इन्दौर -दिनांक १८ सितम्बर २०११- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०११ को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टेंषन चौराहा सांवेर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले पछाड भैरू मंदिर के पास सांवेर निवासी इसरफ पिता नसरत (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २८५ रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०११ को १३.४५ बजे कैलोद कांकड रेल्वे क्रासिंग के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले कैलोद कांकड निवासी मौसम पिता अंतरसिंह (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८६५ रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०११ को १५.०० बजे चौरसिया धर्मषाला के सामने महू से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १०९ बरली हाउस जीपीओ निवासी निवासी संजय पिता पूरनलाल तथा गोकुलगंज महू निवासी कमलेष पिता ओमप्रकाष को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल ६०० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०११ को १३.३० बजे कम्पले बस स्टेण्ड चौराहा के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले कंपेल निवासी बाबूलाल पिता सावंतराम खाती (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०११ को १३.४५ बजे कैलोद कांकड रेल्वे क्रासिंग के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले कैलोद कांकड निवासी मौसम पिता अंतरसिंह (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८६५ रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०११ को १५.०० बजे चौरसिया धर्मषाला के सामने महू से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १०९ बरली हाउस जीपीओ निवासी निवासी संजय पिता पूरनलाल तथा गोकुलगंज महू निवासी कमलेष पिता ओमप्रकाष को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल ६०० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०११ को १३.३० बजे कम्पले बस स्टेण्ड चौराहा के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले कंपेल निवासी बाबूलाल पिता सावंतराम खाती (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment