Thursday, May 3, 2018

आईपीएल मैच की टिकिट ब्लैक मे बेचते हुये दो आरोपी क्राइम ब्रांच इँदौर की गिरफ्त में, आरोपियों से ग्यारह टिकिट बरामद। 2000 रुपये कीमत की टिकिटों को 4000 रुपये प्रति टिकट की दर सें बेचने के लिये घूम रहे थे आरोपी, कार्यवाही में धराये।



 इन्दौर- दिनांक 03 मई 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा किंग्स इलेवन पंजाब टीम द्वारा आई0पी0एल0 मैचों के लिये होल्कर स्टेडियम को अपना होम ग्राउण्ड बनाये जाने पर यहां प्रस्तावित चार मैचों के टिकटों की कालाबाजारी न हों इस पर कड़ी नजर रख, अवैध रुप से ब्लैक मे टिकिट बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री मो.यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राचं के टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
इसी कड़ी में क्राईम ब्राँच इंदौर को सूचना मिली थी कि थाना जूनी इंदौर क्षेत्र में कुछ लोग, दिनांक 04.05.18 को इन्दौर के उषाराजे (होल्कर) स्टेडियमपर किंग्स इलेवन पंजाब एवं मुंबई इंडियन्स टीमों के मध्य होने वाले मैच की टिकिट अवैध रुप से ब्लैक मे महंगे रेट में लाभ कमाने की मंशा से बेच रहे हैं। उपरोक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दबिश देकर थाना जूनी इन्दौर थाना से टिकिट बेचने वाले दो लडको को धरदबोचा जो, दिनांक 04.05.2018 को इन्दौर के उषाराजे (होल्कर) स्टेडियम पर किंग्स इलेवन पंजाब एवं मुंबई इंडियन्स टीमों के मध्य के मैच की टिकिटों को ब्लैक में बेचने के लिये घूम रहे थे। दोनों ने पूछताछ पर अपने नाम 1. आयुष जसेजा पिता राजेश जसेजा उम्र 21 साल नि. 124 स्वामी दयानंद नगर इन्दौर एवं 2. विशेष दोशी पिता राजेश दोशी उम्र 20 साल निवासी 108 बी सुदामा नगर इन्दौर का होना बताये। पुलिस टीम को उनके पास से 2000/- रुपये की कीमत वाली 11 टिकिट मिलीं, जिसे वह दोगुनी कीमत चार हजार रुपये प्रति टिकट की दर से बेचने के लिये घूम रहे थे। दोनों आरोपियों से मैच की टिकिट को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना जूनी इंदौर के सुपुर्द किया गया।
आरोपी आयुष ने बताया कि वह बी0कॉम0 फाइनलईयर की पढ़ाई माहेश्वरी कालेज से कर रहा है तथा उसके पिता केमिस्ट की शॉप चलाते उसने बताया कि उसके दोस्तों से टिकिट खरीद कर, ब्लैक मे बेचने के लिये घूम रहे थे। आयुष ने बताया कि उसके साथी विशेष की जान पहचान होने से टिकट बेचने के लिये उसके साथ आया था। आरोपियों ने बताया कि उनकी आपस में ये डील हुई थी कि ब्लैक से जो रुपये मिलेगें उन्हें वो दो बराबर हिस्सों में बांट लेंगें। आरोपी विद्गोष भी बी0काम0 की पढाई गुजराती कालेज से कर रहा है। शहर मे होने वाले क्रिकेट मैच की टिकिट रुपयों के लालच मे ब्लैक मे बेची जा रही थी जिन्हें सूचना पर से कार्यवाही करते हुये पकड़ा जाकर 11 टिकट बरामद की गई है। आरोपी कहां से टिकिट लेकर आये थे एवं अन्य दलालों की संलिप्तता के संबंध मे भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है।



अपने दोस्त की पत्नी को ही परेशान करने वाला मनचला मित्र, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में महिला को देता था फोटो वायरल करने की धमकी



इन्दौर- दिनांक 03 मई 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार केप्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना तुकोगंज क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि में गृहणी हूं। मेरा पुर्व परिचित पवन लोदवाल निवासी श्याम नगर इंदौर मोबाईल नंबर 9893715483, 9669866630 को में पिछलें 03 साल सें जानती हूं । पवन मेरे पति का दोस्त है। पवन के पास मेरे कुछ फोटो है जिनको लेकर पवन मुझें ब्लेकमेल कर रहा है साथ ही उक्त फोटो मेरे पति को दिखाने की धमकी देता रहता है। मेरे द्वारा बात नही करने पर पवन मेरा पीछा भी करता है।
उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वी केयर फॉर यू की पुलिस टीम द्वारा अनावेदक पवन उर्फ प्रदीप पिता मोहन लोदवाल उम्र 32 साल निवासी पंचम की फेल इंदौर को पकड कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना तुकोगंज के सुपुर्द किया गया। अनावेदक द्वारा पूछताछ में बताया मैं 12 वी पास हूं और वर्तमान में परदे की दुकान पर काम करता हूं।



शादीशुदा महिला को दोस्ती के लिये परेशान करने वाला मनचला, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में



इन्दौर- दिनांक 03 मई 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि मैं शिक्षिका हूं। मेरे मोबाईल नंबर पर दिं 29.04.2018 सें अज्ञात मोबाईल नंबर 9584356501, 8839901206 सें कॉल कर आ रहे है और बात करने पर मुझें बोल रहा है मुझें आपका मोबाईल नंबर दोस्ती करने के लिए मिला है। मेरे द्वारा मना करने पर वह अज्ञात व्यक्ति मुझें दोस्ती करने के लिए बोल रहा है साथ ही बार बार कॉलकर परेशान कर रहा है।
उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वी केयर फॉर यू की पुलिस टीम द्वारा अनावेदक धर्मेन्द्र राजपूत पिता विमल राजपूत उम्र 24 साल निवासी हारदा हाल मुकाम खजराना इंदौर को पकड़कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना अन्नपूर्णा के सुपुर्द किया गया। अनावेदक द्वारा पूछताछ में बताया मैं हरदा जिलें का रहने वाला हूं और इंदौर में पिछलें 10 साल सें रह कर ट्रासपोर्ट में पेमेंट कलेक्शन का काम करता हूं।



आईपीएल मैचों के दौरान यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था




इन्दौर-दिनांक 03 मई 2018-  दिनांक 04 मई 2018 को आईपीएल टी-20 मैच उषाराजे स्टेडियम में खेला जाना प्रस्तावित है, जिसमें देश-विदेश के साथ-साथ स्थानीय दर्शक भी रहेगे । इस दौरान दर्शको के वाहनों हेतु पार्किग व्यवस्था एवं सामान्य नागरिको हेतु यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगीः-
पार्किग स्थल :-
बाल विनय मंदिर स्कूल पार्किग
जीएसआईटीएस कैम्पस पार्किग
विवेकानंद स्कूल पार्किग
पंचम की फेल स्थित मैदान पार्किग
दर्शकों हेतु वाहन पार्किग व्यवस्था :-
भण्डारी मिल, राजकुमार ब्रिज, रेल्वे स्टेशन की ओर से आने वाले दर्शक अपने वाहन बाल विनय मंदिर एवं एस.जी.आई.टी.एस. कॉलेज में पार्क कर सकेगे ।
अटल द्वार, पलासिया, इण्डस्ट्री हाउस, ए.बी. रोड की ओर से जंजीरवाला चौराहे की ओर आने वाले दर्शक अपने वाहन पंचम की फेल स्थित पार्किग में पार्क कर सकेगे ।
सामान्य वाहनों हेतु यातायात व्यवस्था :-
                आम जनता से अपील की जाती है कि वे इण्डस्ट्री हाउस से लेन्टर्न चौराहें की ओर जाने वाले मार्ग का उपयोग न करते हुये अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें ।  इसी प्रकार से लेन्टर्न चौराहे कीओर से जंजीरवाला चौराहा की ओर जाने वाले एम.जी. रोड का उपयोग कर सकते है । जंजीरवाला चौराहे से लेन्टर्न चौराहे का उपयोग केवल पासधारक वाहन ही कर सकते है अन्य वाहन इस मार्ग पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे। उक्त व्यवस्था दिनांक 04 मई 2018 को दोपहर 4:00 बजे से मैच समाप्ति तक प्रभावशील रहेगी । आमजनता से अपील की जाती है कि असुविधा से बचने के लिये अधिक से अधिक लोक परिवहनों का उपयोग करें ।

पार्किग प्लान संलग्न है




क्राईम ब्रांच इन्दौर की कार्यवाही में अवैध हथियार रखने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार। आरोपियों से कुल 04 हथियार एवं 03 जिन्दा कारतूस बरामद। बरामद हथियारों में देशी पिस्टल/कट्‌टे/रिवाल्वर शामिल।



आरोपीगण गुण्डागर्दी अथवा वर्चस्व सथपित करने हेतु, लोगों को डराने घमकाने के लिये रखते थे अवैध हथियार।

 इन्दौर-दिनांक 03 मई 2018- शहर में हो रही अवैध हथियारों की खरीद/फरोखत,परिवहन व उनके विनिर्माण को रोकने के लिये तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोंपियों की धरपकड़ कर उन पर विधिसंगत कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम को इस बिन्दु पर कार्यवाही करनें हेतू योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।
        क्राईम ब्रांच इन्दौर के द्वारा अपने मुखबिर तंत्र के माध्यम से छानबीन की जाने पर यह ज्ञात हुआ कि लालबाग जिला धार के सिकलीगरों के द्वारा अवैध हथियार बनाकर इंदौर के आसपास के क्षेत्रों में बेचे जा रहे हैं। इन सिकलीगरों पर निगाह रखने के लिये क्राईम ब्रांच इंदौर के द्वारा अपने मुखबिरों को सक्रिय किया गया जिसके फलस्वरूप क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि भागीरथपुरा इंदौर का रहने वाला राहुल उर्फ लेंडी पिता प्रकाश माली नाम का आदमी लालबाग जिला धार से सिकलीगर से पिस्टल खरीदकर लाया है। उपरोक्त सुचना पर थाना बाणगंगा एवं क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये भागीरथपुरा से आरोपी राहुल माली को घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे से एक पिस्टल बरामद हुई जिससे पिस्टल के संबंध में लायसेंस तलब किया गया जो आरोपी ने नहीं होना बताया, आरोपी के पास से बरामद की गई पिस्टल अवैध होने से जप्त की जाकर उसको विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया। आरोपी राहुल माली पर थाना बाणगंगा, रावजीबाजार, व राजेन्द्र नगर क्षेत्र में भी पूर्व में आधा दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले पंजीबद्ध किये गये जोकि हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली ,मारपीट, अवैध हथियार रखने जैसे प्रकरणों का आरोपी हैं। आरोपी राहुल माली भागीरथपुरा क्षेत्र में भी गुण्डागर्दी करता है जिसकी लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। आरोपी राहुल माली अपने आसपास के क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिये एवं लोगों को डराने धमकाने के लिये अपने पास अवैध हथियार रखता था। आरोपी राहुल माली ने एक अन्य व्यक्ति को भी पिस्टल बेचना बताया जिस पर से नंदलालपुरा इंदौर में रहने वाले वरूण पिता प्रेमचंद कुल्हार को थाना छत्रीपुरा एवं क्राईम ब्रांच इंदौर की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ा गया। आरोपी वरूण के कब्जे से एक पिस्टल मय कारतूसके बरामद हुई। आरोपी वरूण को राहुल माली ने ही लगभग 3 माह पूर्व यह पिस्टल 12000 रू में बेची थी। आरोपी वरूण नंदलालपुरा में बर्फ का व्यापार करता है तथा आसपास संवेदनशील क्षेत्र होने से अपने पास अवैध हथियार रखता है।
      इसी प्रकार असूचना संकलन के आधार पर क्राईम ब्रांच और पुलिस थाना खजराना की संयुक्त कार्यवाही में एक अन्य आरोपी शाहरूख पिता छोटू खान नि. जल्ला कॉलोनी इंदौर को पकड़ा गया।  जिसके कब्जे से एक देशी पिस्टल एवं एक रिवाल्वर, कारतूस सहित बरामद हुई। आरोपी शाहरूख ने बताया कि वह खजराना व आसपास के क्षेत्र में बिल्डिंगों व घरों में टाईल्स लगाने का काम करता है आरोपी शाहरूख थाना खजराना क्षेत्र का लिस्टेड गुण्डा भी है। आरोपी शाहरूख पर थाना खजराना में हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, अवैध हथियार रखने के कई आपराधिक मामले पंजीबद्ध है। आरोपी पूर्व में जिला बदर किया जा चुका है। जानकारी एकत्रित करने में पुलिस टीम को यह भी ज्ञात हुआ है कि आरोपी खजराना क्षेत्र में अवैध वसूली का काम भी करता था जिसके चलते लोगों को डराने धमकाने के लिये अपने पास अवैध हथियार रखता था।विगत कुछ वर्षो मे हुई आपराधिक वारदातो में यह जानकारी सामने आई थी ज्यादातर अवैध हथियारों की सप्लाई शहर की सीमा से जुडे़ अन्य जिलों से कि सिकलीगरों द्वारा की जाती है। इसी के मद्देनजर क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने आसूचना संकलन के माध्यम से उपरोक्त बदमाशों को पकड़कर उनके कब्जे से 04 अवैध हथियार एवं 03 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं। इस कार्यवाही में थाना खरजाना, थाना छत्रीपुरा, थाना बाणगंगा के द्वारा क्राइम ब्रांच के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियों को पकडे़ जाने में योगदान प्रदान कर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया। अवैध हथियारों की लगातार धरपकड़ से शहर में कुखयात अपराधियों द्वारा हथियार खरीद कर उनका दुरुपयोग करने से होने वाली घटनाओं में कमी की संभावना है।



04 साल से फरार स्थायी वारण्टी, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में।



इन्दौर-दिनांक 03 मई 2018- शहर के थानों मे पंजीबद्ध विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में शहर में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड करने हेतु पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम का गठन किया जाकर, उसे इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिए गए ।
इसी कड़ी में फरार आरोपियों की पतारसी हेतु क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि 04 साल से फरार चल रहा स्थाई वारंटी जिसका एस.टी. क्रमांक 299/10 धारा 399, 402 जा.फौ. है, वह वर्तमान में इंदौर में आया हुआ है। उपरोक्त सुचना पर कार्यवाही करते हुये स्थाई फरारी वारण्टी आरोपी जगदीश उर्फ पंडित पिता शिवलाल बाकोरे उम्र-40 साल निवासी-ग्राम चिचली, थाना-गोपालपुर, जिला-सिहोर हाल मुकाम-शिवदर्शन नगर, इन्दौर को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी जगदीद्गा ने बताया कि वह विगत चार साल से अलग-अलग जगह बदलकर किराये के मकानों मे रहकर फरारी काट रहा था। आरोपी द्वारा पूर्व में जिला न्यायालय, परिसर इन्दौर में जघन्य हत्या को भी अंजाम दिया गया था। आरोपी के विरूद्ध इन्दौर शहर के थाना विजयनगर में भी हत्या का मामला दर्ज होकर इन्दौर शहर के कई थानों पर अनेकों गंभीर अपराध दर्ज है। आरोपी द्वारा फरारी के दौरान क्या-क्या अपराध किए गए है आदि के विषय में विस्तृत पूछतांछ जारी है। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना अन्नपूर्णा के सुपुर्द किया गया है।



हिस्ट्रीशीटर आरोपी अवैध रूप से गांजे का व्यापार करतें हुए, क्राईम ब्रांच इन्दौर की कार्यवाही में धराया । आरोपी के खिलाफ इन्दौर शहर के विभिन्न थानों में है लगभग दो दर्जन अपराध पंजीबद्ध।




इन्दौर-दिनांक 03 मई 2018- शहर में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगानें एवं ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोपियों की पतारसी कर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिए गए ।
                उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच इंदौर की पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिल थी कि थाना परदेशीपुरा क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर अपराधी दीपक पिता रूपसिंह यादव जाति-अहीर उम्र-35 साल निवासी- जीवन की फेल, इन्दौर हाल मुकाम-शिवदर्शन नगर, मूसाखेडी थाना आजादनगर, अवैध रूप सें इंदौर शहर में गांजे का व्यापार कर रहा है। उक्त सूचना पर आरोपी दीपक पिता रूपसिंह यादव को क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना अन्नपूर्णा के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया।
आरोपी ने बताया कि वह मूसाखेडी स्टेण्ड, इन्दौर से ऑटो चलाने का काम करता है।  आरोपी थाना परदेशीपुरा का सूचीबद्ध बदमाश है जिस पर थाना परदेशीपुरा, आजादनगर, और हीरानगर, में लगभग दो दर्जन अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी रिक्शा चलाने की आड़ में अवैध गांजा बेचने का काम कर रहा था, जिसे क्राईम ब्रांच व थाना अन्नपूर्णा पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये एक सफेद रंग की थैली के साथ लोकमान्य नगर रेल्वे स्टेशन के पास से पकडा गया। आरोपी दीपक के पास सफेद रंग की थैली की तलाशी लेने पर उसमें करीब 2 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। आरोपी ने बताया कि वह डबल चौकी-कम्पेल एवं भमौरी से गांजा खरीदकर लाता था तथा इन्दौर में बायपास के ढाबों पर बेचता था। आरोपी द्वारा शहर में अन्य किस-किस जगहों पर गांजा बेचा जाता था इस संबंध में आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जाकर अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना अन्नूर्णा के सुपुर्द किया गया, जिस पर अपराध क्रमांक 157/18 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है ।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 53 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 03 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 मई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 26 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 27 आरोपियों, इस प्रकार कुल 53 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 मई 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिककार्यवाही करते हुए 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 49 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 03 मई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 मई 2018 को 07 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 49 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 मई 2018-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 मई  2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदानगर मेन रोड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, 2/14 नंदानगर इन्दौर निवासी पकंज पिता कैलाश कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 510 रू. नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 मई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जगन्नाथनगर भट्‌टे के सामनें इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जगन्नाथ नगर भट्‌टे के सामनें इन्दौर निवासी नीलेश पिता मोतीसिंह कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2850 रू. नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 मई 2018- पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 02 मई  2018 को 00.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नार्थ तोडा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नार्थ तोडा इन्दौर निवासी मो. हुसैन उर्फ लखन पिता मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17500 रूपयें कीमत की 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।    
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 मई 2018 को 10.50 बजें, मुखबिर से मिली की सूचना पर सुखलिया गांव इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सुखलिया गांव इन्दौर निवासी रंबाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त कीगयी।    
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 मई 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 मई 2018 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भागीरथपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 849 भागीरथपुरा इन्दौर निवासी लक्की उर्फ अक्कु पिता ओमप्रकाश कैथवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।         
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 38 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 03 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 मई  2018 को 02 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 38 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 मई 2018- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 02 मई  2018 को 23.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एल दिग्विजय मल्टी के सामनें अहिरखेडी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 71 एल दिग्विजय मल्टी इन्दौर निवासी हेमंत पिता भोला साल्वी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20000 रूपयें कीमत की 400 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।  
               
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।