Tuesday, July 14, 2015

नकबजनी एवं चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्‌तार, साड़ियां, ज्वेलरी, 10 मोबाईल व 2 मोटर सायकल सहित 6 लाख 20 हजार रू का माल बरामद


इन्दौर 14 जुलाई 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना खजराना की टीम द्वारा नकबजनी व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर आरोपियों- 1. उमेश उर्फ उमेंद्र पिता नंदराम डेबल (भिलाला) (19) निवासी ग्राम मातानदी थाना खकनार जिला बुरहानपुर हाल डॉ. का मकान भाग्यलक्ष्मी नगर एम.आर.10 ब्रिज के नीचे थाना हीरानगर, 2. अनिल उर्फ गोटिया पिता रूघनाथ डेबल (भिलाला) निवासी ग्राम शेखपुरा थाना खकनार जिला बुरहानपुर हाल डॉ. का मकान भाग्यलक्ष्मी नगर एम.आर.10 ब्रिज के नीचे थाना हीरानगर तथा 3. वसीम उर्फ पल्सर पिता अब्दुल मलिक निवासी सिल्वर कालोनी खजराना इंदौर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम को इनके कब्जे से थाना लसूडिया के अप.क्र. 245/15 धारा 457,380 भादवि मे नई सडक स्कीम न.78 इंदौर के गोविंद साडी सेंटर का करीब 70 हजार रू का मश्रुका एवं थाना विजयनगर केअप.क्र. 713/15 धारा 457,380 भादवि मे अग्रवाल साडी एवं ज्वेलरी कलेक्शन एमआर-9 इंदौर का साडी व अन्य कपडे करीब 2 लाख रू का मश्रुका तथा थाना भिकनगाँव जिला खरगोन के अप.क्र.261/15 धारा 457,380 भादवि मे जायसवाल मार्केट की रेडीमेट की दुकान के 1 लाख रू के कपडे जब्त किये गये। इसके अतिरिक्त उक्त आरोपीगणो से थाना खजराना अप.555/15 धारा 457,380 के भादवि मे 10 मोबाईल कीमती करीब 1 लाख रू, साईंकृपा कालोनी मे किराना दुकान के ताले तोडकर हुई चोरी का करीब 50 हजार रू का मश्रुका तथा खजराना थाना क्षेत्र से चोरी गई 2 मोटर सायकल कीमती 1 लाख रू भी जब्त की गई है। आरोपीगणों द्वारा इनके अन्य एक साथी प्रकाश के बारें में बताया है, जो फरार है, जिसकी तलाश जारी है। आरोपीगणो से अन्य प्रकरणों कें संबंध में पूछताछ जारी है। इस प्रकार उक्त तीनों आरोपीगणो से कुल 6 लाख 20 हजार रू. के साड़ी,  रेडीमेट कपड़े,  ज्वेलरी तथा दो मोटर सायकलें जब्त की गई है। 
उक्त शातिर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री सी.बी.सिंह के नेतृत्व में उनि एस.के. त्रिपाठी, सउनि नंदकिशोर दुबे, प्र.आर.नरेंद्र, आर. जितेन्द्र, आर.प्रवीण, आर. शेलेन्द्र तथा आर. अमित का महत्वपूर्ण एंव सराहनीय योगदान रहा।
 











युवती को रास्ता रोककर एवं फोन पर अश्लील मैसेज कर परेशान करने वाला आरोपी, वी केयर फोर यू की गिरफ्‌त में



इन्दौर 14 जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस के अन्तर्गत वी केयर फोर यू शाखा ने एक युवती को उसका रास्ता रोक कर तथा फोन पर अश्लील मैसेज व गाली गलौच कर परेशान करने वाले  युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत रहनने वाली युवती ने आज दिनांक 14.07.15 को वी केयर फोर यू में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत किया, कि रवि खरगोले नामक व्यक्ति उसे गाली देना, रास्ते में रोकना, ऑफिस व घर के आस-पास घूमना व दिन भर कॉल व अश्लील मैसेज कर परेशान कर रहा है। आवेदिका द्वारा पूर्व में भी रवि की शिकायत पुलिस थाना जूनी इन्दौर में की गई थी, जिस पर रवि द्वारा मांफी मांगने पर, आवेदिका द्वारा उसे माफ कर दिया था, परंतु कुछ दिनों से रवि पुनः आवेदिका को परेशान करने लगा। जिस पर आवेदिका द्वारा वी केयर फोर यू में शिकायत की गई।
                आवेदिका के आवेदन पत्र पर वी केयर फार यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी रवि पिता रमेश खरगोले निवासी 83 मरीमाता का बगीचा, जूनी इन्दौर को दबिश देकर पकड़ा गया। जांच पर से आरोपी रवि के विरूद्ध अपराध थाने में जीरो पर अपरध पंजीबद्ध कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु प्रकरण पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली को भेजा गया है।

सीमेंट व्यवसायी के साथ लूट करने वाले, दोनों आरोपी गिरफ्‌तार, लूटा गया मोबाईल, सोने की चैन व नगदी रुपयें बरामद

इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई 2015-पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 10.07.2015 को दोपहर 02.45 बजे स्कीम न 114 नई सडक के देवपुरा सीमेन्ट की दुकान पर श्री बलवन्त सिह को दुकान के अन्दर बंधक बनाकर, नौकर विनय गुर्जर ने उसके एक अन्य साथी के साथ मिलकर फरीयादी बलवन्त को चाकु दिखाकर मोबाईल, सोने की चैन व पर्स एवं गल्ले मे रखे नगदी रुपये लूट कर ले गये थे तथा फरीयादी को हाथ पैर बांधकर बंद कर दिया था।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिह व पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा तत्काल आरोपियों की पतारसी कर गिरफ्‌तार करने के निर्देश दिये गये थे। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व व नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर द्वारा थाना प्रभारी लसूड़िया के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया। पुलिस द्वारा नौकर की तलाश हेतु टीम को बडनगर, उज्जैन भेजा गया, जिसमे पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। फरीयादी श्री बलवन्त सिह का नौकर विजय गुर्जर व उसका साथी रवि गुर्जर जो हंसट्रेवल्स मे ड्रायवर है तथा विजय गुर्जर जो की स्वयं भी ड्रायवर है, को पुलिस द्वारा पकड़ा गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से पुछताछ करने पर इनसे लुटा गया माल दो तोले की सोने की चैन, एक मोबाईल व नगदी रुपये बरामद किये गये है॥ दोनों आरोपीयो से अन्य घटनाओ के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूड़िया श्री पी.एस. राणावत के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जी.एस. जादौन, आरक्षक अंकुश तथा आरक्षक जयदीप का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
                         रवि गुर्जर तथा विजय गुर्जर