इन्दौर-दिनांक २१ फरवरी २०११- पुलिस थाना एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को ११.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चिमनबाग चौराहा पान की दूकान के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले तरूण पिता आन्नदीलाल (२५) निवासी ४४ लाहिया कालोनी कबीट खेडी इन्दौर को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया ।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १३.२० बजे आई.टी.आई मैदान के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही मालवामिल स्थित ३६ बंषीपे्रस की चाल इन्दौर निवासी विषाल पिता दषरथ (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १२.२० बजे तहसील कार्यालय के पास महु गांव मे अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही सुमन कालोनी महूगांव निवासी मनोज पिता रामसिह थापा (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को २० बजे उधोगनगर भारत पेट्रोल पम्प के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही भील कालोनी इन्दौर निवासी जितेन्द्र पिता रमेष भील (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरी बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १३.२० बजे आई.टी.आई मैदान के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही मालवामिल स्थित ३६ बंषीपे्रस की चाल इन्दौर निवासी विषाल पिता दषरथ (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १२.२० बजे तहसील कार्यालय के पास महु गांव मे अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही सुमन कालोनी महूगांव निवासी मनोज पिता रामसिह थापा (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को २० बजे उधोगनगर भारत पेट्रोल पम्प के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही भील कालोनी इन्दौर निवासी जितेन्द्र पिता रमेष भील (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरी बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment