Thursday, June 25, 2015

गाड़ी की लूट का चंद घंटों में पर्दाफाश, चार आरोपी गाड़ी सहित गिरफ्‌तार

इन्दौर 25 जून 2015-पुलिस थाना जूनी इन्दौर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 25.06.15 को प्रातः 8.10 बजे जूनी इन्दौर ब्रिज के उपर फरियादी ओंकार लाल शर्मा पिता स्व0 श्री नारायण जी शर्मा निवासी 85, वीर सावरकर नगर जिला इन्दौर अपनी स्कूटी एविएटर गाडी नं. एमपी/09/एसजी/5437 से अपने घर से दुकान नंदलाल पुरा चौराहे जा रहे थे, जूनी इन्दौर ब्रिज चढकर उतर रहे थे कि उतार में जैसे ही आये एक अज्ञात बदमाश दुबला पतला सा जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष काली शर्ट पहने गाडी के सामने आया और गाडी को पकडकर उनकी शर्ट की जैब पर झपटटा मारा जो उन्होने जेब पकड ली, तो आरोपी ने हाथ में रखी ईट का टुकड़ा उनके सिर पर मारा तथा उनकी गाडी स्कूटी एविएटर गाडी छीन कर भाग गया।  उपरोक्त घटना की सूचना फरियादी व्दारा दी गई जिस पर से थाना जूनी इन्दौर पर अपराध क्रमांक 342/2015 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण अनुसंधान में लिया गया । 
उक्त गंभीरतम घटना के आरोपियों को तत्काल पकड़ने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती द्वारा निर्देश दिये गये कि प्रातः की घटना होने के कारण आरोपी संभवतः आसपास के क्षेत्र में हो सकते है, अतः पूरें क्षेत्र में सर्चिग की जाये। उक्त निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर के नेतृत्व में पुलिस की टीम बनाकर सर्चिग के लिये रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा फरियादी के बताये हुलिये अनुसार काले शर्ट पहने दुबले लड़के की तलाश करते माणिकबाग कलाली पर बताये गये हुलिये का दुबला पतला लड़का काला शर्ट पहने मिला जिससे बारीकी से पूछताछ करते उक्त लड़के व्दारा अपना नाम अजय पिता गेंदालाल वर्मा (24) निवासी चोईथराम मंडी राजरानी नगर इन्दौर बताया। इसके द्वारा घटना में लूटी गई स्कूटी एविएटर गाड़ी अपने दोस्त अशोक, चंदर एवं कमल जो जूनी इन्दौर ब्रिज के नीचे साईड में उसकी मदद को छिपकर खड़े हुए थे, को गाडी लूटने के बाद सरवटे बस स्टैण्ड पर जाकर अशोक को दी जिसके एवज में अद्गाोक ने 500 रूपये शराब पीने के लिये दिये जो मै शराब पीने के लिये कलाली माणकबाग आ गया। अशोक, चंदर एवं कमल उक्त गाडी स्कूटीएविएटर को लेकर भावेश के पास गये, जो भावेश उसको गगन के पास ले गया जहॉ पर अशोक ने गगन से स्कूटी गिरवी रखने के एवज में 20 हजार रूपये लिये और अशोक ने 20 हजार का एक चेक गगन को दिया।  भावेश एवं गगन दोनो उक्त वाहन स्कूटी एविएटर क्रं0 एमपी/09/एसजी/5437 लेकर कलेक्टेट इन्दौर जाकर उक्त वाहन की खरीदी बिक्री हेतू 100/-रूपये का स्टाम्प गगन व्दारा अपनी आईडी प्रस्तुत कर क्रय किया और उस पर वाहन की लिखापढ़ी कराई गई।
मुखबिर से प्राप्त सूचना जिसमें वाहन स्कूटी एविएटर नं0 एमपी/09/एसजी/5437 लेकर जाने संबंधी सूचना पर भावेश एवं गगन के कब्जे से गगन के घर 96-सी, यंत्र नगर इन्दौर से वाहन स्कूटी एविएटर बरामद किया जाकर वाहन की लिखापढ़ी स्टाम्प पेपर जप्त कर आरोपियों को पकड़ा गया।  इस प्रकार आरोपियों व्दारा घटित गंभीर अपराध जिसमें फरियादी के साथ मारपीट कर गाड़ी छीनकर भाग जाने संबंधी गंभीर घटनाक्रम में पुलिस व्दारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही कर 04 घंटे में प्रकरण के आरोपियों 1. अजय पिता गेंदालाल वर्मा उम्र 24 साल नि0 चोईथमराम मंडी राजरानी नगर, 2.  भावेश  3. गगन   4.  चंदर  5. कमल को गिरफतार कर प्रकरण सदर में लूटा गया मश्रुका स्कूटी एविएटर एमपी/09/एसजी/5437 मय स्टाम्प पेपर सहित बरामद किया गया ।  प्रकरण में अन्य आरोपी अशोक की तलाश जारी है। 
आरोपी गगन के विरूद्ध पूर्व में थाना भंवरकुंआ में 2-लूट, 1-307 एवं 1-मारपीट का प्रकरण पंजीबद्ध है। इसी प्रकार आरोपी भावेश के विरूद्ध थाना किशनगंज, जूनी इन्दौर, रावजीबाजार में 04 चोरी के अपराध पंजीबद्ध है।
प्रकरण में आरोपियों की घेराबंदी कर 04 घंटे में प्रकरण का खुलासा करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूनीइन्दौर श्री पवन सिंघल के नेतृत्व में उनि. योगेश बरैया, प्रआर. संजय चतुर्वेदी, आर. नीरज, आर. राहुल, तथा आर. राजू का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।  
पुलिस अधीक्षक पश्चिम व्दारा उक्त सराहनीय कार्य के लिये उपरोक्त टीम को 5000/-रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

कजलीगढ़ में लूट करने वाला चौथा आरोपी भी गिरफ्‌तार, चारों आरोपियों से की जा रही है विस्तृत पूछताछ

इन्दौर 25 जून 2015-पुलिस थाना सिमरोल क्षे़त्रान्तर्गत दिनांक 14.6.15 को फरियादी विजेद्र पुरी पिता योगेन्द्र पुरी निवासी इदांैर द्वारा अपने पॉच साथियों के साथ थाना सिमरोल पर रिपोर्ट किया कि उनके कजलीगढ़ घुमने जाने पर चार अज्ञात बदमाशों द्वारा कजलीगढ के जंगल मे उन्हे घेरकर मारपीट कर चार मोबाईल, नगदी व सामान छीन लिया था जिस पर पुलिस थाना सिमरोल में अपराध कं्र0 224/15 धारा 394 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया ।
        पुलिस थाना सिमरोल क्षेत्र के कजलीगढ में आरोपीयान संजय भील, कान्हा भील एंव राहुल भील को पुलिस के व्दारा गिरफ्‌तार किया गया एवं उनसे पूछताछ की गई जिसके आधाार पर उनसे लूटी गई राशि एवं
मोबाईल को बरामद किया गया! पुलिस के व्दारा इनसे की गई पूछताछ के आधाार पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल चौथे आरोपी श्रीराम पिता कालूसिंह भील को दिनांक 23.6.15 को गिरफ्तार किया गया एवं इस घटना में इसके हिस्से में आया मोबाईल एवं नगदी राद्गिा बरामद की गई है। इस प्रकरण में गिरफ्‌तार किये गये आरोपी कान्हा भील पर पूर्व मे थाना सिमरोल में अपराध कं्र0 347/14 धारा 294,506,34 भादवि (मारपीट) एंव थाना पलासिया इंदौर में अपराध कं 767/12 धारा 379 भादवि (साधारण चोरी) का पंजीबद्व है। इसी प्रकार राहुल भील पर थाना सिमरोल पर अपराध कं 416/12 धारा 392 (लूट) भादवि का पंजीबद्व है।  इस घटना के आधार पर इन आरोपियों पर पर यह पहला लूट का अपराध पंजीबध्द हुआ है।
      इस लूट के मुखय आरोपी श्रीराम पिता कालू सिंह उर्फ कालूराम भील से पूछताछ की गई है जिसमें उसने इसके पहले संजय भील, कान्हा भील एंव राहुल भील के व्दारा इस तरह की 2-3 घटना की जाना बताया गया है। प्रकरण में आए तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है।
मुखय आरोपी श्रीराम पिता कालू सिंह उर्फ कालूराम भील का घटना के संबंध में पुलिस को दिया गया बयान निम्नानुसार है :- ''मैं ग्राम जगजीवन ग्राम जगंल के किनारे रहता हूं।  मेरे दो भाई है मेरे छोटे भाई का नाम छोटा उर्फ रामप्रसाद उर्फ भुरु है जो आईटीआई सिमरोल मे ड्रायवरी करता है। मेरे माता पिता पासके जंगल में घर में रहते हैं बकरी चराते है और हमारे पास खेती नहीं है हमें किसी दूसरे की खेती मिल जाती है तो करते है। मेरी दो बहिन नर्मदी व धापू है मेरी बडी बहिन नया गॉव मे रतन के साथ ब्याही है व गॉंव मे ही रहती है, और दूसरी बहिन राजगढ जिले मे टावर के पीछे रहती है जिसके पति का नाम संतोष है। आठ दस साल पहले मेरी शादी हुई थी, पहली औरत दुर्गा बाई ग्राम बडिया कीमा मे रहती थी जो मुझे छोड कर चली गई क्यो छोड कर चली गई नही पता। उससे बच्चे नही हुये थे बच्चे न होने से पत्नि की मर्जी से मैने दूसरी शादी किया। मेरी दूसरी औरत घाटाबिल्लोद की रहने वाली है जिसका नाम शायरी है। मेरा बडा लडका 8 साल का है जिसका नाम सालिगराम है तथा छोटी लडकी 5 साल की है जिसका नाम काली बाई है। मेरी औरत व बच्चे सागोर कुटीर मे रह रहे है। घटना के बारे मे बताया कि आज से 8-10 दिन पहले रविवार के दिन शाम 5 बजे की बात है मै घर मे बिजली के तार का काम कर रहा था उसी समय मेरे पास कान्हा भील और राहुल भील और संजय तीनो आये और बोले कि जंगल से चल तेरी जूडी (लकडी) लाना। मैने 8 दिन पहले कान्हा से कहा था कि मुझे लकडीचाहिये तो उसने कहा था कि ठीक है लकडी ला देगे। मेरे साथी संजय पिता दिलीप भील कान्हा उर्फ कानू पिता मदन भील एंव राहुल पिता बालू भील जो मेण्डल गॉंव मे ही रहते है। मै लकडी लाने के लिये उनके साथ चल दिया हम लोग कजलीगढ किले के पास खडे हो गये संजय के पास गोफन था बाकी के पास लठ थे हम लोग लकडी लाने के लिये पहले जंगल मे लकडी काट देते है फिर छिपा देते है और लकडी सूखने के बाद उसे शाम को जाकर बटोर कर ले आते है। कजलीगढ किले के पास जब हम खडे थे तब दो मोटर सायकल पर 06 लडके आये जो अपनी - अपनी मोटर सायकल उपर किले के पास ही खडी करके नीचे खाई मे जहॉ पानी बह रहा था उतर गये जहॉ लडके लडकियां घुमने फिरने के लिये आते है। हम चारों भी नीचे उतर गये और वहॉ जाकर हम चारों ने उन्हें घेर लिया और गोफन से पत्थर मारने लगे एक लडके के ऑख मे लगा। हम चारों ने लठ से उन्हें डराया धमकाया और उनके पास जो मोबाईल फोन तथा उनके पर्स व नगदी पैसे छीन लिये। फिर उनको वहीं रोककर रखा था क्योंकि उपर आने जाने वाले लोग भी थे। एक घण्टे के बाद जब अंधेरा होने लगा तब उन्हें छोड दिया। हम लोगों ने जो मोबाईल लिया था उनमें से सिम निकाल लिया था तथा उनके मॉगने पर वापस कर दिया। उनके साथ कोई भी लडकी नही थी। मैने कजलीगढ मे व नीचे जंगल में किसी भी महिला या लडकी के साथ कोई गलत काम व छेडछाड नहीं किया है मेरे तीनों साथियों ने कोई महिला या लडकी के साथ कोई गलत काम व छेडछाड उस दिन नही किया, और अगर किया हो तो यह जानकारी मुझे नहीं है। मेरे हिस्से मे 250 रुपये और 01 मोबाईल और एक पर्स भी आया था। हम लोगों ने आपस मे पर्स मोबाईल व पैसे बॉंट लिये तीनों ने 01-01 मोबाईल व पर्स ले लिया  व नगदी ले लिये थे। राहुल ने मोबाईल व पर्स एक बैग मे रख लिया था और सभी मेण्डल तरफ भाग गये। हमने उन लडकों को छोड दिया था। हमारे साथी तीनों मेण्डल गॉंव चले गये और मैं वहॉ से भागते हुये राजगढ जहॉ मेरी बहिन रहती ह,ै वहॉ चला गया था। मैंने लूटा गया सामान मोबाईल, पर्स व 100 रुपये पुलिस को दे दिये है। मेरे साथी ने दो तीन साल पहले भी लूट व चोरी की थी।
        आरोपी संजय भील, कान्हा भील एंव राहुल भील से पुलिस के व्दारा पूछताछ की गई जिसमें इस घटना के पूर्व 2-3 घटनाएं की जाना बताया गया है।इस संबंध में इन आरोपियों से और पूछताछ की जाएगी एवं इन घटनाओं के अतिरिक्त किसी तरह की घटना किये जाने के तथ्य प्रकाश में आये जाने पर तदनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
       पुलिस दल के व्दारा इस स्थल एवं आस पास के पर्यटन स्थलों पर लगातार पेटोलिंग की जा रही है। इसके साथ ही क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के मोबाईल नंबर भी सोशल मीडिया के माध्यम से एवं समाचार पत्र के माध्यम से जनता को दिये गये हैं!
      पुलिस के व्दारा विस्तृत रूप से जॉंच की जा रही है एवं कोई नवीन तथ्य सामनें आने पर उसकी छानबीन की जाकर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा चार पेशेवर नकबजन गिरफ्‌तार, नौ तोला सोना व एक किलाग्राम चांदी के जेवरात बरामद

इन्दौर 25 जून 2015-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा पेशेवर नकबजन गिरोह के चार लोगों को गिरफ्‌तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। कल दिनांक 24.06.15 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हीरानगर कलाली के पास से शातिर नकबजन 1. राजेश उर्फ राज काला पिता रामधन सिंह चौहान (37) निवासी मेघदूत नगर इंदौर, 2. राहुल उर्फ अल्टू पिता नरेन्द्र सोलाट (21) निवासी शबरी नगर इंदौर, 3. विक्की उर्फ विवेक पिता सुनील जैन (24) निवासी बड़ी भमौरी इंदौर तथा 4. सन्नी पिता तुलसीराम वर्मा (20) निवासी जूनियर बजरंग नगर इंदौर को पकड़कर पूछताछ करने पर, उनके द्वारा थाना क्षेत्र में पिछले महिनों में की गयी नकबजनी के5 मामलों का खुलासा हुआ।
         आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी सन्नी ओला कैब का ड्रायवर है, जो अपनी ओला कैब से रात में अपने साथियों के साथ आसानी से सूने मकानों की रैकी कर लेते थे, और बाद में मौका पाकर राज काला उर्फ राजेश तथा विक्की उर्फ विवेक घर का ताला तोड़कर उसमे रखे कीमती जेवर व नगदी चुरा लाते थे। बदमाश राहुल उर्फ अल्टू अपनी मंदसौर में रहने वाली किसी गर्लफें्रड के सामने अपना स्टेटस ऊंचा दिखाने के लिये चोरी  कीे गैंग में शामिल हुआ था। आरोपी राज काला जनरल स्टोर चलाता है व जुऑ खेलने की लत के कारण कर्जा हो जाने के कारण चोरी करने लगा। उक्त गिरोह ने गौरी नगर, सुखलिया, वीणा नगर क्षेत्र में पिछले दिनों कई वारदाते की है। पुलिस द्वारा इनके पास से 9 तौला सोना व एक किलोग्राम चांदी के जेवरात अब तक जप्त किये जा चुके है। उक्त आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
       उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में उनि पूरण सिंह सोलंकी, सउनि राठौर, प्रआर. 1784 रमजान, आर. 1749देवेन्द्र तथा आर. 2992 प्रवीण का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। 

                                     बांये से दांये राहुल मराठा, सन्नी वर्मा, राजेश सिंह, विवेक जैन

अंधे कत्ल का पर्दाफाश, चारों आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर 25 जून 2015-पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती ने बताया कि पुलिस थाना किशनगंज क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 01.06.15 को सेंधवा इन्दौर फोरलेन पर अज्ञात व्यक्ति के अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर, चारों आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
         दिनांक 1 जून 2015 को सेंधवा इन्दौर फोरलेन पर स्थित पुल के नीचे सोनवाय भेसलाय मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलीं थी, जिसका निरीक्षण करने पर पाया कि, अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मृतक को धारदार हथियार से गले व पेट पर चोट पहॅूचाकर हत्या की गई है। मृतक की शिनाखतगी को छुपाने के आशय से जलाने का प्रयास किया गया था। उपरोक्त धटना पर थाना किशनगंज पर अप.क्र 275/15 धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
        घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा उक्त अज्ञात व्यक्ति की शिनाखतगी एवं उसकी हत्या करने वालो की पतारसी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। दिनांक 23.6.15 को राजपूत ढावे पर पुलिस द्वारा लगाये गये  पम्पलेट को देखकर मृतक के परिवार के लोग थाने पर उपस्थित हुए, जिनके द्वारा अज्ञात लाश के फोटो एवं कपडे देखकर मृतक की शिनाखतगी अविनाश शर्मा पिता राजेन्द्र शर्मा (21) निवासी शिव कालोनी सेन्धवा हाल अग्रसेन चौराहा इन्दौर के रूप मे की गई।
       मृतक अविनाश शर्मा के बारे मे जानकारी प्राप्त करते पाया गया कि अविनाश अपने दोस्त हिमांशु जैन के साथ ब्लेजिंग फिल्म एकादमी अग्रसेन चौराह स्थित मोरनी साडी सेन्टर के उपर चतुर्थ मंजिल पर चलाता था, जो विगत तीन माह से बन्द थी। हिमांशु जैन से मृतक का पैसे का लेनेदेन का विवाद सामने आने पर उससे पूछताछ करने पर हत्या मे 1. हिमांशु जैन पिता डॉ महेन्द्र जैन (21) निवासी नवलखा, 2. मुकुल पिता दिनेश राठौर (21) निवासी सेंधवा, 3. लोकश पिता कैलाश राठौर (30) निवासी नौगॉव, 4. पंकंज पिता सूरज राठोर (31)  निवासी धार को गिरफतार किया गया एवं धटना मे प्रयुक्त वाहन अल्टो एमपी/09/सीडी/ 5865 एवं आई टवेंटी एमपी/09/सीपी/2400 को जप्त किया गया।
      आरोपियो से पूछताछ मे यह जानकारी आई है कि मृतक अविनाश व हिमांशु जैन आपस मे दोस्त है। अविनाश,  हिमांशु जैन के नाम से ब्लेजिंग फिल्म एकादमी चलाता था। अविनाश ने अपने चाचा अशोक शर्मा सेकरीब साढे छः लाख रूपये व अपने भाई पंकज शर्मा से करीब तीन लाख रूपये लेकर हिमांशु जैन को दिये थे। फिल्म एकादमी का काम बन्द हो जाने के बाद से अविनाश के पास कोर्इ्र काम नही था। हिमांशु प्रेसिडेंट होटल के पास फुलमुन नामक पब चलाने की तैयारी विगत एक माह से कर रहा था। करीब एक माह से अविनाश के परिवार वाले उस पर पैसे लेने का दबाव बना रहे थे, जो हिमांशु से मांगने पर वह बार-बार टाल रहा था। इस पर अविनाश ने पब में आकर, एक बार विवाद भी किया था। हिमांशु जैन ने यह बात अपने दोस्त मुकुल राठौर को बतायी थी, कि अविनाश उसके पब के काम में परेशानी पैदा कर रहा है। घटना दिनांक को हिमांशु, मुकुल, पंकज व लोकेश रात्रि करीब 12 बजे पब में इकट्‌ठा होकर, योजना बनायी व अविनाश को पब के मालिक से मिलाने के नाम पर बाहर बुलाया। मुकुल, पंकज व लोकेश अपनी अल्टो कार एम.पी/09 सीडी/5865 में अविनाश को रात्रि 1:00 बजे राजपूत ढाबे पर ले गये। हिमांशु अपनी कार आई-20 एमपी/09/सीपी/2400 में अलग से राजपूत ढाबे में आया। फिर आरोपियों ने मृतक के साथ आई-20 कार में बैठकर शराब पी व फोरलेन पर करीब 2 घंटे घूमते रहे, करीब 4बजे आरोपियों ने अविनाश पर चाकूओं से वार कर उसकी हत्या कर दी। लाश को पुल के नीचे फैंक दिया एवं पेट्रोल से चेहरे को जला दिया एवं पुलिस को गुमराह करने के लिये मृतक का एक मोबाईल ट्रक में फैंक दिया और दूसरे मोबाईल से मृतक के रूम पार्टनर अंकुश को एसएमएस कर दिया कि वह भोपाल जा रहा है। आरोपी मुकुल स्वयं को मानव अधिकार संगठन का बडवानी का प्रभारी बताता है। हिमांशु स्वयं को इंदौर का एवं मृतक अविनाश को संभाग स्तर का उपाध्यक्ष बताता है। मृतक अविनाश व मुकुल का संगठन में पद को लेकर भी विवाद था, जिसकी जॉच की जा रही है।
      इस अंधे कत्ल का सुलझाने में श्री अरविन्द तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू, श्री अरूण कुमार मिश्रा, एसडीओपी महू, श्री राकेश मोदी थाना प्रभारी किशनगंज, उनि अमृतलाल गौरी, सउनि जितेन्द्र मिश्रा, सउनि चेनसिंह, आर. योगेश रघुवंशी, मुकेश नागर, संजय गायकवाड, आदर्श दीक्षित तथा सुभाष का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
      पुलिस उप महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

 बांये से दांये मुकुल, लोकेश, हिमांशु तथा पंकज

हत्या के आरोपी का सहयोग करने व षड़यन्त्र में शामिल होने के आरोप में पांच गिरफ्तार थाना चंदन नगर व क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही

इन्दौर-दिनांक 25 जून 2015-पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 23.05.2014 को आरोपी त्रिलोक सिंह पिता महेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी राज नगर इंदौर द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर षड़यंत्र पूर्वक युवक नितिन राठौर निवासी लोकनायक नगर इंदौर की चाकूओ से गोद कर सरेआम हत्या कर दी थी। उक्त हत्या करने से पूर्व त्रिलोक सिंह द्वारा अन्य साथियों को इस बाबत तैयार कर लिया गया था कि हत्या करने के उपरान्त वह इनकी मदद लेकर फरारी काटेगा। ज्ञातव्य है कि बदमाश त्रिलोक सिंह के गिरफ्तारी के लिये  पुलिस द्वारा 20 हजार रूपये का नगद पुरस्कार घोषित किया गया था। दिनांक 18-06-2015 को क्राईम ब्रांच इंदौर व पुलिस थाना चंदन नगर की संयुक्त टीम द्वारा इसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
       पुलिस उप महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा ऐसे फरार आरोपियों को आश्रय देने व सहयोग करने वाले व्यक्तियों के विरूध्द भी कार्यवाही हेतुसभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में आरोपी त्रिलोक सिंह की मदद करने वालो के संबध में जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस द्वारा गिरफ्तारशुदा फरार इनामी आरोपी त्रिलोक सिंह से की गई पूछताछ के दौरान उसने बताया कि हत्या के पूर्व से ही निर्धारित योजना के मुताबिक राहुल पिता मदनलाल बिजवा निवासी राजाबाग कालोनी थाना बाणगंगा इंदौर द्वारा इसे अपनी मोटर सायकल एमपी/09/एनटी/9883 घटना के उपरांत भागने हेतु उपलब्ध कराई गई। इसके उपरांत विजय केवट पिता जगन्नाथ (26) निवासी अंजनी नगर थाना बाणगंगा इंदौर द्वारा फरारी काटने हेतु अपना मकान उपलब्ध कराया गया। जिसमें त्रिलोक 8 दिन तक छुपा रहा। इस दौरान प्रमोद पिता जगदीश जायसवाल (29) निवासी माली मोहल्ला थाना छत्रीपुरा द्वारा इसे खाना पहूचाया गया तथा बाद में त्रिलोक को स्वयं के मकान में 2 माह तक छुपा कर रखा। इसके उपरांत आलू उर्फ आलोक पिता लक्ष्मीनारायण चौहान (29) निवासी माली मोहल्ला थाना छत्रीपुरा द्वारा इसे स्वयं के मकान में 2 माह तक छुपा कर रखा जाकर खाना उपलब्ध कराया गया। अजय पिता मोतीलाल वर्मा(21) निवासी नगीन नगर इंदौर द्वारा अपने मूल गांव ग्राम बेड़िया जिला खरगोन में ले जाकर त्रिलोक को रखा गया व 1500 रूपये प्रति माह आर्थिक सहायता भी की गई ।
       उपरोक्त पांचो आरोपियों को, फरार आरोपी त्रिलोक सिंह की षड़यंत्र पूर्वक मदद करने के कारण क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना चंदन नगर द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए, गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही राहुल की मोटर साईकिल भी जप्त कर ली गई है।

बांये से दांये प्रमोद, अजय, आलोक, विजय तथा राहुल


बिना प्रिसक्रिप्सन के प्रतिबंधित नाइट्रावेट टेबलेट बेचने वाला मेडीकल स्टोर मालिक पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर-दिनांक 25 जून 2015- पिछले दिनों थाना लसुडिया थाना क्षेत्रान्तर्गत में हुई चाकूबाजी व लूट की घटना केआरोपियों से पूछताछ करने पर यह तथ्य लसूड़िया पुलिस के सामने आया कि इन वारदातों में नाइट्रावेट टेबलेट्‌स की भूमिका होती है। आरोपियों द्वारा इन नद्गो की टेबलेट्‌स का सेवन करके चाकूबाजी व लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
          इस पर इन आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इंदौर शहर के कई मेडिकल स्टोर के मालिकों द्वारा प्रतिबंधित नाइट्रा ड्रग्स जो नद्गों की दवा है, बिना डाक्टर की सलाह व प्रिसक्रिप्सन के बेची जा रही है। इसी तारतम्य में कल दिनांक 24.06.15 को पापा जनरल स्टोर्स बापूगांधी नगर के पास अनिल पिता कैशवराम अग्रवाल निवासी परदेशीपुरा को बिना डॉक्टर के लिखित प्रिसक्रिप्सन के नाइट्रावेट टेबलेट्‌स बैचते हुये रंगे हाथ पकडा गया। इसके कब्जे से प्रतिबंधित कोरेक्स सीरप की 18 बोटल एवं अन्य नाइट्रावेट टेबलेट्‌स जो प्रतिबंधित हैं, जप्त की गयी। आरोपी से इन नशे की टेबलेट्‌स के संबंध में कागजात आदि के बारे में पूछा गया तो उसके द्वारा किसी प्रकार के लिखित में पर्चा या कागजात नही होना बताया। आरोपी का मालवा मिल चौराहा पर मेडिकल स्टोर है। जिससे आरोपी को गिरफ्‌तार किया गया। आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जारही है, जिससे अन्य प्रकरणों के खुलासा होने की प्रबल संभावना है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 164 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 25 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 83 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                             02 आदतन व 30 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 25 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आतदन व 30 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                       13 गैर जमानती वारन्टी, 32 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 25जून 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 जून 2015 को 13 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                      सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 25 जून 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 जून 2015 को 11.30 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, कुम्हारखाडी प्रजापति धर्मशाला के पीछे इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही का रहने वाला मुन्ना पिता सोहबदीन कश्यप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा तथा सट्‌टा बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                      अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जून 2015-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 24 जून 2015 को 1.00 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गायत्री मंदिर के सामने आमरोड रिवन्द्र नगर इंदौर सेअवैध शराब बेचते मिलें, 138 संदिर नगर इंदौर निवासी शैलेन्द्र पिता भानू प्रकाद्गा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2500 रूपये कीमत की 05 बाटल अंग्रेजी अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                   अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जून 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 जून 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 292 कुम्हारखाडी बाणगंगा इंदौर निवासी लखन पिता धन्नालाल पटेल तथा पीरजातपुरा थाना सिरोज जिला विदिद्गाा हाल इस्माईल की गैरिज 15 बटालियन रोड इंदौर निवासी जगदीद्गा पिता रमेश साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू जप्त किये गये।
       पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 24 जून 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, पलासिया थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 480 विनोवा नर इंदौर निवासी राहुल उर्फ छपरी पिता बाबूलाल कैथवास तथा 480 विनोवानगर इंदौर निवासी अमन पितासुरेद्गा कोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे जप्त किये गये।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 25 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कुल 81 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                05 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 25 जून 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आतदन व 15 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                   08 गैर जमानती, 52 गिरफ्तारी तथा81 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 25 जून 2015-इन्दौर पुलिस पद्गिचम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 जून 2015 को 08 गैर जमानती, 52 गिरफ्तारी तथा 81 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                       सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 25 जून 2015-पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 24 जून 2015 को 19.30 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, आरोपी के मकान के पास गरीब नबाज कॉलोनी सदरबाजार इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले आबिद पिता मोह. इब्राहिम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा तथा सट्‌टा बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।