इन्दौर -दिनांक 09 जनवरी 2012- उप पुलिस अधीक्षक प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा आज प्रातः से नगर के प्रमुख चौराहों एवं विद्गोष रूप से रेल्वे स्टेद्गान, बस स्टैण्ड, से बाहर आटोरिक्द्गाा वाहनों के विरूध्द सघन चेकिंग अभियान चलाकर 149 आटोरिक्द्गाा वाहनों के विरूध्द कार्यवाही की गयी । अभियान के अन्तर्गत विद्गोष रूप से बिना मीटर डाउन किये यात्रियों को ले जाने 123 वाहनों को यातायात विभाग के चालानकर्ता अधिकारियों व्दारा मौके पर पकड़ा गया । जिसमें 25 आटोरिक्द्गाा वाहनों में नियमानुसार दस्तावेज का अभाव होने से एैसे वाहनों को जप्त करने की कार्यवाही की गयी तथा 98 आटोरिक्द्गाा के विरूध्द मौके पर न्यायालय चालान किये गये । 26 आटोरिक्द्गाा चालकों के पास वैधानिक लायसेन्स न होने एवं वर्दी धारण न करने पर उनके चालान बनाये जाकर न्यायालय पेद्गा किये गये ।
Monday, January 9, 2012
03 आदतन, 07 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 09 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन तथा 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
समाचार
01 स्थाई, 20 गिरफ्तारी व 92 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 09 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 जनवरी 2012 को 01 स्थाई, 20 गिरफ्तारी व 92 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुये मिलें 33 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 09 जनवरी 2012- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कलदिनांक 08 जनवरी 2012 को 17.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर इन्दिरानगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें राजू, रूपेद्गा, विजय तथा दिनेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7000 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2012 को 13.40 बजे नेहरूनगर रोड़ नं. 1 इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें अजय, रवि, विरेन्द्र, जगदीद्गा, प्रवीण, कुलदीप, विपिन तथा मनीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6050 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2012 को 13.30 बजे आदर्द्गा बिजासन नगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें मुकेद्गा, अमित, बंटी उर्फ रोहित, संजय तथा आकाद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3600 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2012 को 00.10 बजे तुलसीनगर मेनरोड़ इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें विद्गाल, नदीम, राहुल, राजेद्गा, दिलीप तथा सोनू को पकडा। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से 1860 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2012 को 14.00 बजे ग्राम ढाबली इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें अभय, श्रीराम, जैकी तथा बबलू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2012 को 13.40 बजे हरिजन कॉलोनी इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा सुधीर तथा हंसराज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1220 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2012 को 16.50 बजे ग्राम उमरिया से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें राजेद्गा, कन्हैयालाल, प्रकाद्गा तथा जुगल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 750 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2012 को 13.40 बजे नेहरूनगर रोड़ नं. 1 इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें अजय, रवि, विरेन्द्र, जगदीद्गा, प्रवीण, कुलदीप, विपिन तथा मनीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6050 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2012 को 13.30 बजे आदर्द्गा बिजासन नगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें मुकेद्गा, अमित, बंटी उर्फ रोहित, संजय तथा आकाद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3600 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2012 को 00.10 बजे तुलसीनगर मेनरोड़ इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें विद्गाल, नदीम, राहुल, राजेद्गा, दिलीप तथा सोनू को पकडा। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से 1860 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2012 को 14.00 बजे ग्राम ढाबली इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें अभय, श्रीराम, जैकी तथा बबलू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2012 को 13.40 बजे हरिजन कॉलोनी इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा सुधीर तथा हंसराज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1220 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2012 को 16.50 बजे ग्राम उमरिया से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें राजेद्गा, कन्हैयालाल, प्रकाद्गा तथा जुगल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 750 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 09 जनवरी 2012- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2012 कोमुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिमरोल थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले जोद्गाी गुराड़िया निवासी सागरबाई पति रामप्रसाद (40), कालू पिता विश्राम (40) तथा दतोदा निवासी पुरूषोत्तम पिता सीताराम (40) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 10 लीटर तथा 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2012 को 18.00 बजे सुतारखेड़ी से अवैध शराब बेचते हुये मिले अम्बाचंदन निवासी नियाज पिता मोहम्मद शरीफ (26) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 750 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2012 को 18.00 बजे सुतारखेड़ी से अवैध शराब बेचते हुये मिले अम्बाचंदन निवासी नियाज पिता मोहम्मद शरीफ (26) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 750 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 09 जनवरी 2011- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेटमा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रामकृष्णबाग निवासी बबलू पिता सुभाष मानकर (20) तथा नगर निगम रोड़ निवासी लक्की उर्फ राजकुमार पिता कोमल सिंहठाकुर (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2012 को 10.40 बजे कुलकर्णी का भट्टा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले टीनू पिता रामचंद्र (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2012 को 10.40 बजे कुलकर्णी का भट्टा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले टीनू पिता रामचंद्र (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)