Thursday, March 16, 2017

युवती के फोटो वायरल कर, परेशान करने वाला, फेसबुक फ्रेन्ड वी केयर फोर यू द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर 16 मार्च 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को उसके फोटो फेसबुक पर वायरल कर, धमकी देने व परेशान करने वाले, परिचित फेसबुक फ्रेन्ड को को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना पलासिया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने शिकायत दर्ज कराई कि, मेरा पूर्व परिचित दोस्त सिद्धार्थ सिरोही, जिसको में पिछले चार माह से जानती हूं। हमारी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। सिद्धार्थ ने मेरी जॉब लगवाने के लिये मेरा मोबाइल नम्बर भी ले लिया था। फिर सिद्धार्थ ने मुझसे दोस्ती आगे रखने व मिलने के लिये दबाव बनाने लगा, जिस पर मेरे द्वारा मना करने पर, ये आये दिन मेरे ऑफिस के पास खड़ा रहता है व मेरा पीछा करता है। और साथ ही मेरी कुछ फोटो को इसने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पोस्ट कर दी है, जिससे मेरे परिवार एवं दोस्तों में मेरी बहुत बदनामी हो रही है। मैं इसके कारण बहुत परेशान हूं।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, अनावेदक सिद्धार्थ पिता अरूण कुमार सिरोही (27)निवासी म.नं. 16 चंद्रभागा जूनी इन्दौर को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना पलासिया के सुपुर्द किया गया है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू टीम की सराहनीय भूमिका रही।


तीन थानों के प्रकरण में फरार व ईनामी बदमाश क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में, प्लाट की फर्जी रजिस्ट्री बनाने में था मास्टर माइंड, नकली प्लाट मालिक बनकर बेंच देता था दूसरो के प्लाट गुजरात में काट रहा था फरारी


इन्दौर-दिनांक 16 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे व ईनामी बदमाशो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर मो. युसुफ कुरैशी को निर्देशित किया था। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर द्वारा क्राइम ब्रांच को ईनामी बदमाशो की धरपकड़ के लिए योजनाबद्ध तरीके से लगाया था। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने करीब एक साल से फरार चल रहे बदमाश वीरेन पिता अमल घोष (40) निवासी एच-47 नालंदा परिसर केशरबाग रोड इंदौर हाल रत्न प्रभा सोसायटी नाडियाड जिला खेड़ा गुजरात को रेल्वे स्टेशन इंदौर के पास से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। आरोपी वीरेन पर 10,000/-रू.का ईनाम घोषित था।

ज्ञातव्य हैं कि जनसुनवाई के एक आवेदन पत्र की जांच के बाद आरोपी वीरेन एवं उसके अन्य 8 साथीयो के खिलाफ क्राईम ब्रांच इंदौर ने धारा42,464,465,467,470,120-बी भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध पंजीबध्द किया गया था क्योकि आरोपीयो ने शिकायतकर्ता अशोक कपूर पिता इन्द्रसेन कपूर निवासी ग्वालियर के स्वामित्व वाले बीजलपुर स्थित एक प्लाट को फर्जी रजिस्ट्री बनाकर बेच दिया था। विवेचना के दौरान पाया गया कि आरोपीयो ने बिजलपुर राऊ स्थित आवेदक अशोक कपूर की जमीन को गलत तरीके से बेचने की आपराधिक योजना इसलिए बनाई थी क्योकि आवेदक ग्वालियर का रहने वाला था और आरोपीयो ने यह सोचा कि यदि बाहर के व्यक्ति के स्वामित्व वाली जमीन बेंच देगें, तो किसी को कानोकान खबर भी नही होगी। इसके लिए आरोपीयो में से एक आरोपी मूलचन्द्र चौधरी ने स्वयं को अशोक कपूर बताते हुए एक प्लाट को तीन अलग-अलग व्यक्तियों को तीन अलग-अलग समय में बेंच दिया था। इसी तरह आरोपियों ने ग्वालियर के रहने वाले नारायणदास गुप्ता के प्लाट को भी नकली नारायण दास गुप्ता बनाकर बेंच दिया था। आरोपी वीरेन फर्जी दस्तावेज बनाने का मास्टर मांइड हैं आरोपी इतना शातिर हैं कि खुद के अलग-अलग नाम बदलकर फर्जी आई.डी. बना लेता हैं। पुलिस थाना राजेन्द्र नगर एवं थाना तेजाजी नगर के मामलो में भी आरोपी फरार हैं। थाना क्राईम ब्रांच के उक्तप्रकरण में अभी तक कुल 12 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपी वीरेन के अलावा सभी आरोपी पूर्व में ही पकडे जा चुके थे। आरोपी से पूछताछ जारी हैं जिसमे और भी कई मामलो के खुलासा होने की संभावना हैं।


रंगपंचमी के अवसर पर यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी


इन्दौर-दिनांक 16 मार्च 2017-इन्दौर शहर में कल दिनांक 17.03.17 को रंगपंचमी का त्यौहार मनाया जाएगा। रंगपंचमी के अवसर पर राजबाडा एवं इसके आसपास के क्षेत्र/बाजारों में अत्यधिक भीड रहेगी। सभी गैर का आयोजन राजबाडा एवं आसपास के क्षेत्र में ही रहेगा। यातायात के  दृष्टिकोण से राजबाडा  के आसपास का यातायात डायवर्शन प्लान आम नागरिकों की सुविधा हेतु निम्नानुसार रहेगा :-

1. मृगनयनी, नंदलालपुरा, यद्गावंत रोड, राम लक्ष्मण बाजार, नरसिंह बाजार, मालगंज, बडागणपति, जिंसी,  गोवर्धन टेलर टी, इमली बाजार, हेमिल्टन रोड से राजबाडा की ओर आने वाला यातायात दो पहिया एवं चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें।

2. मृगनयनी, नगर निगम चौराहा, इमली बाजार, जिंसी, सुभाष मार्ग, बडा गणपति होकर वायरलेस चौराहा एयरपोर्ट, राजमोहल्ला होकर गंगवाल की ओर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन आवागमन कर सकेगें।

3.नन्दलाल पुरा से यशवन्त चौक, नृसिंगबाजार,मालगंज राजमोहल्ला तक जवाहर मार्ग पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन आ जा सकेगें। जवाहर मार्ग एवं राजबाडा क्षेत्र में सिटीबस एवं अन्य लोडिंग वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें।

4. सिटी बसें मृगनयनी, नगरनिगम चौराहा, ईमली बाजार सुभाष मार्ग, जिन्सी, बड़ागणपति गंगवाल बस स्टेड, महूनाका, पलसीकर चौराहा, टॅावर चौराहा की ओर आवागमन कर सकेगें।

5. यह डायवर्शन दिनांक 17.03.2017 को समयानुसार आवशयकता होने पर किया जाएगा।


6. पार्किंग व्यवस्था - जो लोग अपने वाहन पार्किंग कर राजबाडा जाना चाहते हैं वह प्रेमसुख टॉकिज पार्किग, संजय सेतु पार्किग, रिव्हर साईड रोड एवं शिवाजी मार्केट शासकीय पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर जा सकेगें।

क्राईम ब्रांच द्वारा बीमा अस्पताल के पास हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपी द्वारा मोबाइल लूटने के लिये की गयी थी हत्या


इन्दौर-दिनांक 16 मार्च 2017-पुलिस थाना तुकोगंज क्षेत्रान्तर्गत बीमा अस्पताल के पास दिनांक 78 मार्च 2017 की दरम्यानी रात को विनोद पिता झमेरी की किसी अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या कर दी गयी थी। उक्त घटना पर पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा तत्काल घटना की पतारसी कर आरोपीगण को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय मो. युसुफ कुरैशी व अति. पुलिसअधीक्षक क्राईम श्री अमरेन्द्र सिहं चौहान द्वारा क्राईम ब्रांच को उक्त मर्डर मे पतारसी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देकर लगाया गया। पुलिस थाना तुकोगंज मे उक्त घटना पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 128/17 धारा 302 भादवि के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। क्राईम ब्रांच को घटना दिनांक को बीमा अस्पताल के पास रात को दो व्यक्तियो के लड़ाई झगडे की होने की खबर लगने पर क्राईम ब्रांच द्वारा लगातार 48 घन्टे तक घटना स्थल के आसपास गुमटी वालो व दुकानदारो तथा मंदिर पर आने वालो, मंदिर पर वैठने वालो से चर्चा पतारसी की गई तो टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि भंडारी पुल के नीचे रहने वाला एक लडका जो कि रोज शराब के नशे मे रहता है एवं शराब पीने के लिये ही कमाता है।
उक्त जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच द्वारा कालका माता मंदिर भन्डारी पुल के पास अपना जाल बिछाया गया, जिसमें पता चला कि गौतम नाम का एक लडका है जो कि केवल शराब पीने भर के लिये मजदूरी करता है एवं भंडारी पुल के नीचे गौतम की बहन रेखा पति रामसिह रहते है उसके पास ही गौतम के माता पिता भी रहते है वहीं रहता है। गौतम पहले भी थाना परदेशीपुरा के धारा 307 भा.द.वि. के मामले मे सैन्ट्रलजेल से सजा काट कर आया है। इस पर पुलिस की गौतम पर और शंका गहराई। क्राईम बांच द्वारा गौतम को ढूढने के लगातार प्रयास किये गये तो खबर लगी कि गौतम मालवा मिल कलाली के पास खडा हुआ है जिसके दाहिनी आँख के पास चार पांच दिन पुरानी चोट का निशान है। उक्त सूचना  पर तत्काल कार्यवाही करते हुये क्राईम बांच व थाना तुकोगंज की पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की जाकर गौतम को पकडा गया।
                गौतम से पूछताछ की गई तो आरोपी गौतम पिता रमेश वर्मा (चौहान) उम्र 26 साल निवासी 20 भन्डारी पुल के नीचे शील कैपं कालका माता मंदिर पास थाना परदेशीपुरा जिला इंदौर का रहना बताया। और बताया कि दिनांक 07.03.17 को उसने मालवामिल कलाली से देशी शराब लेकर शराब पीकर गौतम भंडारी अस्पताल तरफ जा रहा था तो इतने मे इसकी नजर उधर से आ रहे विनोद (मृतक) की जेब मे रखे मोबाइल पर पड़ी तो आरोपी गौतम ने विनोद का पीछा करना शुरू कर दिया। मृतक विनोद जैसे ही बीमा अस्पताल के पास कबाडी की दुकान के बगल से घुसा वैसे ही आरोपी गौतम वर्मा ने उससे मोबाइल छीनने की कोशिश की जिस पर से विनोद द्वारा विरोध किया गया इस विरोध के दौरान आरोपी गौतम को दाहिनीआँख की भौह के पास चोट आई थी। चोट आने पर आरोपी गौतम द्वारा एक पटिया का टुकडा उठाकर विनोद के पीछे दो वार मारा जिससे विनोद गिर गया तो आरोपी ने विनोद के जेब से मोबाइल निकाल लिया तथा उसकी जेब की ओर तलाशी लेने के लिये उसने विनोद का पेंट खिसका कर उसकी जेब से पर्स निकाला व वहां से भाग गया।
मोबाइल के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी गौतम ने बताया कि मोबाइल को उसने जगदीश की लकडी का फर्नीचर बनाने की दुकान कल्याण मिल के आगे पर काम करने वाले अशोक को होली जलने वाले दिन 1200 रूपये मे बेच दिया था। जिसके अशोक ने 580 रूपये व अपना इंटेक्स कंपनी का स्क्रीन टूटा हुआ मोबाइल गौतम को दिया। अशोक पिता वित्त्ल कापडे (36) निवासी ग्राम अजन्दा थाना मनावर जिला धार की तलाश की जाकर मृतक विनोद का मोबाइल अशोक से जप्त किया गया तथा अशोक का मोबाइल गौतम के पास से मिला एवं मृतक का लूटा हुआ पर्स भी गौतम से बरामद किया गया है, जिसमे मृतक विनोद का वोटर आईडी एवं आधार कार्ड भी मिला है। आरोपी गौतम से और पूछताछ की जा रही है। 
                आरोपी गौतम एक अपराधिक प्रवृत्ति का होकर, इसके विरूद्ध शहर के परदेशीपुरा, सराफा,पंढरीनाथ, हीरानगर, छोटीग्वाल टोली, सदर बाजार, विजय नगर थानो मे मारपीट व अवैध हथियार रखने के कुल 10 अपराध पंजीबद्ध है। 




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 119 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 16 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 43 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
03 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी एवं 78 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 16 मार्च 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 मार्च 2017 को 04 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी एवं 78 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 16 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 76 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

11 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी एवं 101  जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 16 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 मार्च 2017 को 13 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी एवं 101 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 मार्च 2017-पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2017 को 13.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लुनियापुरा जनपद चौराहा, महू, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गुरूकुल कॉलोनी राऊ निवासी ललित पिता मनोहरलाल लुनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2017 को 21.05 बजे, उर्दू स्कूल के पास, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, मराठी मोहल्ला इंदौर निवासी राजू पिताग्यारसीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2017 को 21.30 बजे, रेलवे पुलि के पास ग्राम चोरल, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, पिल्लेपार ग्राम चोरल निवासी रोहित उर्फ गल्ला पिता नारायण कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।