इन्दौर 22 जून 2015-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक महिला को अनावश्यक काल कर अश्लील बातें करने वाला मनचले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना भंवरकुआं क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली एक युवती ने वी केयर फोर यू में आज दिनांक 22.06.15 को आवेदन दिया था कि उसके मोबाईल पर कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे अनावश्यक बार-बार काल कर, फोन पर अश्लील बातें तथा गाली गलौच कर परेशान कर रहा है।
उक्त आवेदन पत्र प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम की कार्यवाही के दौरान उक्त अज्ञात व्यक्ति की जानकारी प्राप्त करने पर मनोज पिता मुकेश मुंडे (19) निवासी नयापुरा राऊ इंदौर के रूप में सामने आया। उक्त व्यक्ति को आवेदिका के माध्यम से मिलने बुलाने पर वी केयर फोर यू की टीम ने पकड़ा, जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह आवेदिका को पिछले एक वर्ष से जानता है और उसके मोबाईल पर फोन कर परेशान कर रहा था। उसे मिलने के लिये बुलाता था जिसके मना करने पर एक अज्ञात मोबाईल नम्बर से आवेदिका को अश्लील बातें व गाली गलौच कर परेशान कर रहाथा।
आरोपी मनोज द्वारा अपराध स्वीकार करने पर, उसके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर, प्रकरण पुलिस थाना भंवरकुआं को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा गया हैं। उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस थाना भंवरकुआं क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली एक युवती ने वी केयर फोर यू में आज दिनांक 22.06.15 को आवेदन दिया था कि उसके मोबाईल पर कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे अनावश्यक बार-बार काल कर, फोन पर अश्लील बातें तथा गाली गलौच कर परेशान कर रहा है।
उक्त आवेदन पत्र प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम की कार्यवाही के दौरान उक्त अज्ञात व्यक्ति की जानकारी प्राप्त करने पर मनोज पिता मुकेश मुंडे (19) निवासी नयापुरा राऊ इंदौर के रूप में सामने आया। उक्त व्यक्ति को आवेदिका के माध्यम से मिलने बुलाने पर वी केयर फोर यू की टीम ने पकड़ा, जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह आवेदिका को पिछले एक वर्ष से जानता है और उसके मोबाईल पर फोन कर परेशान कर रहा था। उसे मिलने के लिये बुलाता था जिसके मना करने पर एक अज्ञात मोबाईल नम्बर से आवेदिका को अश्लील बातें व गाली गलौच कर परेशान कर रहाथा।
आरोपी मनोज द्वारा अपराध स्वीकार करने पर, उसके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर, प्रकरण पुलिस थाना भंवरकुआं को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा गया हैं। उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।