इन्दौर -दिनांक १८ सितम्बर २०११- श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इन्दौर श्री मनोज कुमार राय को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग अवैध हथियार के धंधे में लिप्त होकर शहर में हथियारों की ब्रिकी कर रहे है। सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय ने उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में निरीक्षक जयंतसिंह राठौर व उनकी टीम को इस सूचना की तस्दीक हेतु लगाया। टीम के सदस्य प्रआर. संजय भदौरिया ,रजाक खान ,दीपक पंवार ,महेश यादव ,आर. बशीर खान ,चंदरसिंह ,रणवीर ,जितेन्द्रसेन ,इफ्तखार खान ,सैनिक रवि शक्तावत ने सदर बाजार थाना क्षैत्र व एम.जी. रोड थाना क्षैत्र में दबिश देकर आरोपियान शब्बू उर्फ इमरान पिता उस्मान नि. भिश्ती मोहल्ला ,आरिफ पिता निसार एहमद नि. सदर बाजार भिश्ती मोहल्ला ,जफर खान पिता सलीम खान नि. अशरफ नगर खजराना व कमाल खान पिता हमीद खान नि. हबीब कालोनी खजराना, समीर पिता रफीक अंसारी २४ साल नि० आजाद नगर काली पुलिया कालका मंदिर के पास इन्दौर को पकड़कर उनके कब्जे से दो ३१५ बोर के कट्टे व तीन देशी पिस्टल जप्त कर अग्रिम कार्यवाही थाना सदरबाजार एवं एम.जी. रोड के जिम्मे किया है। उल्लेखनीय है कि जफर एवं शिब्बू उर्फ इमरान प्रापर्टी ब्रोकर का काम करते है ,इनके ओर साथियों की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment