इन्दौर 14 जुलाई 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना खजराना की टीम द्वारा नकबजनी व चोरी की वारदातों
को अंजाम देने वाले शातिर आरोपियों- 1. उमेश उर्फ उमेंद्र पिता नंदराम डेबल (भिलाला) (19) निवासी ग्राम मातानदी थाना खकनार जिला बुरहानपुर हाल डॉ. का
मकान भाग्यलक्ष्मी नगर एम.आर.10 ब्रिज के नीचे
थाना हीरानगर, 2. अनिल उर्फ गोटिया
पिता रूघनाथ डेबल (भिलाला) निवासी ग्राम शेखपुरा थाना खकनार जिला बुरहानपुर हाल
डॉ. का मकान भाग्यलक्ष्मी नगर एम.आर.10 ब्रिज के नीचे थाना हीरानगर तथा 3. वसीम उर्फ पल्सर पिता अब्दुल मलिक निवासी सिल्वर कालोनी खजराना इंदौर को
गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम को इनके कब्जे से थाना लसूडिया के अप.क्र. 245/15 धारा 457,380 भादवि मे नई सडक स्कीम न.78 इंदौर के गोविंद साडी सेंटर का करीब 70 हजार रू का मश्रुका एवं थाना विजयनगर
केअप.क्र. 713/15 धारा 457,380 भादवि मे अग्रवाल साडी एवं ज्वेलरी कलेक्शन
एमआर-9 इंदौर का साडी व अन्य
कपडे करीब 2 लाख रू का मश्रुका तथा
थाना भिकनगाँव जिला खरगोन के अप.क्र.261/15 धारा 457,380 भादवि मे
जायसवाल मार्केट की रेडीमेट की दुकान के 1 लाख रू के कपडे जब्त किये गये। इसके अतिरिक्त उक्त आरोपीगणो से थाना खजराना
अप.555/15 धारा 457,380 के भादवि मे 10 मोबाईल कीमती करीब 1 लाख रू, साईंकृपा कालोनी
मे किराना दुकान के ताले तोडकर हुई चोरी का करीब 50 हजार रू का मश्रुका तथा खजराना थाना क्षेत्र से चोरी गई 2 मोटर सायकल कीमती 1 लाख रू भी जब्त की गई है। आरोपीगणों द्वारा इनके अन्य एक
साथी प्रकाश के बारें में बताया है, जो फरार है, जिसकी तलाश जारी
है। आरोपीगणो से अन्य प्रकरणों कें संबंध में पूछताछ जारी है। इस प्रकार उक्त
तीनों आरोपीगणो से कुल 6 लाख 20 हजार रू. के साड़ी, रेडीमेट कपड़े, ज्वेलरी तथा दो
मोटर सायकलें जब्त की गई है।
उक्त शातिर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री सी.बी.सिंह के नेतृत्व में उनि एस.के.
त्रिपाठी, सउनि नंदकिशोर दुबे,
प्र.आर.नरेंद्र, आर. जितेन्द्र, आर.प्रवीण, आर. शेलेन्द्र
तथा आर. अमित का महत्वपूर्ण एंव सराहनीय योगदान रहा।