इन्दौर-दिनांक 22 जून 2015-पुलिस थाना बड़गौंदा क्षेत्रान्तर्गत कल दिनांक 21 जून 2015 को मुखबिर से सूचना मिलीं थी कि डोंगरगांव के पूर्व सरपंच विजय पिता शंरलाल चौहान के खेत में हर रविवार को पार्टी होती है तथा जुऑ भी खेला जाता है। उक्त सूचना के आधार पर, अति. पुलिस अधीक्षक महूं श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी बड़गौंदा श्री अमोद सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन कर, मौके पर जाकर दबिश दी गई तो पूर्व सरपंच विजय चौहान के आम के खेत से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते मिले निम्न 12 आरोपियों को पकडा गया-
1. विजय पिता शंकरलाल चौहान निवासी डोंगर गांव
2. बबलू पिता लक्ष्मीनारायण निवासी महूं
3. अन्नू उर्फ विजय पिता सूरज सोनकर निवासी धार नाका महूं
4. सतीश पिता रामलाल तिवारी निवासी भागीरथ कालोनी महूं
5. लखन पिता राधेश्याम चौधरी निवासी कैलोद
6. जितेन्द्र पिता श्रीराम लोधा निवासी महूं
7. प्रभुदयाल पिता प्यारेलाल निवासी डाबलाखेड़ी
8. सचिन पिता श्रीराम लोधी निवासी धार नाका महूं
9. अंकित पिता राजूलोधी निवासी नया महूं
10. आनंद पिता दयाल लोधी निवासी धार नाका महूं
11. धीरज पिता ओमप्रकाश निवासी ताल मोहल्ला महूं
12. यशवंत पिता भगवतराम निवासी ताल मोहल्ला महूं
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 30 हजार 160 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में इंचार्ज थाना प्रभारी बड़गौंदा श्री अमोद सिंह राठौर एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
1. विजय पिता शंकरलाल चौहान निवासी डोंगर गांव
2. बबलू पिता लक्ष्मीनारायण निवासी महूं
3. अन्नू उर्फ विजय पिता सूरज सोनकर निवासी धार नाका महूं
4. सतीश पिता रामलाल तिवारी निवासी भागीरथ कालोनी महूं
5. लखन पिता राधेश्याम चौधरी निवासी कैलोद
6. जितेन्द्र पिता श्रीराम लोधा निवासी महूं
7. प्रभुदयाल पिता प्यारेलाल निवासी डाबलाखेड़ी
8. सचिन पिता श्रीराम लोधी निवासी धार नाका महूं
9. अंकित पिता राजूलोधी निवासी नया महूं
10. आनंद पिता दयाल लोधी निवासी धार नाका महूं
11. धीरज पिता ओमप्रकाश निवासी ताल मोहल्ला महूं
12. यशवंत पिता भगवतराम निवासी ताल मोहल्ला महूं
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 30 हजार 160 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में इंचार्ज थाना प्रभारी बड़गौंदा श्री अमोद सिंह राठौर एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment