इन्दौर -दिनांक १८ सितम्बर २०११- श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इन्दौर श्री मनोज कुमार राय को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग अवैध हथियार के धंधे में लिप्त होकर शहर में हथियारों की ब्रिकी कर रहे है। सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय ने उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में निरीक्षक जयंतसिंह राठौर व उनकी टीम को इस सूचना की तस्दीक हेतु लगाया। टीम के सदस्य प्रआर. संजय भदौरिया ,रजाक खान ,दीपक पंवार ,महेश यादव ,आर. बशीर खान ,चंदरसिंह ,रणवीर ,जितेन्द्रसेन ,इफ्तखार खान ,सैनिक रवि शक्तावत ने सदर बाजार थाना क्षैत्र व एम.जी. रोड थाना क्षैत्र में दबिश देकर आरोपियान शब्बू उर्फ इमरान पिता उस्मान नि. भिश्ती मोहल्ला ,आरिफ पिता निसार एहमद नि. सदर बाजार भिश्ती मोहल्ला ,जफर खान पिता सलीम खान नि. अशरफ नगर खजराना व कमाल खान पिता हमीद खान नि. हबीब कालोनी खजराना, समीर पिता रफीक अंसारी २४ साल नि० आजाद नगर काली पुलिया कालका मंदिर के पास इन्दौर को पकड़कर उनके कब्जे से दो ३१५ बोर के कट्टे व तीन देशी पिस्टल जप्त कर अग्रिम कार्यवाही थाना सदरबाजार एवं एम.जी. रोड के जिम्मे किया है। उल्लेखनीय है कि जफर एवं शिब्बू उर्फ इमरान प्रापर्टी ब्रोकर का काम करते है ,इनके ओर साथियों की तलाश की जा रही है।
Sunday, September 18, 2011
०३ आदतन, १४ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १८ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
समाचार
०१ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक १८ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १७ सितम्बर २०११ को ०१ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०५ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १८ सितम्बर २०११- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०११ को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टेंषन चौराहा सांवेर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले पछाड भैरू मंदिर के पास सांवेर निवासी इसरफ पिता नसरत (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २८५ रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०११ को १३.४५ बजे कैलोद कांकड रेल्वे क्रासिंग के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले कैलोद कांकड निवासी मौसम पिता अंतरसिंह (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८६५ रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०११ को १५.०० बजे चौरसिया धर्मषाला के सामने महू से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १०९ बरली हाउस जीपीओ निवासी निवासी संजय पिता पूरनलाल तथा गोकुलगंज महू निवासी कमलेष पिता ओमप्रकाष को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल ६०० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०११ को १३.३० बजे कम्पले बस स्टेण्ड चौराहा के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले कंपेल निवासी बाबूलाल पिता सावंतराम खाती (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०११ को १३.४५ बजे कैलोद कांकड रेल्वे क्रासिंग के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले कैलोद कांकड निवासी मौसम पिता अंतरसिंह (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८६५ रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०११ को १५.०० बजे चौरसिया धर्मषाला के सामने महू से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १०९ बरली हाउस जीपीओ निवासी निवासी संजय पिता पूरनलाल तथा गोकुलगंज महू निवासी कमलेष पिता ओमप्रकाष को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल ६०० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०११ को १३.३० बजे कम्पले बस स्टेण्ड चौराहा के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले कंपेल निवासी बाबूलाल पिता सावंतराम खाती (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
सट्टा
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये ०३ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १८ सितम्बर २०११- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०११ को १९.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निरंजनपुर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले फूलचंद पिता दुलजी तथा सीमा पति बहादुर चौहान (३२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल ५०० रूपये कीमत की ७ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०११ को १७.४५ बजे आरोपी के घर के सामने चितावली से अवैध शराब बेचते हुये मिले सावन पिता घनष्याम (२४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की २ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०११ को १७.४५ बजे आरोपी के घर के सामने चितावली से अवैध शराब बेचते हुये मिले सावन पिता घनष्याम (२४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की २ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १८ सितम्बर २०११- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १७सितम्बर २०११ को १०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेषन के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जूना रिसाला इंदौर निवासी रवि पिता धन्नालाल नागर (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १७सितम्बर २०११ को २३.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर षिवाजी नगर के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ७३३ भागीरथपुरा इंदौर निवासी अंकित पिता किस्मत कुमायु (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ गुप्ती बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १७सितम्बर २०११ को २३.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर षिवाजी नगर के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ७३३ भागीरथपुरा इंदौर निवासी अंकित पिता किस्मत कुमायु (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ गुप्ती बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)