Wednesday, September 18, 2019

वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 04 आरोपी, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में।


·        आरोपियों से 02 दोपहिया वाहन बरामद।
·        दवा बाजार व लाईफलाईन हास्पिटल की पार्किंग से चुराये थे आरोंपियों ने वाहन।
·        ग्राहकों की तलाश में क्राईम ब्रांच के हत्थे चढ़े।
·        सभी आरोपी मादक पदार्थों के नशा करने के हैं आदी, पूर्व में भी जा चुके है जेल।
·        नशे की लत पूरी करने के लिये दो पहिया वाहन चुराकर, सस्ते दामों में बेच देते थे।

इंदौर-  दिनांक 18 सितंबर 2019- शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये आरोपियों के संबंध में आसूचना संकलित कर उनकी धरपकड़ कर चोरी गये वाहनों की बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये गये थे। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारियों को संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश पाने तथा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे सक्रिय गिरोह के संबंध में सूचना संकंलित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु  समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
          क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना संयोगितागंज क्षेत्र मे कुछ लोग चोरी के दो पहिया वाहनों को बेचने के लिये घूम रहे हैं। प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम ने थाना संयोगितागंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुऐ थाना संयोगितागंज थाना क्षेत्र से पतारसी कर, संदेही 1. आरिफ पिता अजीम बेग उम्र 29 वर्ष निवासी 480 जल्ला कालोनी खजराना, 2. आमिर पिता रियाज पटेल निवासी 144 जल्ला कलोनी खजराना, 3.गुड्डू पटेल पिता जाउद्दीन पटेल निवासी ममता कालोनी खजराना एवं 4. शेख बब्बू पिता शेख चांद निवासी ममता कालोनी खजराना इंदौर को पकड़ा जिनके पास से बरामद दो पहिया वाहनों के संबंध में दस्तावेजों की पूछताछ करने पर उन्होंनें उपरोक्त दोनों वाहन चोरी के होना बताये।
           आरोपियों के कब्जे से 02 दोपहिया वाहन एमपी 09 क्यूके 8364 एवं एमपी 09 क्यूसी 8023 बरामद हुये जिनके संबंध में तस्दीक करने पर एमपी-09/क्यूके-8364 वाहन थाना संयोगितागंज से अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक 420/19 धारा 379 भादवि के तहत चोरी होना ज्ञात हुआ तथा अन्य वाहन क्रमांक एमपी-09/क्यूसी-8023 कहां से चोरी किया तथा प्रकरण किस थाने में पंजीबद्ध है इस संबंध में तफ्तीश की जा रही है।
     इस प्रकार क्राईम ब्रांच की टीम को 04 वाहन चोरों के कब्जे से 02 दोपहिया वाहन बरामद करने में सफलता मिली है। आरोपियों से पुलिस टीम द्वारा की गई प्रांरभिक पूछताछ में आरोपी आरिफ ने बताया कि वह मजदूरी करता है तथा कक्षा 8वी तक पढा लिखा है। पढाई छोङने के बाद वह टेलरिंग का काम करने लगा था फिर कुछ दिनों टाईल्स लगाने का काम किया, आरोपी रंजिश तथा विवादों के चलते अवैध हथियार अपने पास रखता था जिसके चलते आरोपी आरिफ वर्ष 2018 मे, आर्म्स एक्ट के प्रकरण में थाना खजराना मे बंद हुआ था। वर्ष 2019 में जमानत पर आने के बाद वह नशा करने तथा नशीले पदार्थ बेचने का आदी हो गया था जोकि आबकारी अधिनियम के प्रकरण में खजराना मे बंद हो चुका है।
          वर्तमान में आरोपी आरिफ नशा करने का आदी है जोकि अपने साथीदारानों गुड्डू, बब्बू, आमिर के साथ मादक पदार्थों का नशा करता है। नशे की लत के चलते सभी साथियों में परस्पर रूपयों की आवश्यकता के चलते ये लोग संगनमत होकर वाहन चोरी की वारदातें करने लगे थे चोरी की गाङी उपयोग करने के बाद, उसका सामान खोलकर भंगार मे बेंचते रहते थे  जैसे रूपयों की आवश्यकता हो उसी प्रकार का पार्ट्स खोलकर आरापेी बेच देते थे।आरोपी ने बताया कि उसने लाईफलाईन हास्पिटल के पीछे पेट्रोल पंप के पास से एक गाङी अपने साथी गुड्डू, बब्बू, आमिर के साथ टी वी एस कंपनी की चुराई थी एवं दूसरी गाड़ी उन्होंनें दवा बाजार से होण्डा की कपंनी की चुराई थी जिन्हें बचने के लिये ग्राहकों की तलाश थी, इसी दरमियान क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में आ गये। आरोपियों से अन्य संलिप्त लोगों एवं अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।








· पत्रकार के साथ हुई लूट का पर्दाफाश, लूटा गया मोबाईल एंव एक्टिवा वाहन बरामद।


·        घटना को अंजाम देने वाले मुखय आरोपी जस्सू उर्फ सन्नी सहित लूट का मोबाईल खरीदने वाले आरोपी भी गिरफ्तार।
·        लूट की घटना के एक अन्य आऱोपी मोन्टी को, घटना के बाद उसी दिन अवैध शराब के साथ थाना बाणगंगा ने किया था गिरफ्तार, जो अभी है जेल में निरूद्ध।

इन्दौर-दिनांक 18 सितबंर 2019- पुलिस थाना परदेशीपुरा पर दिनांक 16.08.19 एवं 17.08.2019 की दरम्यानी रात 02.30 बजे करीब फरियादी अमित मण्डलोई पिता पुरूषोत्तम मण्डलोई निवासी सीएच-283 स्कीम न. 74 विजय नगर इन्दौर ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट लिखाई थी कि वह पत्रकिा अखबार में संपादक के पद पर कार्यरत है दिनांक 16.08.19 की रात्रि करीब 02.30 बजे प्रेस के ऑफिस सेन्ट्रल मॉल से काम करके न्यू देवास रोड़ की तरफ से राजकुमार ब्रिज होते हुए अपने घर जा रहा था जैसे ही इन्दौरसमाचार के पास मालवा मिल इन्दौर पहुंचा तभी तेजी से पीछे से एक सफेद रंग की एक्टिवा पर सवार दो व्यक्तियों ने ओवरटेक कर मेरा रास्ता रोक लिया तो मैने भी अपनी गाड़ी रोक दिया तो उन्होने चाकू निकालकर कमर में अड़ा दिया तथा बोले कि मोबाईल एवं पैसे निकालो नहीं तो जान से खत्म कर दूंगा। डर के मारे 250 रू. एवं सेमसंग सी 9 प्रो मोबाईल निकालकर दे दिया तथा दोनों पीछे से धक्का देकर अपने एक्टिवा से भाग गये । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 651/19 धारा 392 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी द्वारा तत्काल आरोपियों की पतारसी कर, उन्हे गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-03 श्री प्रशान्त चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय द्वारा उक्त सनसनीखेज घटना के अज्ञात आरोपीगण की पतारसी हेतु थाना प्रभारी परदेशीपुरा राहुल शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर, योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। 
पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों कीपतारसी हेतु मुखबिरों आदि के माध्यम एवं तकनीकी आधार पर जांच करने पर फरियादी का मोबाइल विजय गुर्जर नि. गोविन्द कालोनी बाणगंगा इन्दौर के पास होना पाया गया, जिसे पकड़कर पूछताछ करने पर उसने उक्त मोबाईल खुशाल सालुन्के एवं जस्सू उर्फ सन्नी रायकवार से खरीदना बताया। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी जस्सू उर्फ सन्नी रायकवार पिता अरूण रायकवार उम्र 22 साल निवासी 141 सत्यसाई बाग कालोनी इन्दौर को पकड़कर पूछताछ की गई तो जस्सू ने बताया कि दिनांक 16.08.19 की रात्रि 08.00 बजे वह उसके साथी, मोन्टी पिता दीपेश राजगुरू निवासी वृन्दावन कालोनी इन्दौर के साथ एक्टिवा से मूसाखेड़ी रेल्वे स्टेशन आदि जगहों पर घूमते हुए रात करीब 02.30 बजे राजकुमार ब्रिज से मालवामिल के बीच साईकल से जाते हुए एक व्यक्ति को चाकू अड़ाकर 250 रू. नगदी एवं सेमसंग कम्पनी का मोबाईल लूट लिया था तथा वहां से भागकर घर चले गये थे। आरोपी जस्सू ने बताया कि लूटा हुआ मोबाईल उसके पास था तथा 250 रू. एवं चाकू मोन्टी राजगुरू के पास था, मैने लूटा हुआ मोबाईल खुशाल सालुन्केको 3000 रू. में दिया था तथा खुशाल सालुन्के ने उक्त मोबाईल को विजयगुर्जर को 5000 रू. में बेच दिया था।
पुलिस द्वारा आरोपी मोन्टी राजगुरू की पतारसी करने पर पता चला कि, उसी दिन के 11.00 बजे मोन्टी राजगुरू अवैध शराब के साथ थाना बाणगंगा में गिरफ्तार किया गया था जो वर्तमान में जिला जेल इन्दौर में है। पुलिस द्वारा आरोपी की निशादेही पर फरियादी से लूटा हुआ मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा एमपी-09/यूए-0012 बरामद की गयी है। पुलिस द्वारा घटना के मुखय आरोपी जस्सू सहित लूट का मोबाइल खरीदने वाले आरोपियों को भी गिरफ्त में लिया गया है। आरोपियों से अन्य लूट आदि वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
            उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राहुल शर्मा थाना परदेशीपुरा एवं उनकी टीम उनि. आरएल. मिश्रा , उनि. अजय कुशवाह , आर. 3511 धर्मवीर , आर. 1277 विशाल , आर. 205 भूपेन्द्र एवं आर. 986 राहुल द्वारा बडी मेहनत एवं लगन से त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीयों की गिरफ्तारी में सराहनीय भूमिका निभाई है।  

गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
1.         जस्सू उर्फ सन्नी रायकवार पिता अरूण रायकवार उम्र 22 साल नि. 141 सत्यसाई बाग कालोनी इन्दौर
लूट का मोबाइल खरीदने वाले आरोपी-
1.         खुशाल पिता राजेन्द्रसालुन्के उम्र 20 साल नि. 383 गोविन्द कालोनी बाणगंगा इन्दौर
2.         विजय गुर्जर पिता मांगीलाल गुर्जर उम्र 25 साल नि. 874 गोविन्द कालोनी बाणगंगाइन्दौर
जेल में निरूद्ध आरोपी -
2.         मोन्टी पिता दीपेश राजगुरू नि. वृन्दावन कालोनी लाल कुए के पास बाणगंगा इन्दौर



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 92 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 18 सितंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 18 सितंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 92 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

16 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी एवं 133 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 17 सितंबर 2019 को 08 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी एवं 133 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2019 को 18.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें तेली गली मंहु से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 723 तेली गली मंहु इंदौर निवासी चंद्रकांत पिता ओप्रकाश जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3150 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2019 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा चोरडिया से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, नयापुरा चोरडिया निवासी लक्ष्मीबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200रू. कीमत की 5 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2019 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल मोहल्ला मेमदीे से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, मेमदी निवासी राम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2019 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीवन की फेल कब्रस्तान गेट के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, 127 नई जीवन की फेल इंदौर निवासी रोहित रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2019 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वीआईपीबार के सामनें चौईथराम चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, 56 सौभाग्य बाग रिजनल पार्क इंदौर निवासी रोहित को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 92 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 18 सितंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 18 सितंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 92 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

16 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी एवं 133 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 17 सितंबर 2019 को 08 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी एवं 133 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2019 को 18.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें तेली गली मंहु से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 723 तेली गली मंहु इंदौर निवासी चंद्रकांत पिता ओप्रकाश जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3150 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2019 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा चोरडिया से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, नयापुरा चोरडिया निवासी लक्ष्मीबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200रू. कीमत की 5 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2019 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल मोहल्ला मेमदीे से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, मेमदी निवासी राम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2019 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीवन की फेल कब्रस्तान गेट के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, 127 नई जीवन की फेल इंदौर निवासी रोहित रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2019 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वीआईपीबार के सामनें चौईथराम चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, 56 सौभाग्य बाग रिजनल पार्क इंदौर निवासी रोहित को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।