इन्दौर - दिनांक २२ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २१ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है । ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Tuesday, February 22, 2011
५० गिरफ्तारी व १३६ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक २२ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २१ फरवरी २०११ को ५० गिरफ्तारी व १३६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते व सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले २३ व्यक्ति गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २२ फरवरी २०११- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २१ फरवरी २०११ को १८.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बक्षीबाग इंदौर से जुऑ खेलते यही के रहने वाले सचिन पिता गिरधारी, योगेष पिता मोतीलाल, जितेन्द्र,गणेष व गोपी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २००० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २१ फरवरी २०११ को १५.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर षिव मंदिर के पास गली नं. ५ गोविन्द नगर खारचा इंदौर से जुऑ खेलते यही के रहने वाले बंटी पिता जीवनलाल, सतीष पिता महेष यादव, कुलदीप पिता जगदीष पाल, सुनील पिता प्रहलाद चौहान तथा षरद पिता रामकिषन को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०६० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २१ फरवरी २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर षिवमंदिर के पास गली नं ५ गोविन्द नगर खारचा इंदौर से सट्टा करते २५७/३ सुन्दर नगर निवासी लालू पिता गया प्रसाद शर्मा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६७० रूपये नगदी व सट्टा उपकरण बरामद किये गये। पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक २१ फरवरी २०११ को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लाला का बगीचा गोविन्द के घर के सामने इंदौर से जुऑ खेलते यही के रहने वाले करण पिता भैरूलाल, पवन पिता ब्रजलाल, चिंकू पिता ओमप्रकाष हीरालाल , राजेष पिता लक्ष्मण भामी को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०३० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २१ फरवरी २०११ को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कम्युनिटी हाल के पीछे सेठी नगर इंदौर से जुऑ खेलते यही के रहने वाले विक्की पिता मनोज कुलपारे, कालू पिता चंदू कुलपारे , यषवंत पिता प्रहलाद को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २१ फरवरी २०११ को २०.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कडाव घाट इंदौर से जुऑ खेलते यही के रहने वाले जगदीष पिता सूरजमल अग्रवाल, दिलीप पिता भॅंवरसिंह , सुनील पिता रामभरोसे, तथा श्यामराव पिता नारायण राव को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४००० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक २२ फरवरी २०११- पुलिस थाना महॅू द्वारा कल दिनांक २१ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅं थाना क्षेत्रान्तर्गत तीन अलग-अलग स्थानों क्रमषः १. हाट मैदान महूॅ से अवैध रूप सेद्यषराब सहित जामन गिरी धामनोद निवासी देवीसिंह पिता बाबूलाल भील (२८) २. रेल्वे कालोनी महूॅ से ग्राम मलेटी निवासी पर्वतराम पिता नारायणराम(४०) ३. नदी किनारे हनुमान मंदिर के पास से डोंगरगांव निवासी जगदीष पिता मदनमोरे (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः २८०रू २००रू ७५०रू कीमत की ७लीटर, ५लीटर, २५ क्वाटर देषी षराब बरामद की।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २१ फरवरी २०११ को ग्राम मुण्डला जेतकरण नई आबादी के पास से अवैध रूप सेद्यषराब बेचते हुए मुण्डला जेतकरण निवासी रमेष पिता गंगाराम भील (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६८० रूपये कीमत की २१क्वाटर शराब बरामद की।
पुलिस व्दारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है । अवैध हथियार सहित एक बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक २२ फरवरी २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २१ फरवरी २०११ को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कनाडिया वाईन शाप के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सौरभ पिता रमेष टोकनीवाला (२५) निवासी ४/१ मुराई मोहल्ला इन्दौर को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया ।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुरानी रंजिष को लेकर धारदार हथियारो से हुए हमले में कुख्यात बदमाष की मौत के मामले में तीनो आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक २१ फरवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि दिनांक १८ फरवरी २०११ को सुबह करीबन १०.४० बजे एमवाय अस्पताल इन्दौर से जरिये टेलीफोन सूचना प्राप्त हुई थी कि मजरूह सोनू उर्फ चीना पिता गोविन्द वर्मा (३२) निवासी १९१ जीवन की फैल इन्दौर को घायल अवस्था में भर्ती कराया गया है। इस सूचना पर पुलिस परदेषीपुरा द्वारा रोजनामचा आम मे सान्हा रिपोर्ट दर्ज कर मजरूह सोनू उर्फ चीना के कथन लेते उसने अपने कथनो मे बताया कि आरोपीयान राहुल कोरी, रंजित कोरी व धम्मू उर्फ धर्मेन्द्र सभी निवासी गोमा की फैल इन्दौर ने पुरानी रंजिष को लेकर चाकूओं से मारपीट कर पेट मे , सीने व गले मे वारकर घायल कर दिया। जिसकी जॉच से पुलिस द्वारा अपराध क्रंमाक ५४/११ धारा ४५२.३०७.३४ भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया, बाद दौराने इलाज मजरूह सोनू उर्फ चीना की मृत्य हो गई। जिस पर से धारा ३०२ भादवि बढाई जाकर उक्त घटना के तीनों आरोपियो की सरगर्मी से तलाष की जा रही थी ।
नगर पुलिस अधीक्षक परदेसीपुरा जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी परदेसीपुरा संतोष सिंह भदौरिया के नेतृत्व में उपनिरीक्षक आर.के बैस , प्र.आर. विजेन्द्र जाट ,आरक्षक राजाराम ,तथा शोभाराम की टीम व्दारा तीनो आरोपी राहुल पिता भगवती प्रसाद कोरी (२३) निवासी नई जीवन की फेल , रणजीत पिता रामचरण कोरी (२६) निवासी १८७ नई जीवन की फेल , तथा धम्मू उर्फ धर्मेन्द्र पिता रघुनाथ कोरी (३०) निवासी ८९ नई जीवन की फेल इन्दौर को आज दिनांक २१.२.२०११ को थाना हीरानगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित गणेष नगर षिव मंदिर के पास इन्दौर से हिरासत में लेकर पुलिस व्दारा आरोपी राहुल के कब्जे से घटना में प्रयुक्त खूनआलूदा चाकू बरामद किया गया ।
पुलिस परदेषीपुरा व्दारा सभी आरोपियो को सदर अपराध में गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है ।
Labels:
समाचार
३० गिरफ्तारी व ८१ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक २१ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २० फरवरी २०११ को ३० गिरफ्तारी व ८१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
०३ आदतन १४ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक २१ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १४संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
जुऑ खेलते ३२ व्यक्ति गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २१ फरवरी २०११- पुलिस थाना परदेसीपुरा द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १६.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ४/९ अरूण खोपडे का मकान परदेसीपुरा इंदौर से जुऑ खेलते परदेसीपुरा इन्दौर निवासी पप्पू उर्फ संजय,सुनील, राजेष, वीरेन्द्र,बाबूलाल,धमेन्द्र,चंद्रकांत,उमाषंकर,आषीष,संजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८१५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १४.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थान गणेष मंदिर के पीछे बगेला वाली गली इंदौर से जुऑ खेलते यही के रहने वाले कैलाष,राम,मनोज,ईष्वरलाल को पकडा।तथा नंदबाग कालोनी चर्च के पास १५.४५ बजे यही के रहने वाले अमृत साहू, राजेन्द्र पाल, प्रहलाद,व विजय को पकडा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ३०० व ८०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना भवरकुॅआ द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को ११.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचायत भवन के सामने नायता मूंडला इंदौर से जुऑ खेलते यही के रहने वाले मकसूद,बंटी,उस्मान,कालू,को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०८० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संघवी कालेज के पास पिगडम्बर इंदौर से जुऑ खेलते साई विहार कालोनी निवासी राजेष,विक्की,निलेष,को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०४० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नाले के पास शमषान घाट जोषी गुराडिया से जुऑ खेलते सिमरोल निवासी राजेष, निलेष,महेष,सुरेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १७.३० बजे कम्यूनिटी हाल बक्षीबाग इंदौर से जुऑ खेलते यही के रहने वाले बिनोद,हेमराज तथा रमेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इपके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १४.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थान गणेष मंदिर के पीछे बगेला वाली गली इंदौर से जुऑ खेलते यही के रहने वाले कैलाष,राम,मनोज,ईष्वरलाल को पकडा।तथा नंदबाग कालोनी चर्च के पास १५.४५ बजे यही के रहने वाले अमृत साहू, राजेन्द्र पाल, प्रहलाद,व विजय को पकडा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ३०० व ८०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना भवरकुॅआ द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को ११.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचायत भवन के सामने नायता मूंडला इंदौर से जुऑ खेलते यही के रहने वाले मकसूद,बंटी,उस्मान,कालू,को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०८० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संघवी कालेज के पास पिगडम्बर इंदौर से जुऑ खेलते साई विहार कालोनी निवासी राजेष,विक्की,निलेष,को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०४० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नाले के पास शमषान घाट जोषी गुराडिया से जुऑ खेलते सिमरोल निवासी राजेष, निलेष,महेष,सुरेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १७.३० बजे कम्यूनिटी हाल बक्षीबाग इंदौर से जुऑ खेलते यही के रहने वाले बिनोद,हेमराज तथा रमेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इपके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक २१ फरवरी २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुख्.ालिया चौराहा सांवेर रोड इन्दौर से अवैध रूप सेद्यषराब सहित षिवकण्ठनगर बाणगंगा इन्दौर निवासी ताराचन्द पिता शोभाराम यादव (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपए कीमत की २० क्वाटर, देषी कच्ची षराब बरामद की।
पुलिस थाना सिमरोलं द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को गिट्टी खदान के पास तलाई नाका सिमरोल से अवैध रूप सेद्यषराब बेचते हुए यही के रहने वाले गणपत पिता गोवर्धन सूर्यवंषी (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की पॉच लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की।
पुलिस व्दारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना सिमरोलं द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को गिट्टी खदान के पास तलाई नाका सिमरोल से अवैध रूप सेद्यषराब बेचते हुए यही के रहने वाले गणपत पिता गोवर्धन सूर्यवंषी (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की पॉच लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की।
पुलिस व्दारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध हथियार सहित ४ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक २१ फरवरी २०११- पुलिस थाना एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को ११.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चिमनबाग चौराहा पान की दूकान के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले तरूण पिता आन्नदीलाल (२५) निवासी ४४ लाहिया कालोनी कबीट खेडी इन्दौर को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया ।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १३.२० बजे आई.टी.आई मैदान के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही मालवामिल स्थित ३६ बंषीपे्रस की चाल इन्दौर निवासी विषाल पिता दषरथ (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १२.२० बजे तहसील कार्यालय के पास महु गांव मे अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही सुमन कालोनी महूगांव निवासी मनोज पिता रामसिह थापा (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को २० बजे उधोगनगर भारत पेट्रोल पम्प के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही भील कालोनी इन्दौर निवासी जितेन्द्र पिता रमेष भील (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरी बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १३.२० बजे आई.टी.आई मैदान के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही मालवामिल स्थित ३६ बंषीपे्रस की चाल इन्दौर निवासी विषाल पिता दषरथ (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १२.२० बजे तहसील कार्यालय के पास महु गांव मे अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही सुमन कालोनी महूगांव निवासी मनोज पिता रामसिह थापा (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को २० बजे उधोगनगर भारत पेट्रोल पम्प के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही भील कालोनी इन्दौर निवासी जितेन्द्र पिता रमेष भील (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरी बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)