इन्दौर-दिनांक 23 दिसम्बर 2014- गुरू गोविंदसिंह जी महाराज के प्रकाशlत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 25.12.2014 गुरूवार को प्रातः 9:30 बजे सिख समाज द्वारा जुलूस निकाला जायेगा जो टॉवर चौराहा, गुलजारपुर चौकी, माणिकबाग ब्रिज, पलसीकर चौराहा, हेमू कालानी, मोती तबेला, हरसिद्धी, यशवंत रोड़, राजबाड़ा, किशनपुरा पुल होता हुआ एम.जीरोड़ गुरूद्वारे पर समाप्त होगा। जिसमें धर्मप्रेमी लोगों की अत्यधिक भीड़भाड़ रहेगी। यातायात डायवर्सन व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।
- जुलूस के टॉवर चौराहा पर होने की स्थिति में - भंवरकुआ, अग्रसेन तथा सिंधी कालोनी से आकर खातीवाला टैंक तरफ जाने वाला टै्रफिक प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार गुलजारपुर चौकी से खातीवाला टैंक तरफ आने वाला टै्रफिक प्रतिबंधित रहेगा। जिन वाहन चालकों को टॉवर चौरहा से गुलजारपुर चौकी तरफ जाना हो वह पलसीकर होते हुए गुलजारपुर तरफ जा सकते हैं। इसी प्रकार गुलजारपुर से टॉवर चौराहा, अग्रसेन तरफ जाने वाले वाहन गुलजारपुर से पलसीकर होते हुए टॉवर चौराहा तरफ जा सकतेहै।
- जुलूस के गुलजारपुर चौकी के सामने होने पर - चौइथराम मंडी से पलसीकर तरफ जाने वाला टै्रफिक तथा पलसीकर से चोइथराम मंडी तरफ आने वाला टै्रफिक टॉवर चौराहा एवं ट्रांसपोर्टनगर होकर आ-जा सकता है।
- जुलूस के पलसीकर एवं कलेक्ट्रेट होने पर - बड़े वाहनों का डायवर्सन ट्रांसपोर्टनगर टी से ट्रांसपोर्टनगर होकर एवं महूनाका की ओर के बड़े वाहनों का डायवर्सन नईदुनिया टी से आरटीओ रोड़ से किया जाएगा। टॉवर चौराहे की ओर से आने वाले छोटे वाहनों का डायवर्सन जबरन कालोनी एवं पलसीकर चौराहे से किया जाएगा जबकि महूनाके की तरफ से आने वाले छोटे वाहनों का डायवर्सन आवयद्गतानुसार नईदुनिया दरगाह टी एवं जयरामपुर टी से किया जाएगा।
- जब जुलूस मोती तबेला उतार पर होगा तब यद्गावंत रोड़ एवं हरसिद्धी तरफ जाने वाला टै्रफिक का डायवर्सन कलेक्ट्रेट तिराहा से रहेगा।
- जब जुलूस मच्छी बाजार पहुंचेगा तब यद्गावंत रोड से मच्छी बाजार आने वाला टै्रफिक का डायवर्सन यद्गावंत चौक से रहेगा।
- जब जुलूस का अगला हिस्सा यद्गावंत रोड़ पहुंचेगा तब राजमोहल्ला, मालगंज, नरसिंह बाजार, नंदलालपुरा एवं फू्रट मार्केट से वाहनों का डायवर्सन रहेगा।
- जब जुलूसराजबाड़ा पहुंचेगा तब थाना मल्हारगंज के सामने, गोराकुंड, सुभाष चौक, महेद्गा जोद्गाी टी, मृगनयनी एवं फ्रुट मार्केट से वाहनों का डायवर्सन रहेगा।
- जब जुलूस राजबाड़ा से कृष्णपुरा पुल की ओर बढेग़ा तब मृगनयनी, राजबाड़ा, सुभाष चौक, यद्गावंत चौक से डायवर्सन लगातार रहेगा।
- जुलूस का पिछला हिस्सा कृष्णपुरा पुल पार करने पर मृगनयनी, रिव्हर साईड रोड़ एवं संजय सेतु से वाहनों का डायवर्सन रहेगा।
- जब जुलूस एम.जी.रोड़ पर होगा तब मृगनयनी, जेलरोड़, कोठारी मार्केट से डायवर्सन आवद्गयकतानुसार किया जावेगा।