इन्दौर - दिनांक ११ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १० नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा २४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Thursday, November 11, 2010
१ स्थाई, ५७ गिरफ्तारी व १८२ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक ११ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ५७ गिरफ्तारी व १८२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ५७ गिरफ्तारी व १८२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुए ०६ युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ११ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १० नवम्बर २०१० को १३.४५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर सरकारी स्कूल के पास रोड नं. १० नंदानगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए देवेन्द्र, अजय, गर्वित, सागर, राहुल तथा चिकू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९१० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध शराब बेचते हुए महिला सहित ०५ गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ११ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १० नवम्बर २०१० को १२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार एबी रोड पंचवटी पुलिया के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले स्कीम नं. १४० इंदौर निवासी जावेद पिता मोईन (२३) तथा विकास उर्फ रिंकू पिता मोहनसिंह लोधी (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३ हजार १०० रूपये कीमत की १०६ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक १० नवम्बर २०१० को १८.३० बजे जयहिंद नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले शषी कुमार पिता किषनलाल पाटीदार (३३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १० नवम्बर २०१० को ०९.३० बजे ग्राम जिंदाखेडा रोड सांवेर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम जिंदाखेडा के रहने वाले बाबूसिंह पिता रूपसिंह (४२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८४० रूपये कीमत की २८ क्वाटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक १० नवम्बर २०१० को १७.०० हरिजन कॉलोनी सिमरोल से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही की रहने वाली लीलाबाई पति तेजराम (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक ११ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १० नवम्बर २०१० को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवीय नगर स्थित टेलिफोन एक्सचेंज के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १६७ सुंदरनगर इंदौर निवासी दिलीप पिता सुखलाल बलाई (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक पिस्टल मय तीन कारतूस के बरामद किया गया।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १० नवम्बर २०१० को २०.०० बजे पटेल कॉम्पलेक्स के पीछे बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जीवन ज्योति कॉलोनी बेटमा निवासी दीपक पिता श्रीराम गोस्वामी (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देषी कट्टा मय कारतूस बरामद किया गया। पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १० नवम्बर २०१० को १२.५५ बजे रेल्वे स्टेषन के सामने आमरोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले अमन नगर मूसाखेडी इंदौर निवासी दीपक पिता राधेष्याम चौहान (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १० नवम्बर २०१० को १०.४५ बजे अर्जुन नगर के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राकेष पिता बालाराम भील (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक १० नवम्बर २०१० को १८.१५ बजे सिमरोल कस्बे से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही गोया सिमरोल निवासी मनोहर पिता बालूजी भील (३१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
अवैध हथियार
आमरोड पर शराब पीते हुये २६ युवक गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक ११ नवम्बर २०१०- इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत आमरोड एवं सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीते हुये २६ लोगो के विरूद्व ३६ ख आबकारी अधिनियम के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा सुरेषचंद, मीनू तथा विषाल के विरूद्व, पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा धर्मराज, मनीष, राजेष, रूपेष, सुनील कुमार, रामेष्वर तथा सुनील के विरूद्व, पुलिस थाना विजयनगर द्वारा भारतसिंह पिता दर्षनसिंह के विरूद्व, पुलिस थाना एमआयजी द्वारा सुरेष कुमार, दिनेष कुमार, प्रवीण कुमार, नितीन, दीपक, आकाष, अजयसिंह, महेन्द्रसिंह तथा दीपक कुमार के विरूद्व, पुलिस थाना खजराना द्वारा शेलेन्द्र कुमार, सुरेषचंद, नरेन्द्रसिंह, प्रवीण कुमार, किषोर कुमार तथा संजय सिंह के विरूद्व ३६ ख आबकारी अधिनियम के तहत् कार्यवाही की गई।
Labels:
शराब
Subscribe to:
Posts (Atom)