सुराग लगते ही आरोपी 1. धरमा पिता रामप्रसाद गौड (24) निवासी स्कीम 71 झोपड़ पट्टी इंदौर 2. सुभाष पिता मांगीलाल भील (36) निवासी स्कीम 71 झोपड़ पट्टी इंदौर को गिरफ्तार किया गया |

आरोपियों से थाना चंदन नगर के अप.क्र. 1094/2015 धारा 457, 380 भादवि. में चोरी गया मश्रुका एक मोबाईल किमती 8,000 रूपये का जप्त किया गया है तथा आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध क्रमांक 1192/15 धारा 457, 380 भादवि. में 46,000 रूपये चोरी करना स्वीकार किया है | आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।

 उक्त आरोपियो को पकड़ने एवं माल बरामद करने में पुलिस थाना चंदन नगर के थाना प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनि. बी एस सिकरवार, आर.प्रताप कौरव, आर.रतन सिंह भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 67 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 20 दिसम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 दिसम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 26 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                   09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 20 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 दिसम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                              02 गैर जमानती वारन्टी, 14 गिरफ्तारी तथा 53 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 20 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्रद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 दिसम्बर 2015 को 02 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 53 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                                      अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 19 दिसम्बर 2015 को 19.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, बड़ा पावर हाउस के सामने खंडवा रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, ग्राम असरावद खुर्द इंदौर निवासी रवि पिता जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1125 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


इन्दौर 20 दिसम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 दिसम्बर 2015 को फरार एवंस्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 41 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                                                 04 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 20 दिसम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 दिसम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                09 गैर जमानती वारन्टी, 16 गिरफ्तारी तथा 78 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 20 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 दिसम्बर 2015 को 09 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 78 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                             अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 दिसम्बर 2015-पुलिसथाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 19 दिसम्बर 2015 को 15.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, चन्द्रभागा पुलिया के पास हनुमान मंदिर के पीछे इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 122 साउथ तोड़ा इंदौर निवासी शहजाद उर्फ गुल्ला पिता अब्दुल सत्तार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 50 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 19 दिसम्बर 2015 को 20.30 बजे, ग्राम जनकपुर पुलिया के पास से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं के रहने वाले बालकिशन पिता घिसाजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 19 दिसम्बर 2015 को 12.55 बजे, आरोपी के घर के सामने ग्राम सीतापाट से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं रहने वाले अखिलेश पिता गोपाल चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                               आम रोड़ पर शराब पीने वाला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 20 दिसम्बर2015-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 19 दिसम्बर 2015 को 23.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, तंदूर रेस्टोरेंट के सामने आम रोड़ पर अवैध रूप से शराब पीते हुये मिलें, 58 रेडियो कालोनी छावनी निवासी अजीत सिंह पिता हरवन सिंह चड्‌डा को पकडा गया।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                 अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 19 दिसम्बर 2015 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, जिंसी हाट मैदान इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 26/1 रामगंज जिंसी निवासी-शाहरूख उर्फ मुनव्वर पिता मो.अनवर हुसैन तथा 27/1 रामगंज जिंसी निवासी-सद्‌दाम पिता अब्दुल करीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।