Friday, June 24, 2011

एटीएम तोड़कर लगभग ३० लाख रूपये उड़ाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार




इन्दौर - दिनांक २४ जून २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव ने बताया कि थाना छोटी ग्वालटोली क्षैत्रांतर्गत विगत ७-८ मई को स्टैट बैंक ऑफ इंडिया विष्वविद्यालय परिसर आर.एन.टी. मार्ग के अंदर स्थित एटीएम से अज्ञात व्यक्ति ने २९ लाख ८८ हजार रूपये तोड़कर चोरी कर लिये थे। इस तरह एटीएम तोड़ने की पहली बड़ी घटना होने से पुलिस की विभिन्न टीमे पतारसी हेतु लगाई थी, इसी बीच क्राईम ब्रांच एवं छोटी ग्वालटोली पुलिस द्वारा सीसी टीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर उसे मय माल के उसके पैतृक निवास अरावा कोठी जिला छपरा बिहार से गिरफ्तार किया था जो कि २९ मई को शौच जाने के बहाने रीवा की एक लॉज से पुलिस पार्टी को चकमा देकर फरार हो गया था।
             पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री संजय राणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा द्वारा आरोपी को निष्चित समय सीमा में पुनः गिरफ्तार करने के निर्देष अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री मनोज राय को दिये थे, इस पर से उन्होने उपपुलिस अधीक्षक क्राईम जितेन्द्र सिंह के साथ मिलकर एक कार्य योजना तैयार की जिसमें दो पृथक-पृथक पुलिस पार्टिया बनायी गयी जो कि आरोपी के फरार होने की दिनांक से उसके दिल्ली एवं बिहार स्थित ठिकानों पर सतत्‌ निगाह रख रही थी। जिस वक्त उपनिरीक्षक मनीष भदौरिया की टीम फरार आरोपी की तलाष कर रही थी, इसी बीच बिहार में डेरा डाले बैठी टीम के उप निरीक्षक अनिल चौहान को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने पिता की मदद से अस्पताल में इलाज करा रहा था। इस पर अनिल चौहान ने आरोपी के पिता की गतिविधि पर नजर रखना शुरू किया जो कि २२ जून को देर रात घर लौटा व २३ जून को अल-सुबह जैसे ही घर से निकला पुलिस टीम उसका पीछा करने लगी ज्यो ही वह अस्पताल पहुॅचा पुलिस टीम उसका पीछा करते अस्पताल के उस कमरे तक पहुॅची तो उन्होने पाया कि फरार आरोपी भर्ती होकर आराम कर रहा था, जिसे पकड़ा गया।
               प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दिनांक ४ मई को मालवा एक्सप्रेस ट्रेन से वारदात हेतु दिल्ली से इंदौर कि लिये रवाना हुआ था जो कि ५-६ मई को बैंक की रैकी के पश्चात ६ मई की सुबह बैंक की छत पर जाकर सो गया व उसी दिन शाम को ग्रिल काटने की कोषिष की पर नही काटने पर ७ मई को फिर बैंकी की छत पर सो गया व उसी दिन शाम ग्रिल काटकर अंदर घुस गया और अगले दो दिनों बहुत प्रयासो के बाद छैनी, हथोड़ी, टॉमी, आरी पत्ती की मदद से एटीएम काटकर २९ लाख ८८ हजार नगद व कम्प्यूटर के उपकरण लेकर ट्रेन मार्ग से भोपाल, इटारसी होता हुआ छपरा बिहार स्थित अपने निवास पहुॅचा जहां कि उसने सारा सामान एक बक्से में ताला लगाकर छुपा दिया था, फिर दिनांक २३ मई को उन्ही में से कुछ रूपयो का उपयोग कर अपनी बहन की शादी की।
                 आरोपी ने यह भी बताया कि अपने मामा की दुकान से पैसा जमा कराने अक्सर इसी ब्रांच में आता है एवं उसने कई बार एटीएम खोलकर पैसे डालते देखा था। मॉ की दस वर्ष पूर्व कैंसर से मृत्यु हो जाने के पश्चात्‌ पिता शराब के नषे में धुत्त रहने लगा तब बहन की शादी के लिये पैसा जुटाने के उद्देष्य से उसके दिमाग में यह योजना आयी थी। गिरफ्तारषुदा आरोपी पर १० हजार रूपये का ईनाम घोषित था। आरोपी की पुनः गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान, उपनिरीक्षक मनीष भदौरिया, प्रआर. उदयपाल, आर. बषीर खान की भूमिका रही है।
                आरोपी का नाम पता निम्नानुसार है - इंद्रजीत उर्फ जीत पिता अंगद शर्मा १८ साल निवासी अरावा कोठी पोस्ट नगरा जिला छपरा बिहार हाल मुकाम- जय विहार नजबगढ़ दिल्ली।

चोरी की योजना बनाते हुए ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २४ जून २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम जोन-१ मनोज कुमार सिंह के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर के मार्गदर्षन में, थाना प्रभारी अन्नपूर्णा गौरीषंकर चढार व उनकी टीम के उपनिरीक्षक राजेन्द्र इंगले, प्रआर. भारतसिंह, राजेष तथा आरक्षक श्यामसुदंर द्वारा पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षैत्रान्तर्गत सूर्यदेव नगर के पास सूनी मल्टी इंदौर से रात्री गस्त के दौरान कल दिनांक २३ जून २०१० को २०.२० बजे चोरी की योजना बनाते हुए ०४ बदमाषो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा उक्त बदमाषो के नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम १. संतोष पिता बाबू मानकर (२०) निवासी अहिरखेड़ी झुग्गीझोपड़ी इंदौर २. संदीप पिता भागीरथ मीणा (१९) निवासी ६२३ आकाष नगर इंदौर, ३. संदीप पिता रामकृपाल मोर्य (२३) निवासी जिला अस्पताल स्टॉफ क्वाटर इंदौर तथा ४. संजय पिता मनोहरसिंह सोलंकी (१९) निवासी वृदांवन कॉलोनी इंदौर का बताया । पुलिस द्वारा उपरोक्त चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ०१ लोहे की टॉमी, ०१ आरी, ०१ सब्बल तथा पेचिंस बरामद की है। पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपी संतोष मानकर तथा संदीप मौर्य द्वारा पूर्व में भी नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया जो कि अन्नपूर्णा क्षेत्र में की गई थी जिसपर से थाना अन्नपूर्णा में अपराध धारा ४५७,३८० भादवि का दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। आरोपियो की निषादेही पर इस नकबजनी का मश्रुका ५००० रूपये नगदी बरामद की गई।
           पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा उपरोक्त आरोपियान के विरूद्ध धारा ४०१ भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है, इनसे अभी और भी चोरी, नकबजनी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

०३ आदतन, १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २४ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २३ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थाई, ३८ गिरफ्तारी व ११६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २४ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २३ जून २०११ को ०५ स्थाई, ३८ गिरफ्तारी व ११६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
          पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त १० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २४ जून २०११- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २३ जून २०११ को ०२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिमरोल थानातंर्गत से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले गुरूपाल, गंगाराम, मुकेष, रविन्द्र तथा राजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३४३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २३ जून २०११ को १५.०० बजे श्रीराम मंदिर पंचकुईया इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले संजू तथा जगदीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २००० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २३ जून २०११ को १४.०० बजे सांवेर रोड़ मांगलिया से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही मांगलिया निवासी सुनिल पिता कांतीलाल जोषी (४५) तथा सोनू पिता कैलाष (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २३ जून २०११ को १४.०५ बजे रेसकोर्स रोड़ इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले पंचम की फेल इंदौर निवासी पंकज पिता राजेष बैरवा (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२५ रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २४ जून २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २३ जून २०११ को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अन्नपूर्णा थाना क्षेत्रांतर्गत दो अलग-अलग स्थान त्रिवेणी पुलिया तथा आरटीओ रोड़ इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले श्रीकृष्ण एवेन्यु भवरकुऑ इंदौर निवासी पवन पिता महेष साहू (२०) तथा महेष यादव नगर इंदौर निवासी प्रकाष पिता राजेष चौहान (२३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३० हजार रूपये कीमत की क्रमषः ७२ लीटर तथा ३५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २३ जून २०११ को २०.०० बजे बक्षीबाग इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले दिलीप पिता अमरसिंह गौड़ (२८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११२५ रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २३ जून २०११ को २१.२० बजे अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जगदीष पिता गुरूप्रसाद तिवारी (५६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २३ जून २०११ को १४.०० बजे बड़ी ग्वालटोली इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजू पिता चंगीराम कोरी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २४ जून २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २३ जून २०११ को २३.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुराना नाका सांवेर रोड़ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कुषवाह नगर इंदौर निवासी पिटर पिता जोसेफ (१८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया । 
          पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २३ जून २०११ को ०९.३० बजे बस स्टैण्ड बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले खाचरोद धार निवासी गुलाबसिंह पिता राधेष्याम मालवीय (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
         पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।